अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में हुआ शांतिपूर्ण मतदान
- देर शाम तक चलता रहा गहमा गहमी का दौर
बांदा। गहमागहमी व सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में बंपर वोटिंग हुई। अधिवक्ता संघ चुनाव के पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए 89.5 फीसदी अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। 10.5 फीसद अधिवक्ताओं ने मतदान से किनारा किया। 12 बूथों में सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ। चार बजे तक कुल 1180 अधिवक्ताओं ने वोट डाला। 107 अधिवक्ता मतदान करने नहीं आ सके। अधिवक्ता संघ हाल में शाम पांच बजे से मतों की गिनती शुरू हुई।
कलेक्ट्रेट व दीवानी परिसर में मंगलवार को सुबह से ही अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर सरगर्मी रही। इल्डर्स कमेटी अध्यक्ष मिर्जा यावर हुसैन की देखरेख में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। सबसे ज्यादा अध्यक्ष, महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष पद पर प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही। 10 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई लेकिन दोपहर तक मतदान बेहद धीमी गति से चला। अधिवक्ता यह टोह लेते रहे कि किस प्रत्याशी के पक्ष में अधिक माहौल बन रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता गठजोड़ के तहत अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने की मुहिम में लगे रहे। बस्तों की बजाय ज्यादातर वकील मतदान केंद्रों के आसपास ही देखे गए।
मतदाता सूची में पंजीकृत 1318 अधिवक्ताओं में 1180 ने वोट डाले। इनमें पोस्टल बैलेट 31 के वोट भी शामिल हैं। अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए क्रमशरू त्रिकोणीय और चतुकोष्णीय मुकाबला रहा। अन्य पदों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व वरिष्ठ व कनिष्ठ सदस्य के पदों के लिए मतदान कराया गया। इल्डर्स कमेटी ने मतदान के लिए 12 बूथ बनाए थे। जिनमें दो-दो कर्मचारियों को लगाया गया था। शाम चार बजे तक मतदान चला। इसके बाद मत पेटिकाएं सील कर दी गई।
एक घंटे का ब्रेक पूरा होने के बाद निर्धारित समय शाम पांच बजे से अधिवक्ता संघ भवन हाल में मतगणना शुरू हुई। प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतपेटिका खुली। पहले से निर्धारित दो टेबिलों में मतगणना चली। मतगणना शुरू होते ही अधिवक्ता संघ भवन के बाहर समर्थकों की भीड़ जुट गई। समर्थक अंदर की जानकारी लेने को परेशान रहे। पल-पल की जानकारी के लिए प्रयास चलता रहा। कौन प्रत्याशी किस पद पर आगे चल रहा या पीछे, इसको लेकर भी चर्चाओं का दौर चला।
बबेरू में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामशरण प्रजापति व महासचिव रामचंद्र यादव चुने गए
बबेरु/बांदा। मंगलवार को बबेरू तहसील में अधिवक्ता संघ के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया, जिसमें सुबह 9रू00 बजे से 3 बजे तक मतदान किया गया। उसके बाद एक घंटा लंच के होने के पश्चात मतगणना की गई, जिसमें अध्यक्ष पद में एडवोकेट रामशरण प्रजापति व महासचिव पद पर रामचंद्र यादव चुने गए, वहीं अन्य पद में पदाधिकारी निर्विरोध पहले से चुन लिए गए थे। बबेरू तहसील में अधिवक्ता संघ का निर्वाचन आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया गया। सुबह 9 बजे से 3 बजे तक मतदान डाले गए, इसके बाद एक घंटे का लंच किया गया, 4 से 5 के बीच में मतों की मतगणना की गई है। जिसमें अध्यक्ष पद पर रामशरण प्रजापति को 90 मत प्राप्त हुए, वही प्रतिद्वंदी प्रत्याशी छुटकू राम वर्मा को 78 मत प्राप्त हुए, जिसमें 12 मतों से एडवोकेट रामशरण प्रजापति विजय घोषित किए गए।
इसी तरह महासचिव पद पर रामचंद्र यादव को 96 मत प्राप्त हुए, सुनील पांडेय को 43 मत प्राप्त हुए, सूर्यभान को 18 मत प्राप्त और महेश श्रीवास्तव को कुल 11 मत प्राप्त हुए, जिसमें रामचंद्र यादव ने सुनील पांडेय को 53 मतों से पराजित कर महासचिव घोषित किये गए, कुल 169 मतों पर 168 मत डाले गए। वहीं अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष में मनोज श्रीवास्तव, सहायक उपाध्यक्ष में देवनारायण पटेल, कोषाध्यक्ष पद पर विष्णु प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव प्रशासन में विजय नारायण, संयुक्त सचिव ऑडिटर में गणेश चंद्र, संयुक्त सचिव प्रशासन में रमाकांत द्विवेदी निर्वाचित किए गए।
सभी जीते हुए पदाधिकारियों को समर्थकों के द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, और एक दूसरे को मुह मीठा कराया गया। निर्वाचन अधिकारी के रूप में एड.अशोक कुमार मिश्रा, भूपत भाई पटेल, प्रभु दत्त पांडेय, रामकिशोर यादव, कुंवर जय सिंह, शिवपूजन वर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि कमासिन थाना, मरका थाना, और बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.