अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
निर्वाचन सामग्री के पैकिंग लिफाफे का डीएम ने किया निरीक्षण
- निरीक्षण के दौरान सही पाई गई पैकिंग
बांदा। पशु चिकित्सा पालीक्लीनिक, बांदा में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 से सम्बन्धित निर्वाचन सामग्री की पैकिंग किये गये लिफाफों का जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अमिताभ यादव, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी/प्रभारी अधिकारी लेखन सामग्री विनोद कुमार वर्मा उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधान सभावार तैयार किये गये लिफाफों में रखी गई सामग्री को खुलवाकर देखा गया है। जिसमें लेखन सामग्री/निर्वाचन सामग्री यथा बाल पेन विद रिफिल, साधारण पेंसिल, बाल पेन दि रिफिल नीले, ऐरोक्रास मार्क रबर स्टैम्प, बैगनी रंग का स्टाम्प पैड, पिन पत्ता, गोंद की शीशी है।
इसके अलावा माचिस, ब्लेड, ब्रास सील, प्ले कार्ड, मतदान अभिकर्ता का प्रवेश पास, कपड़े का टुकड़ा, पैड इंक, अमिट स्याही, लोहे की कील, सूजा, कार्बन पेपर, सफेद कागज (फुल स्केप), भूरा पैपिंग पेपर (बादामी कागज), मतदान के लिये अन्दर/बाहर जाने का रास्ता तथा सादी दफती आदि लेखन सामग्री, 36 प्रकार के लिफाफे एवं 23 प्रकार प्रपत्र प्रत्येक लिफाफों/थैले में निर्वाचन आयोग द्वारा दिये जाने वाली समस्त सामग्री लिफाफों में रखी पाई पाई। इसके अतिरिक्त प्रत्येक बूथ पर थर्मल स्कैनर, मास्क, फेस शील्ड, हैण्ड सेनेटाइजर, मेडिसिन किट (10 प्रकार आवश्यक औषधियां), सर्जिकल ग्लब्स सहित 05 ली0 हैण्ड सेनेटाइजर प्रत्येक बूथ पर पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा।
मतदाताओं को जागरूक कर रहे दिव्यांगजन आईकान जितेंद्र यादव
बांदा। मतदाता जागरूकता अभियान को जहां एक ओर प्रशासन खासतौर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पटेल ने 75 प्रतिशत प्लस जैसे अभियान चलाकर अपनी प्राथमिकता पर बनाए रखा है वहीं आम जनता में जागरूकता के चलते समाज को रेखांकित व्यक्तियों ने खुद को मतदाता जागरूकता का आईकॉन स्वतरू ही बना लिया और वे विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। उन्हीं में से एक है दिव्यांगजन आइकॉन जितेंद्र कुमार यादव जो स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज महोखर बांदा में 100 दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्रों को ब्रेल लिपि के माध्यम से शिक्षित भी कर रहे हैं।
यादव, ’प्लस 75 प्राप्त करेंगे, बांदा जनपद का नाम करेंगे’ मोहल्लेवार, दस्तक दरवाजे तक, कोई भी मतदाता न छूटे, वोट अवश्य दें, बी अ वोटर, ’23 फरवरी रखना याद, वोट करेगा बांदा’, जैसे स्लोगन के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप वा फेसबुक जैसे संचार के माध्यमों से, रास्ते पर चलते दिव्यांगजनों व बुजुर्गों को स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं साथ ही मतदान के महत्व के विषय में अवगत कराते हैं, तथा 23 फरवरी को मतदान अवश्य करने की अपील भी करते हैं।
मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण से 44 मतदान कर्मियों से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
- पं.जेएन कालेज में हुआ आयोजन
बांदा। बुधवार को उप्र विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए जिलाधिकारी अनुराग पटेल के मार्ग दर्शन में पं0जे0एन0कालेज बांदा में पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी सहित कुल 1280 मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण तृतीय दिवस आयोजित किया गया। जिसमें 44 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित मतदान कार्मिको में 5 पीठासीन, 4 प्रथम मतदान अधिकारी, 25 द्वितीय मतदान अधिकारी व 10 तृतीय मतदान अधिकारी विभिन्न शासकीय विभागो के पाये गये। सर्वाधिक 26 मतदान कार्मिक बेसिक शिक्षा विभाग के, तीन नगर पालिका बांदा, दो-दो कार्मिक जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी बांदा एवं राष्ट्रीय मार्ग खण्ड आवास विकास कालोनी बांदा तथा बैंक आफ बडौदा महेश्वरी देवी बांदा, कृषि विज्ञान केन्द्र बांदा, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, राजकीय आयुर्वेदिक कालेज अतर्रा, सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति बबेरू, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धन, अधिशाषी अभियन्ता केन नहर प्रखण्ड, आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बांदा, के एक-एक कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।
अनुपस्थित कार्मिको को जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में उनके विभागाध्यक्ष के माध्यम से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत नोटिस में निर्देशित किया गया है कि अनुपस्थित कार्मिक को पुनः अन्तिम अवसर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 19 फरवरी को द्वितीय पाली में अपरान्ह 2.00 बजे से दिया गया है तथा यह भी निर्देशित किया गया है कि अन्तिम अवसर में भी सम्बन्धित कार्मिक द्वारा यदि प्रशिक्षण प्राप्त नही किया जाता है तो उनके विरूद्ध सम्बन्धित थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी व निलम्बित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से अनुपस्थित कर्मचारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने व उन्हे एक प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये गये है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालित कराने व पर्यवेक्षकीय दायित्वों का निर्वहन करने हेतु समय-समय पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, जिला विकास अधिकारी डा0 रवि किशोर त्रिवेदी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव कुमार बघेल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह द्वारा प्रशिक्षण की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर मतदान कार्मिको को डाक बैलेट पत्र भी उपलब्ध कराये गये तथा मतदान कार्मिक द्वितीय व तृतीय को स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से आयु रक्षा इम्न्युटी बूस्टर किट का वितरण किया गया तथा सभी पात्र मतदान कार्मिको को कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आवश्यकतानुसार बूस्टर डोज भी लगायी गयी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.