Big Breaking News: खुले में कूड़ा फेकने पर कटेगा चलान


बांदा। प्रदेश के बांदा जनपद के चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर दिनेश सिंह और आईजी के. सत्यनारायण ने आम जनता के सामने संकल्प संकल्प लिया है कि बांदा शहर को साफ सुथरा एवं जाम मुक्त व्यवस्थित बनाने की मुहिम इंदौर शहर के तर्ज पर अभियान चला रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि आपके अड़ोस पड़ोस में कोई कूड़ा फैला रहा हो तो उसका लाइव वीडियो बना ले और मेरे नंबर 9455884444 पर भेज दे, साथ ही जो कूड़ा फैला रहा हो उसका नाम और पता भी भेज देंं। जिससे उसका चालान काट सके। 

उन्होंने कहा कि चालान और कोर्ट कचहरी से बचने के लिए एक ही उपाय है कि सार्वजनिक स्थलों पर सड़क नाला, नाली में कूड़ा न फेंके, बल्कि अपने कूड़ेदान में सुरक्षित रखें। और अपने आस-पड़ोस के लोगों को जागरूक करने में सहयोग करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ