- चिल्ला थाना पुलिस की मिली कामयाबी पर एसपी ने दी शाबाशी
चिल्ला/बांदा। थाना क्षेत्र चिल्ला के अन्तर्गत बीती रात को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर सत्य प्रकाश शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाए जाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बांदा के आदेश के क्रम में समस्त थानों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में थाना चिल्ला पुलिस द्वारा अवैध निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। चिल्ला थाना पुलिस ने देर रात में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि घनश्याम पुत्र भोला निवासी पपरेन्दा हजारी तालाब के पीछे घर में अवैध शस्र का निर्माण किया जा रहा है। तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापेमारी की मौके से पांच अभियुक्तों को पांच आदत तमंचा 315 बोर, 3 अदत तमंचा 12 बोर, जिंदा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध तमंचा निर्माण सामग्री के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.