लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी(BJP) के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को कहा कि पांच साल पहले तक आपराधिक गतिविधियों के लिये पहचाना जाने वाला मुजफ्फरनगर मोदी और योगी सरकार में व्यापार का गढ़ बन रहा हैै। यह जिला आज निवेशकों की पहली पसंद है। मुजफ्फरनगर के खतौली, मीरापुर और सदर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क करने के बाद अध्यक्ष ने कहा कि यहां चारों तरफ नए-नए हाईवे का जाल बिछ गया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे बन जाने से मुजफ्फरनगर दिल्ली के और करीब आ गया है। इसी के साथ-साथ बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व विकास हुआ है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज मनाए जा रहे हैं। अब तक 33 जिलों में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण हुआ है। कोरोना जैसी महामारी में भी देश का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोया। 15 करोड़ लोगों को महीने में दो बार मुफ्त राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी में कनेक्टिविटी की दृष्टि से बहुत अच्छा काम हुआ है। गंगा एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे दिल्ली मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वे तथा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के निर्माण से यहां के विकास को चार चांद लगे हैं।
स्वतंत्र सिंह ने कहा कि यूपी के 24 करोड़ लोगों को कोरोना का मुफ्त टीका लग चुका है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय जो अब तक 45000 प्रति वर्ष थी अब वह बढ़कर 95000 प्रति वर्ष हो गई है। देवबंद में एटीएस का कमांडो सेंटर बन रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि बीते पांच सालों में मुजफ्फरनगर में जहां दंगे होते थे अब वहां दंगे नहीं होते है।
उन्होंने कहा कि हमारी बहू-बेटियों पर अब कोई आंख उठाने की जुर्रत नहीं करता और महिलाओं से छेड़खानी करने वाले अब जेल के अंदर हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर सपा को एक भी वोट मिला तो अपराधी जेल से सीधे बेल पर रिहा हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि योगी और पूर्ववर्ती सरकारों का सबसे बड़ा फर्क यही है कि हमने बूचड़खाने बंद कराकर उन लोगों को जेल भेजा और सपा ने गौभक्तों पर, रामभक्तों पर गोलियां चलाने वालों के केस वापस लिए।

0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.