Banda News : मन्दिर से चोरों ने उड़ाई दानपेटी, पैसा निकाल दानपेटी मन्दिर के पास फेक कर भागें


बांदा/तिंदवारी। तिंदवारी थाना क्षेत्र के कुरसेजा चौकी अंतर्गत मुंगुस गांव स्थित प्राचीन सिंहवाहिनी मंदिर (मुगल कालीन मन्दिर) में बीती रात को चैनर का ताला तोड़कर मन्दिर में बक्से की बनी रखी दो दान पेटियों को ले जाकर चोरों ने मन्दिर के बगल में पेटियों का ताला तोड़कर एक वर्ष में श्रद्धालुओं द्वारा दान किये गए रुपयों को चोरी कर ले गए।बताया जा रहा है कि मन्दिर से 10 वर्ष पहले एक पांच किलोग्राम का घण्टा भी चोरी हो गया था। 

मुंगुस गांव से एक किलोमीटर गांव से बाहर मुगल कालीन प्राचीन सिंहवाहिनी मन्दिर है। जय माँ श्री सिंह वाहिनी सेवा समिति ने गांव के भोला को रखवाली के लिए चौकीदार के रूप में रखा है, वह शनिवार रात गांव खाना खाने के बाद आकर मन्दिर के पास बने मुंडन कक्ष में जाकर सो गया।

रविवार सुबह जब जगा तो मन्दिर के गेट (चैनर) का ताला टूटा था, उसने समिति के पदाधिकारियों को सूचना दी, सूचना पर पहुँचे प्रबंधक कल्लू पहलवान व उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह ने देखा कि मन्दिर के अंदर के प्रवेश द्वार पर रखी दान पेटी गायब है, और गर्भगृह में रखी दान पेटी का ताला टूटा था, बाहर खोजबीन की तो मन्दिर के पास तालाब में गायब दूसरी बक्से की बनी दान पेटी पड़ी थी। 

दोनों पेटियों में श्रद्धालुओं का दान किये गए रुपये गायब थे। जय माँ श्री सिंहवाहिनी समिति के कोषाध्यक्ष द्वारिका सिंह की तहरीर पर थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया है।तिंदवारी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभुनाथ सिंह के मुताबिक मन्दिर में चोरी का मामला दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ