नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि तीन तलाक कानून से मुस्लिम महिलाओं को सदियों के जुल्म से निजात मिलने के कारण वोटों के कुछ ठेकेदार मुस्लिम बेटियों के विकास की आकांक्षा को रोकने में लगे हैं, लेकिन इन मंसूबों को नाकाम करने के लिये उनकी सरकार मुस्लिम बहन-बेटियों के साथ खड़ी है। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण वाली सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचार अभियान में शिरकत करते हुए मोदी सहारनपुर में एक जनसभा में आगाह किया कि वोटों के ठेकेदार मुस्लिम बहनों के हक और उनके विकास की आकांक्षाओं को रोकने के लिये नये-नये तरीके खोज रहे हैं। उन्होंने विपक्षी दलों पर मुस्लिम महिलाओं को गुमराह करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लिये विकास में बेटियों की सहभागिता सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिये विकास के हर क्षेत्र को बहन बेटियों के लिये खोला जा रहा है और मुस्लिम बहन बेटियां हमारी इस साफ नियत को भली भांति समझती हैं।
गौरतलब है कि चुनावी राजनीति के लिहाज से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण जिले सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुये मोदी ने विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का नाम लिये बिना उन पर मुस्लिम तुष्टीकरण और दंगो की राजनीति करने का परोक्ष आरोप भी लगाया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के उम्मीदवार भी मौजूद थे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा था। निर्वाचन आयोग द्वारा गत 08 जनवरी को राज्य में विधान सभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित किये जाने के बाद प्रधानमंत्री की प्रदेश में यह पहली चुनावी सभा थी। काेविड प्रोटोकॉल के कारण उन्होंने बीते दिनों पहले चरण के मतदान वाली सीटों पर वर्चुअल माध्यम से भाजपा के चुनाव प्रचार में शिरकत कर जन चौपाल सभाओं को संबोधित किया।
पीएम मोदी दावा किया कि सदियों के बाद मुस्लिम बहन बेटियों को जब उनका हक मिला तो वे भाजपा सरकार की तारीफ करने लगीं। जब मुस्लिम बहन बेटियों का समर्थन खुलेआम भाजपा को मिलने लगा तब वोटों के कुछ ठेकेदारों की नींद हराम हो गयी। प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए आगाह किया कि वोटों ये ठेकेदार अब मुस्लिम बहनों के हक और उनके विकास की आकांक्षाओं को रोकने के लिये नये-नये तरीके खोजे जा रहे हैं। मोदी ने आरोप लगाया कि ये लोग मुस्लिम बहनों को बरगला रहे हैं ताकि विकास में मुस्लिम बहनें हमेशा पीछे रहें। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि हमारी सरकार हर मजलूम और पीड़ित मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है। कोई मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म न कर सके इसके लिये उप्र में योगी सरकार बहुत जरूरी है।
वहीं, उत्तराखण्ड के हरिद्वार संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत, मंगलौर विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मोदी सरकार दो हिंदुस्तान बना रही है। एक अरबपतियों का और दूसरा बेरोजगारों का। इसी बात को लेकर राहुल गांधी अल्मोड़ा के दन्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार देश में आठ से दस अरबपतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी को लगता है कि सब उनसे डरते हैं, लेकिन मैं नहीं डरता। मुझे उन्हें देखकर हंसी आती हैं। राहुल ने कहा कि एक साक्षात्कार में पीएम मोदी जी ने कहा था कि राहुल नहीं सुनते। क्या आप समझ गए कि इसका क्या मतलब था। इसका मतलब ये हुआ कि ईडी, सीबीआई का दबाव राहुल पर काम नहीं करता और वह पीछे नहीं हटते। उन्होंने आगे कहा कि गरीबों के लिए देश में जगह नहीं है। चीन ने भारत की जमीन दबाई, लेकिन नरेंद्र मोदी उस पर नहीं बोलते हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुये जनता से सवाल किया कि मोदी ने नोटबंदी कर देश को बर्बाद किया है। जब नोटबंदी हुई तो क्या कोई अरबपति लाइन में लगा। क्या काला धन बंद हो गया। पीएम मोदी ने जीएसटी लागू कर काम-धंधे ठप कर दिए, जिससे युवा बेरोजगार हो गए। उन्होंने कहा कि कोरोना आया तो मोदी बोले थाली बजाओ, मोबाइल की लाइट जलाओ, ये मोदी की सच्चाई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना में जब वेंटिलेटर, दवा, ऑक्सीजन की जरूरत थी, तब उनकी सरकार कहां थी। यह काम सरकार का था, पर हमने किया। अब सरकार बोलती है, कि ऐसा क्यों किया। यूपीए की सरकार ने करोड़ों लोगों को गरीबी से निकाला। लेकिन मोदी सरकार ने फिर इन्हें गरीबी में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में तीन मुख्यमंत्री बदले, क्योंकि वे भ्रष्टाचार में संलिप्त थे। कांग्रेस आप लोगों की सरकार लाएगी। दिल्ली में प्रधानमंत्री नहीं है, वहां राजा बैठा हुआ है। हमें गरीबों की सरकार, रोजगार दिलाने वालों की सरकार चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी बोलते हैं 70 साल में देश में कुछ नहीं हुआ है। ये सड़कें जादू से बनी हैं क्या। प्रधानमंत्री मोदी कौन सी दुनिया में रहते हैं।
राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणापत्र के वादों को गिनाते हुये कहा कि हम चार लाख युवाओं को रोजगार देने के साथ ही सिलिंडर के दाम पांच सौ रूपये से कम रखेंगे। पांच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रूपये दिए जाएंगे। हर गांव, हर द्वार तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाईं जाएंगी। न्याय योजना लाए हैं। भाजपा ने उत्तराखंड को बर्बाद करने का कार्य किया है। कांग्रेस उत्तराखंड को पुनः खुशहाल करने का कार्य करेगी। मंगलौर के बाद, गांघी ने अल्मोड़ा की जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र भी जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनका नोटबंदी गलत फैसला था और इससे कालाधन पर रोक नहीं लगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने काला धन वापस लाने और 15 लाख रूपये खाते में डालने का वादा किया था लेकिन क्या किसी के खाते में पैसे आये। आज प्रधानमंत्री इन वायदों पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने नोटबंदी पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरा और कहा कि काला धन पर रोक लगाने के लिये नोटबंदी की बात कही गयी थी लेकिन क्या इससे काला धन पर रोक लगी। नोटबंदी से किसको फायदा हुआ। क्या किसानों, छोटे व्यापारियों और मध्यम वर्ग को कोई फायदा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में गरीब, मजदूर और किसान खड़ा था। क्या आपने किसी अरबपति को देखा। प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के माध्यम से गरीबों तथा छोटे दुकानदारों की जेब से पैसा निकाल कर अरबपतियों को दे दिया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.