कांग्रेस पार्टी से टिकट पाने वाले अरशद खुर्शीद का कार्यकर्ताओं नें किया स्वागत

राजेश कुमार शास्त्री, ब्यूरो चीफ

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के वीआईपी विधान सभा क्षेत्र इटवा में काफी दिनों से बसपा का दामन थामनें वाले हाजी अरशद खुर्शीद को जब बसपा से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने कॉंग्रेस पार्टी से टिकट लेकर पहली बार अपनें पार्टी कार्यालय इटवा में आने पर पार्टी कार्यकर्ताओं नें उनका भब्य स्वागत किया। मिली सूचना के मुताबिक कॉंग्रेस पार्टी से इटवा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी अरशद खुर्शीद अपने पार्टी कार्यालय पर पंहुचने के लिए क्षेत्र के मशहूर कस्बा व नगर पंचायत बिषकोहर होते अपना पहला कदम इटवा में रखा जहॉं पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। 

पार्टी कार्यालय इटवा पंहुचकर  कांग्रेस के इटवा विधान सभा क्षेत्र उम्मीदवार अरशद खुर्शीद ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं आप लोगों को यह विश्वास दिला रहा हूं कि अब मैं जब तक जिन्दा रहुंगा तब तक कांग्रेस पार्टी में ही रहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि सभीं पार्टियों की नीति से भलीभंंति अवगत होकर ही मैंनें यह निर्णय ले लिया है कि कांग्रेस पार्टी सी सबसे अच्छी व बड़ी पार्टी है जिसका परचम आजादी के बाद से लहराता हुआ चला आ रहा है। उन्होने आगे कहा कि मैं इटवा विधान सभा का विधायक इस बार जरूर बनुंगा क्योंकि यहॉं की जनता का मुझे अपार समर्थन मिल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ