समय से पूरी करें विधानसभा चुनाव की तैयारियां : एसपी

  • पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफिंग स्थल का किया निरीक्षण

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए एसपी ने पुलिस लाइन में परेड ग्राउंड, ब्रीफिंग स्थल का किया निरीक्षण किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने महकमे के जिम्मेदार अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

बताते चलें कि आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य की जा रही तैयारियों के चलते आज पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन में चुनाव में रवाना होने वाले पुलिस बल के ब्रीफिंग स्थल का निरीक्षण किया तथा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने की समस्त तैयारियां समय से पूरा कर ली जाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ