Banda News : संक्षिप्त ख़बरों को पढ़े मात्र दो मिनट में


ई-रिक्शा की टक्कर से स्कूटी सवार छात्रा की दर्दनाक मौत

  •  स्टेशन रोड पर ओवरब्रिज की समीप हुई घटना

बाँदा। रविवार की देर शाम शहर कोतवाली क्षेत्रे के स्टेशन रोड ओवर ब्रिज अतिथि होटल के सामने से तेज रफ्तार स्कूटी से ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में स्कूटी में सवार एक युवती गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का घटना के बाद से ही रो-रोकर बुरा हाल है। उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बाकरगंज मुहल्ला निवासी अनामिका (17) पुत्री गरीब चंद अपने ममेरे भाई नीलू पुत्र बाबू राजपूत निवासी गल्ला मंडी व नीरज पुत्र गजराज निवासी गल्ला मंडी के साथ स्कूटी में बैठकर जा रही थी। तभी ओवरब्रिज में होटल अतिथि के ठीक सामने एक अज्ञात ई रिक्शा से स्कूटी टकरा गई। जिससे स्कूटी में सवार अनामिका गिर गई और उसके सिर पर गंभीर चोट आई। घटना के तुरंत बाद ममेरे भाई नीलू अपने साथी के साथ अनामिका को अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतका की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

ससुराल में फांसी पर लटकता मिला महिला का शव

  • मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बांदा। सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के कैलाशपुरी मुहल्ले में ससुराली जनों ने विवाहिता को प्रताड़ित करते हुए सोमवार को मारपीट कर हत्या कर दी और इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देते हुए शव को फांसी पर लटका दिया। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कैलाशपुरी की है। इसी मोहल्ले में रहने वाले मनोज के साथ 6 माह पूर्व दीप्ति (35) की शादी हुई थी। मृतका के पिता दरबारी लाल निवासी ग्राम पिपरी खेरिया ने बताया कि बेटी की शादी पिछले वर्ष जुलाई माह में की थी। शादी के बाद दमाद और उसकी बहन द्वारा बेटी को प्रताड़ित किया जाता था। 

इसी तरह मृतका के भाई दीपक ने बताया कि आज सवेरे ससुराल वालों ने फोन किया कि तुम्हारी बहन को वाशिंग मशीन से करंट लग गया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो शव पलंग पर पड़ा हुआ था और हमें यहां आकर बताया गया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। भाई ने बताया कि बहन को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी वर्ष जब करवा चौथ के 1 दिन पहले कारवा लेकर गया था तो तब अगले दिन बहन ने फोन किया था कि उसे दमाद द्वारा मारा पीटा गया है। अभी घटना के 2 दिन पहले दोनों भाई बहन मैहर गए थे और किचन में ताला लगा दिया था जिससे बहन भूखी प्यासी रही। मैहर से आने के बाद पति ने बेल्ट से पिटाई की थी। 

भाई ने यह भी बताया कि हत्या में बहनोई के अलावा उसकी बहन का भी हाथ है। इसी तरह मृतक मृतका के चाचा संतोष कुमार ने बताया कि शादी के तुरंत बाद मारपीट की घटनाओं की जानकारी मिलने पर पंचायत हुई थी और उसके बाद समझौता हो गया था लेकिन इसके बाद भी ससुराली जन बेटी का लगातार उत्पीड़न करते रहे। अंततः अब हत्या कर दी। इस संबंध में मृतका के पति से भी बात करने की कोशिश की गई लेकिन आरोपी ने फोन रिसीव नहीं किया। वही कोतवाली पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

पेड़ की जड़ काटते समय किशोर के पैर में लगा फावड़ा गंभीर रूप से घायल

बबेरू/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पतवन गांव में एक 12 वर्षीय किशोर फावड़ा से पेड़ की जड़ खोद रहा था, उसी समय फावड़ा किशोर के पैर में लग गई, जिससे घायल हो गया। घायल अवस्था पर परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पतवन गांव के रहने वाले योगेश कुमार पुत्र अरविंद उम्र 12 वर्ष यह अपने दरवाजे के सामने लगे पेड़ की जड़ खोद रहे थे। तभी फावड़ा योगेश के पैर में लग गया। जिससे योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टरों द्वारा उपचार करने के बाद पैर में फैक्चर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।

भगवान श्रीकृष्ण सभी धर्मों में सर्वोपरिः देवराज यादव

  • बबेरू क्षेत्र के ग्राम अनवान में चल रही श्रीकृष्ण लीला

बबेरू/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र के अनवान ग्राम का है जहां श्री कृष्ण लीला का भब्य आयोजन ग्राम प्रधान वीरबहादुर पटेल, सुरेन्द्र मौर्य व ग्रामवासियों के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया आज की रात्रि के मंच में उपस्थित मुख्य अतिथि अखिल भारतीय यादव महासभा के मंडल उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव व विशिष्ट अतिथि देवराज यादव, नगर उपाध्यक्ष दिनेश यादव आदि रहे। इस मौके पर मंच को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष देवराज यादव ने आयोजक टीम व भारी संख्या में उमड़े जनसैलाब को आभार व्यक्त किया। सभी को नूतन वर्ष की बधाई दी व यदुकुल शिरोमणी भगवान् श्रीकृष्ण को विश्व गुरु बताते हुए सभी धर्मों में सर्वोपरि बताया व सभी को श्रीमद्भागवत कथा पान से सराबोर होने पर ही भवसागर से पार होने का रास्ता बताया।

वहीं धर्म की आड़ में होने वाले शोषण से बचने का मंत्र दिया व आगामी 4 तारीख को होने वाले विशाल भण्डारे में सभी भक्तों को पुनः उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया।इस मौके पर कुशल संचालन रंजीत राए ने किया व दीपक पटेल, मनीष साहू, मुखिया प्रजापति, कोटेदार अनवान सहित हजारों भक्त मौजूद रहे।

शराब की दुकानों में पुलिस व आबकारी विभाग ने की छापेमारी

बबेरू/बांदा। देशी विदेशी व बीयर की दुकानों की राजस्व पुलिस एवं एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग की गई। कस्बे में बिक रही देशी-विदेशी एवं बीयर के दुकानों की सघन चेकिंग उप जिला अधिकारी बबेरू दिनेश कुमार सिंह, कोतवाली के एसआई राकेश कुमार यादव एवं एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार क्षेत्र दो कि दुकानों में बिक रहे देसी शराब अंग्रेजी शराब एवं बीयर की दुकानों में सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दुकानों का स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रेट, सेल आदि देखे गए जो सही पाए गए। दुकानों में बैठे सेल्समैनो को भी हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान एक्साइज कांस्टेबल जावेद खान एवं कोतवाली का पुलिस बल साथ में मौजूद रहे।

बबेरू सीएचसी में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को लगना शुरू हुआ कोविड टीकाकरण

बबेरू/बांदा। जहां पूरे भारत समेत बांदा जनपद में आज किशोरों को भी टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। जिसमें बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 से 18 साल के किशोरों को कोविड- वैक्सीन टीकाकरण करवाने की शुरुआत की गई है। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू के अधीक्षक डॉ ऋषिकेश के द्वारा शुरुआत की गई है। जिसमें 15 से 18 वर्ष के किशोरों पर खासा उत्साह देखने को मिला है। सभी नौजवान को कोविड का टीका लगाने की शुरुआत अब सरकार के द्वारा कर दी गई है। 

इसी क्रम में बांदा जनपद के बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी किशोरों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। जिसमें कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है टीकाकरण के लिए पहले लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। उसके बाद सेंटर में पहुंचकर टीकाकरण किया जा रहा है। वही युवाओं ने बताया कि हम लोगों ने टीका लगवाया है। हम चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति या युवा रह ना जाए सभी को कोविड टीकाकरण लगवाना चाहिए। कोविड का टीका लगवाने के बाद किशोरों को आधे घंटे तक निगरानी रूम में रखा जाना है, उसके बाद भी जाने दिया गया है।

जन अधिकार पार्टी की अधिकार यात्रा का हुआ समापन

  • 25 दिसंबर से शुरू हुई यात्रा आज अतर्रा में हुई समाप्त

बांदा। जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में आयोजित 10 दिवसीय जन अधिकार यात्रा 25 दिसंबर 2021 को अतर्रा कार्यालय से प्रारंभ होकर बुंदेलखंड की 19 विधानसभाओं से गुजरतें हुए आज बेर्रावं से कमासिन होते हुए मऊ मानिकपुर, कर्वी से होते हुए अतर्रा में समाप्त होगी। इस यात्रा के दौरान सभी विधानसभाओं में प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने बड़े जोश खरोश के साथ हिस्सा लिया और जगह-जगह फूल मालाओं से यात्रा का भव्य स्वागत किया और 2022 में इस बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प किया। यात्रा में शामिल रहे प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद निषाद, शिव शरण कुशवाहा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी झांसी ललितपुर, कालीचरण कुशवाहा बुंदेलखंड प्रभारी, प्रदेश महासचिव बबलू ओमरे जाहिद अली बुंदेलखंड प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, पप्पू कोरी, कैलाश लोधी और हजारों की संख्या मे लोग काफिले मे शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ