Banda News : कांशीराम कालोनी में एसपी सहित कई थानों में फोर्स ने मारा छापा



  • पुलिस को छापे के दौरान मिला मात्र 400 ग्राम गांजा

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बांदा। आगामी विधानसभा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में आपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। इसी आपरेशन के तहत सोमवार की रात पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जिले की कई थानों की पुलिस के साथ सिविल लाइन पुलिस चौकी के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी में छापा मारा। कई घंटे तक कॉलोनी के एक-एक कमरे को खंगाला गया। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई पर पुलिस को मात्र 400 ग्राम गांजा ही मिल पाया। छापे के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया था कि इस कॉलोनी में कुछ अराजक तत्वों के गतिविधियों की जानकारी मिली है। जो विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैला सकते हैं। ऐसे तत्व की धरपकड़ के लिए कॉलोनी में दबिश दी गई है। यहां पांच संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। 

छापामार कार्रवाई समाप्त होने के बाद पुलिस कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि छापे के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई, लोगों से पूछताछ की गई। इस अभियान के दौरान संदिग्ध पाए गए चार व्यक्तियों के कब्जे से 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पकड़े गए व्यक्तियों से 400 ग्राम गांजा मिलने का मतलब एक एक व्यक्ति के पास कम से कम 100-100 ग्राम गांजा था लेकिन इस छापामार अभियान के दौरान कोई बड़ी सफलता न मिलने से लगता है जैसे पुलिस को सही जानकारी नहीं दी गई। इस छापामार अभियान में पुलिस अधीक्षक के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी कोतवाली नगर व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ