जिला अघिकारी प्रियंका चौहान के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका शिखा मौर्या की अघ्यक्षता में वर्ड केंसर डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया


विजय कुमार, संवाददाता

नवाबगंज, बाराबंकी। 4 फरवरी दिन शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र के जिला अघिकारी प्रियंका चौहान के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका शिखा मौर्या की अघ्यक्षता में विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत पलिया मसूदपुर में वर्ड केंसर डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में डॉक्टर दिलीप कुमार मौजूद रहे। जिन्होंने अपने विचारों में कैसर रोग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप एच0 बी0 पटेल कॉलेज से प्रधानाध्यापक अमरीश कुमार वर्मा जी रहे। जिन्होंने कहा कि कैसर कोई अभिशाप नही बल्कि बीमारी है। इसी क्रम में तहसील नवाबगंज से दिव्यांग यूथ आई कॉन दीपक वर्मा मौजूद रहे।

जिन्होंने अपने वक्तव्य में 27 मार्च को होने वाले मतदान कार्यक्रम में शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। इसी क्रम में विशिष्ट समाजसेवी पंकज कुमार मौजूद रहे। जिन्होंने अपने विचारों में कैसर के बचाव हेतु तरह-तरह के उपायों को बताया। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकत्री कंचन लता और विजयलष्मी मौजूद रही। इसी क्रम में एच0 बी0 पटेल कॉलेज से सहायक अध्यापक निशा बनो और लवकुश वर्मा मौजूद रहे। 

इस कार्यक्रम में कार्यक्रम संचालिका पूर्व स्वयंसेविका नेहा मौर्या रही, जिन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज के बदलते परिवेश में कैसर रोग का भी इलाज सम्भव है यह कोई दैवीय संकट नही बल्कि बीमारी है, इसे शुद्ध खानपान के द्वारा भी छुटकारा मिल सकता है। अतः अन्त में कार्यक्रम प्रभारी शिखा मौर्या ने उपस्थित ग्रामीणों को धन्यवाद देकर कार्यक्रम समापन किया। 

अंततः ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रसंशा की और कहा कि इस नेहरू युवा केंद्र द्वारा तरह तरह के सामाजिक कार्य किये जाते है अगर हम ग्रामीण भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले तो बहुत बड़ा बदलाव समाज मे आ सकता है। इस अवसर पर कमलेश चंद्र, रीमा, नेहा, शिखा,पिंकी, विजय लक्ष्मी, मुन्नी, सरिता, गंगाराम, सोनम, कंचन, पंकज, अमरीश, रेखा इत्यादि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ