कोरोना टीका सम्बंधित धर्म गुरूओं के साथ बैठक सम्पन्न

राजेश कुमार शास्त्री, ब्यूरो चीफ

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के इटवा ब्लाक अन्तर्गत स्थित भावपुरमीरा में धर्म गुरूओं के साथ कोरोना टीका सम्बन्धित एक दिवसीय अभीमुखीकरण बैठक आयोजित किया गया। जाकारी के अनुसार कोरोना टीका सम्बन्धित बैठक् यूनिसेफ/पिरामल स्वास्थ्य/नीति आयोग के सहयोग से सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएचसी अधीक्षक डाक्टर बीके वैद्य ने कोविड 19 का टीके लगवाने तथा कोविड नियम का पालन करने हेतु सभी को अनिवार्य बताया। वहीं यूनीसेफ के डी.एम.सी अमित शर्मा ने बताया की कोविड 19 से बचाव के लिए क्या क्या अनिवार्य है। साथ ही सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। 

गर्भवती महिलाओं एवं धातृ महिलाओं को कोरोना टीका लगवाने के लिए विशेष बल दिया गया। कोरोना टीकाकरण में ग्राम प्रधानों व कोटेदारों से मदद लेने का सुझाव दिया गया है। पिरामल के डिविजनल कॉर्डिनेटर सन्तोष कुमार द्वारा बताया गया कि बूस्टर डोज कोविड टीके के प्रभाव को डबल करेगी। इस लिए सभी समय आने पर कोरोना टीका की बूस्टर डोज भी अवश्य ले लें। बैठक में डिस्ट्रिक प्रोग्राम लीडर सत्येन्द्र सिंह ने नियमित टीकाकरण, कोरोना के दोनों डोज एवं कोविड 19 के नियम जैसे समय समय पर हाथ को सेनेटाइज, मास्क का उपयोग एवं शारिरिक दूरी बनाए रखने की सलाह दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ