Banda News : तिंदवारी विधानसभा की जनता की पहली पसंद बने बलवान सिंह

  • सपा से टिकट मिलने पर फतह कर सकते हैं विस चुनाव

बांदा। विधानसभा चुनाव का काउन-डाउन शुरू हो गया है।सभी दलों में हर विधानसभा मे दावेदार उम्मीदवार अपनी प्रत्याशिता को पक्का करने के लिए हर क्षेत्रों में बैनर, होर्डिंग और प्रचार प्रसार में जुट गए तो कुछ छोटे बडे सामाजिक, धार्मिक और राजनैतिक आयोजनों में पहुचकर जनता के हितैषी और अधिक से अधिक जनसमर्थन को अपने दलों में दिखाने का प्रयास करते हैं और उसके लिए बहुत से जोडतोड जुगाड़ का सहारा लेते है। लेकिन आने वाले चुनावों में उनको बोट्स मे तब्दील करने में एक दो उम्मीदवार ही सफल होते है। जैसा आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

इसी क्रम में यदि विधानसभा तिदंवारी की बात की जाए तो यहाँ पर प्रदेश के सभी दलों के प्रत्याशियों ने समय समय पर जीत और हार का स्वाद चखा है यदि की वर्तमान की स्थिति मे तिदंवारी232 बांदा विधानसभा का आकलन करें तो यहाँ पर भाजपा से ब्रजेश प्रजापती है जिनसे जनता काफी नाराज हैं और यहाँ पर दलगत जीत हार पार्टी के प्रत्याशियों की छवि और लोकप्रियता पर बहुत कुछ आधारित हैं क्योंकि यहाँ पर काग्रेंस, सपा, भाजपा और बसपा मे से अभी किसी भी दल को कम कर नहीं आंका जा सकता वर्तमान में सपा और भाजपा मे कांटे की टक्कर देखी जा रही हैं और इन्हीं दलों में टिकट की दावेदारी की लाइन भी लम्बी देखी जा रही हैं बस देखने की बात यह होगी कि सही मजबूत और लोकप्रिय उम्मीदवार जो ज्यादा से ज्यादा जनसमुदाय को अपने पक्ष में जुटाने सक्षम हो कौन दल दे पायेगा। 

यदि सपा का बात की जाए तो इस समय सपा नेता बलवान सिंह  अपने कार्यों और मिलनसार ब्यवहार के कारण जनता के बीच गहरी पैठ काफी समय से बनाए हुए हैं जिसके उदाहरण स्वरूप भारी मतों से जिलापंचायत चुनाव में अपनी  धर्म पत्नी गायत्री सिह को जिला पंचायत चुनाव में सदस्य पद पर जिले मे सबसे बडी जीत हासिल करवाई थी। टोटल मत लगभग 28000 पडे थे जिनमे आधे मत इनके पक्ष में पडे थे। बाँकी आधे मे सभी प्रत्याशी थे। लगभग 14000 मतों से बिजयी बनाते हुए विपक्षियों के छक्के छुड़ा दिए इसी प्रकार ग्राम प्रधान चुनाव ग्राम पंचायत जौहरपुर मे भारी अन्तर बिजयी हुए और अपने प्रयासों अम्बेडकर गांव कराते हुए पक्की सडकें, पेयजल और बिजली व्यवस्था के साथ विकास की बहार बहाने मे सफल रहे जिसमें उदाहरण स्वरूप आज भी क्षेत्रीय जनो की जुबान पर बलवान सिंह के विकास की बयार की चर्चा आमतौर पर एक विकास के पहलवान के रूप में बनी हुयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ