BANDA NEWS : चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिले के सीमावर्ती इलाकों में बढ़ी सतर्कता



एसपी के निर्देश पर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चला चेकिंग अभियान

बांदा। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरे जनपद में की जा रही है अन्तर्जनपदीय व अन्तर्राज्यीय बैरियरों पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के तहत जिले के सीमावर्ती इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। 

बताते चलें कि आगामी विधानसभा चुनाव -2022 को मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा अराजक तत्वों पर रोकथाम लगाये जाने हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद की पुलिस द्वारा लगातार अन्तर्जनपदीय और अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही। ताकि किसी प्रकार से दूसरे जनपदों और राज्यों से जनपद बांदा की सीमा के भीतर अराजक तत्वों का प्रवेश न हो पाये। इस क्रम में आज थाना फतेहगंज द्वारा अभियान चलाकर अंतर्जनपदीय बार्डर वर्षा बढ़िया में संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन की चेकिंग की गयी। इसके अलावा जिले की सभी सीमाओं में भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।



बिना किसी प्रलोभन करें मतदानः थाना प्रभारी

अतर्रा/बांदा। थाना क्षेत्र के प्रधानों को बुलाकर थाना प्रभारी हरि शरण सिंह ने विधानसभा के चुनाव को लेकर प्रधानों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंगलवार को थाना प्रभारी हरि शरण सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर चुनाव में किसी भी प्रकार का लाभ के प्लोभान आदि ना दिए जाने पर नजर रखने के साथ तत्काल थाना पुलिस की सूचना दिए जाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश प्रधानों को दिए। 

साथ ही प्रधानों को विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत होने वाली समस्याओं के संबंध में पूछताछ की गई सभी प्रधानों ने किसी भी प्रकार के समस्या ना होने के संबंध में अवगत कराया एवं सभी प्रधानों को गांव में मतदाताओं को किसी प्रकार के प्रलोभन ना देने के संबंध में हिदायत भी की गई।

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ