- भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की रैली में बोली असदउद्दीन आवैसी
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
नरैनी/बांदा। कस्बे के करतल मार्ग स्थित मैदान में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के तत्वावधान में जनसभा आयोजित हुई। इस दौरान जनसभा को संबोधित करने आये ओवैसी व बाबू सिंह कुशवाहा ने जमकर सपा भाजपा के खिलाफ हमला बोला। एआईएमएएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अभी तक सत्ता में रही भाजपा सरकार ने सिर्फ लोगो को दर्द देने का कार्य किया। साथ ही इस दौरान ट्रीपल तलाक व हिजाब का भी जिक्र किया। बताया कि बीजेपी सरकार हिजाब पहनकर स्कुल जाने वाले बच्चो को रोकने का कार्य कर रही हैं।
वही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुसलमानों को कठमुल्ला कहकर अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं।वही अखिलेश यादव से जब हिजाब के बारे में पूछा जाता है तो उनको सुनाई नही देता है। बताया कि अखिलेश यादव बीजेपी के हराने की बात कर रहे है। सायद उनके बस की बात नही बीजेपी को हराना। 2017 व 2019 में मुस्लिम लोगो ने सपा का साथ भी दिया लेकिन फिर भी आप भाजपा को नही हरा पाए इस लिए ओवैसी का साथ दे तभी आप भाजपा को विधानसभा चुनाव में हरा पाएंगे।
इसी दौरान अन्ना पशुओं की समस्या को लेकर सरकार को घेरने का काम किया। प्रचार अभियान में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा व ए आई एम ए एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनसभा के दौरान नरैनी विधानसभा के जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी शंकर लाल वर्मा के पक्ष में वोट की अपील कर गए।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.