समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ अरविंद सिंह गोप ने किया जनसंपर्क


  • पुनः समाजवादी सरकार बनाने की अपील, लोगों ने जताया भरोसा

श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी। जिले की विधानसभा दरियाबाद अंतर्गत समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह गोप समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में दरियाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ रहे है।बताते चलें कि किठैय्या निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह के दरवाजे पर बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने अपने सम्बोधन में लोगों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने व पुनः सरकार बनाने की अपील की। 

इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार देव प्रकाश तिवारी ने अपने ब्राह्मणों के साथ श्री सिंह को परशुराम भगवान की प्रतिमा भेंट की, भवनियापुर स्थित अवध पब्लिक स्कूल में दुर्गेश यादव द्वारा बैठक आयोजित बैठक की गई। जन संपर्क कार्यक्रम के दौरान बरियारपुरवा, भवनियापुर, किठैय्या, रेहरा, सूपामऊ धारुपुर, दुल्लापुर, सिल्हौर, पूरे छत्रधारी, टिकरा, समधीपुरवा, बाँसूपुर, इमामगंज समेत अन्य गांवों का तूफानी दौड़ा किया।

इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिनेश सिंह,अमरेन्द्र प्रताप सिंह प्रिंशू, अखिलेश सिंह, लवलेश यादव, दुर्गेश यादव, संजय सिंह, आशीष सिंह, दिग्विजय सिंह, विमल गुप्ता, राजू सिंह, बबलू सिंह, मनोज यादव, सन्तोष कुमार, अवधेश यादव, चंद्र शेखर यादव, रामकरन, मुकेश समेत अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ