अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
- हम भी वोट करेंगे, लोकतंत्र मजबूत करेगे के थीम पर निकाली जागरूकता रैली
बांदा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं वाक फार वोट के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के शीर्षक ‘‘हम भी वोट करेंगे, लोकतंत्र मजबूत करेंगे’’ की थीम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के नेतृत्व में जिला प्रशासन के उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित स्वीप प्रभारी अधिकारी सहित अधिकारी/कर्मचारी रामलीला मैदान से पैदल भ्रमण करते हुए महेश्वरी देवी मन्दिर होते हुए बलखंण्डी नाका, छोटीबाजार, मर्दननाका, खाईंपार, जिला परिषद चौराहा, गूलर नाका, छावनी से होते हुय रामलीला मैदान में लगभग 06 किलोमीटर की दूरी तय कर उपरोक्त कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें राजकीय बालिका इण्टर कालेज एवं आर्य कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं सहित सभी अधिकारियों तथा महिला टीम सहित जनपदवासियों को 23 फरवरी, 2022 को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। गाजे-बाजे के साथ राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एक उत्सव के रूप में जनपद 1507 बूथों में दिनांक 23 फरवरी, 2022 को मतदान हेतु विभिन्न तहसीलों एवं विकास खण्डों तथा ग्राम पंचायतों में मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस बार का लक्ष्य है कि 75 प्रतिशत प्लस हो मतदान। विभिन्न चौराहों पर माइकिंग कर तथा तालियां बजाकर जनसामान्य को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने माइकिंग करते हुए जनसामान्य से अपील किया और कहा कि देश के हर नागरिक का यह परम कर्तव्य है कि वह अपना कीमती मत का दान करें अर्थात मतदान के महापर्व में भाग लेकर देश को सही प्रतिनिधि देने में अपना सहयोग करें क्योंकि हम सभी को लोकतंत्र में मत देने का अधिकार है और यह अधिकार हमें इसलिए दिया गया है कि हम तय कर सकें कि देश को कौन चलायेगा और कौन इस देश को चलाने योग्य है। जैसा कि सभी को ज्ञात है कि हमारे देश में मतदान के समय बहुत ही कम मतदान होता है जिसका प्रभाव सीधे हमारे देश के विकास और उसके भविष्य पर पडता है।
उन्होंने यह भी कहा कि मन्दिरों में किया गया दान हमें पुण्य देता है तो वहीं लोकतंत्र में मत का दान हमें एक अच्छा प्रतिनिधि देता है। लोकतंत्र में मत को सबसे बडा दान कहा जाता है और इस दान को देने से हमारा कोई नुकसान नही होता है बल्कि सिर्फ कल्याण ही होता है, इसलिए जनपद वासियों से मैं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल यह अपील करता हूॅ कि आप सभी लोग लोकतंत्र में मतदान के महत्व को अच्छी तरह से समझें और अपने देश, प्रदेश एवं जनपद को तरक्की की ओर बढाने में सहयोग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्लोगन के माध्यम से बताया कि ‘‘सब बाधायें करके पार, मतदान करेंगे अबकी बार’’ ‘‘संकल्प हमारा टूटे ना, कोई मतदाता छूटे ना’’ ‘‘करते हैं हम यह संधान, 75 प्रतिशत प्लस हो मतदान’’ ‘‘वोट करेंगे-वोट करेंगे, दारू मुर्गा पर चोट करेंगे’’ ‘‘शत्-प्रतिशत मतदान है, लोकतंत्र की शान है’’ ‘‘मम्मी-पापा बूथ पर जाना, अपना वोट डाल के आना’’ ‘‘दादा-दादी बूथ पर जाना, अपना वोट डाल के आना’’ ‘‘सारे काम छोड दो, 23 फरवरी को वोट दो’’।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, स्वीप प्रभारी अधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती गीता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल, तहसीलदार सदर पुष्पक एवं प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बीना गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने की अपील की। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिनांक 25 जनवरी, 2022 को आयोजित तहसील सदर बांदा के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाली बी0एल0ओ0 एवं 80$ वर्ष के अधिक एवं प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के प्रेक्षागृह में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रदुम्म शुक्ल, अजय कुमार, हिमांशु, प्रिन्स शुक्ला, इमराना साल्हा, सुनैनी, नीतू, अमन अंसारी, रश्मी शिवहरे, सिम्बुल फातिमा, हर्ष खरे जो प्रथम बार मतदान किये जाने एवं 80$ वर्ष से अधिक आयु के श्री मंगी तथा रामप्रकाश को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पटेल द्वारा पुष्प देकर उनका सम्मान किया गया। इसी प्रकार तहसील सदर बांदा के विधान सभा-235 बांदा के श्री अश्वनी कुमार, अमीना खातून, अर्चना सत्संगी, ओम प्रकाश, शिवचरन, जितेन्द्र कुमार, रामबरन, श्रीमती किरन सेठी, राधा वर्मा, रूपा वर्मा, योगेश शुक्ल, रेखा राजपूत, पूजा गुप्ता, सुरेश केमार रावत, जुल्फिकार एवं तिन्दवारी विधान सभा-232 के विशेश्वर, राजकिशोर, संतोष कुमार, सज्जन कुमार, अमर सिंह, प्रमोद कुमार, पहलपान सिंह, रेखा देवी, अनिरूद्ध प्रसाद गुप्ता, अश्वनी पाठक, सोना यादव, दीपक कुमार आदि को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्य में अच्छा कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.