- विरोध करने पर 15 वर्षीय बालक पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। जनपद बांदा में तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बृजेश प्रजापति का जमालपुर गांव में ग्रामीणों ने काम नहीं तो वोट नहीं कह कर विरोध किया और नारेबाजी शुरू की। इसी दौरान प्रत्याशी के ड्राइवर ने गाड़ी भगा दी। इसकी चपेट में आकर एक बालक घायल हो गया। इसके बाद ग्रामीणों व सपा समर्थकों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। कुछ देर में सपा प्रत्याशी अपने समर्थकों सहित गांव से नौ दो ग्यारह हो गए। बताते हैं कि आज बृजेश प्रजापति अपने समर्थकों के साथ कई गाड़ियों से जनसंपर्क करने जमालपुर गांव पहुंचे। तभी वहां के ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि जिन्होंने काम नहीं कराया।
उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। इसी बात को लेकर सपा समर्थकों व ग्रामीणों के बीच जमकर नोंक-झोंक और नारेबाजी शुरू हो गई। तभी बृजेश प्रजापति के ड्राइवर ने गाड़ी भगाई, जिसकी चपेट में आकर गांव का जीतू पांडे पुत्र विनोद पांडे घायल हो गया। इससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सपा समर्थकों ने प्रत्याशी सहित भागना उचित समझा। इसके पहले सपा प्रत्याशी ने ग्रामीणों से कहा कि मैंने यहां पर 2 सीसी रोड बनवाई है।
तो ग्रामीणों ने कहा कि जहां भी तुमने सीसी रोड बनवाई है। हमें दिखाओ हम मान लेंगे कि तुमने काम कराया है लेकिन वह ग्रामीणों को सीसी रोड नहीं दिखा सके यही वजह है कि विरोध चरम सीमा पर बढ गया था। बृजेश प्रजापति भाजपा के टिकट से इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे और चुनाव से पहले ही उन्होंने भाजपा छोड़कर सपा जॉइन कर ली थी और सपा से प्रत्याशी बन गए। बताया जाता है कि युवक पर गाड़ी चढाये जाने से गांव में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सपा प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तिंदवारी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विधायक बृजेश प्रजापति से जब इस संबंध में पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने विरोधियों पर आरोप लगाया और कहा कि यह साजिश है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.