अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
तिंदवारी/बांदा। थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की की शादी कानपुर देहात के एक गांव में 16 फरवरी 2021 को हुई थी। शादी के बाद से ही पति नवविवाहिता के साथ दोनों ननदोई से सम्बंध बनाने को लेकर अक्सर मारपीट करने लगा। पति रोहित पीड़िता के पिता से 10 लाख रुपये की मांग कर पिता व पीड़िता को गाली गलौज भी करता था। लेकिन 19 नवम्बर 2021 को पति और दो ननदोईयों ने मिलकर विवाहिता के साथ मारपीट कर सामूहिक बलात्कार किया।
सुबह पड़ोसियों की सूचना पर थाना क्षेत्र के निवासी पिता लड़की के ससुराल जाकर सम्बंधित थाने में तहरीर दी मामला नही दर्ज किया गया। पीड़िता के पिता के मुताबिक तिंदवारी थाने में भी तहरीर दी, लेकिन मामला दर्ज नही किया गया। पीड़िता ने न्यायालय में अर्जी दी, सुनवाई के बाद 156(3) के तहत मामला दर्ज करने के आदेश पर पति व दोनों ननदोईयों पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह के मुताबिक न्यायालय के आदेश पर पीड़िता के पति व दो ननदोईयों पर आईपीसी की धारा 376 डी, 377, 498 ए, 323 504, 506 पचब 3/4 डीपी एक्ट में दर्ज मामला दर्ज किया गया है।

0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.