आवास विकास में चल रहे नालबंद जुआड़खाने पर पुलिस का छापा

  • एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही
  • हार-जीत की बाजी रहे 16 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, 3 फरार 
  • पुलिस ने मालफड़ से बरामद किए 70050 रुपये व ताश के पत्ते 

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में अपराध एवं अपराधियों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती शाम कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त छापेमारी कर शहर के आवास विकास कालोनी के रहने वाले वी0पी0 चन्देल के घर चल रहे जुआड़खाने में छापा मारकर 16 जुआड़ियों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन जुआड़ी मौके से फरार हो गए है। वहीं पुलिस को मालफड़ से 70050 रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद हुए हैं। 

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही व अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज शनिवार की देर शाम आवास विकास कॉलोनी बांदा में वी0पी0 चन्देल के घर में चल रहे अवैध जुएं के खेल का भंडाफोड़ करते हुए 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जबकि 03 अभियुक्त फरार हो गये । अभियुक्तों के कब्जे से नकदी के रूप में 70050 रूपये और ताश के पत्ते बरामद हुए। इसके अलावा 10 अदद टचस्क्रीन व 09 अदद् की पैड मोबाइल फोन सहित एक स्कूटी व एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में विक्रम सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी जौरही थाना कोतवाली देहात, अमित कुमार पुत्र महेश प्रसाद निवासी खिन्नीनाक थाना कोतवाली नगर, लल्लन पुत्र बाबूलाल निवासी झील का पुरवा थाना कोतवाली नगर बांदा, सद्दाम हुसैन पुत्र मुन्ना निवासी अवस्थी चौराहा मर्दननाका थाना कोतवाली नगर, ज्ञानबाबू पुत्र फूलचन्द्र निवासी झील का पुरवा थाना कोतवाली नगर, रामविशाल मिश्रा पुत्र माताप्रसाद निवासी झील का पुरवा थाना कोतवाली नगर, लखन सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी बंगालीपुरा थाना कोतवाली नगर, प्रदीप गुप्ता पुत्र अमरनाथ निवासी जवाहर नगर थाना कोतवाली नगर बांदा।

इसके अलावा योगेन्द्र सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली नगर बांदा, रोहित राजपूत पुत्र शिवनारायण निवासी झील का पुरवा थाना कोतवाली नगर बांदा, इबरार पुत्र रोशन निवासी कटरा थाना कोतवाली नगर बांदा, रामऔतार पुत्र मूलचन्द्र नि0 लुधौरा थाना कोतवाली देहात बांदा, राजेश कुमार पुत्र बब्बू आरख निवासी खुरहण्ड थाना गिरवां बांदा, अमित गुप्ता पुत्र रामकिशोर निवासी तुलसीनगर थाना कोतवाली नगर बांदा, शिवनरेश पुत्र चन्द्रभान नि0 देवागांव थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर, रामकिशोर पुत्र सदाशिव बीएसएनएल कालोनी थाना कोतवाली नगर बांदाशामिल हैं। जबकि मौके से तीन जुआरी फरार हो गए हैं। 

पूर्व में भी पड़ चुके हैं जुआड़खानों में छापे

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के आमद के बाद से जुआड़ियों की शामत सी आ गयी है। उनके कार्यभार के ग्रहण करने के बाद से लगातार ताबड़तोड़ कई जुआड़खानों में छापेमार कार्यवाही करते हुए कई नामचीन जुआड़खानों से पुलिस जुआरियों को दबोच चुकी है। जिन पर एसपी द्वारा गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करने के लिए संबधित अधिकारियों को कहा गया है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि क्या उन सभी जुआरियों पर एसपी के आदेश पर  गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही प्रभावी हुई है। क्योंकि अधिकतर जुआरियां पर मात्र 3/4 की कार्यवाही करते हुए रस्म अदायगी ही की जाती रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ