- चेयरमैन ने थाने में दी घटना की जानकारी
- सोशल मीडिया में वायरल होता रहा महिला का वीडीओ
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
तिंदवारी/बांदा। कस्बे के भगवती नगर निवासी छाया पत्नी बबलू बाल्मीकि नगर पंचायत में संविदा पर सफाई कर्मी है। छाया की कस्बे के कबीर नगर में एक वर्ष से सफाई की ड्यूटी लगी है, काम न करने के कारण नगर पंचायत कई बार सफाई करने के लिए कहा लेकिन सफाई न करने पर नगर पंचायत ने 22 जनवरी 2022 को नोटिस भेजा। जिसको लेकर महिला सफाईकर्मी छाया गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुँच कर हंगामा किया। कार्यालय में रखे दस्तावेज फेंक दिए, महिला सफाईकर्मी का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें चप्पल लेकर हंगामा कर रही है। सफाई कर्मी छाया ने लिपिक राजनारायण सिंह पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फ़ौजी के मुताबिक मामला केवल काम न करने पर नोटिस देने का है, सफाईकर्मी छाया ने कार्यालय में आकर हंगामा किया और छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की धमकी दी है। उसके हंगामें की सूचना पर पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस आई थी। लिपिक राजनारायण सिंह ने बताया कि काम न करने पर नोटिस भेजी गई थी, आज कार्यालय आकर जेल भेजने की धमकी देते हुए हंगामा किया है। सभी आरोप निराधार हैं। इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह का कहना है कि चेयरमैन की सूचना पर पुलिस गई थी, मामला काम न करने पर नोटिस देने को लेकर हुआ है। तहरीर मिली तो मामला दर्ज किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.