CISF के सख्त पहरे के बीच रखी गई ईवीएम मशीन

CISS

  • सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे होगी स्ट्रांग रूम की निगरानी

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में 10 मार्च तक के सीआईएसएफ के जवानां के सख्त पहरे के बीच मण्डी समिति स्थित स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। इसकी 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। जिले में बुधवार को विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो गया। देर रात तक पोलिंग पार्टियां मंडी समिति में ईवीएम मशीनों को जमा करने में लगे रहे। दूसरे दिन गुरुवार को ईवीएम मशीनों को पास ही बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखकर दरवाजा बंद कर दिया गया। राज मिस्त्री व मजदूर को लगाकर प्रशासनिक अधिकारियों ने दरवाजों के आगे पक्की दीवारें बनवा दी है। 

बांदा सदर, तिंदवारी, बबेरू और नरैनी (सुरक्षित) विधान सभा के स्ट्रांग रूम के दरवाजों के पास सीआईएसएफ जवानों को तैनात कर दिया। अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि इस पूरे परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है। केवल चुनाव प्रेक्षक, डीएम, एसपी और रिटर्निंग ऑफिसर यहां की सुरक्षा जांच के लिए जा सकते हैं। सिर्फ पासधारक व्यक्ति को ही स्ट्रांग रूम के बाहर ठहरने की अनुमति मिलेगी। सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। कैमरों के जरिए 24 घंटे स्ट्रांग रूम की निगरानी की जाएगी। बैरिकेडिंग की मजबूती के लिए उसके ऊपर जाली भी लगाई गई है। इसके साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स ने हिदायत दी है कि कोई भी व्यक्ति स्ट्रांग के आसपास यदि पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

अन्य खबर : इंडियन रिपोर्टर्स असोसिएशन द्वारा धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार को बेहतरीन सामाजिक कार्य के लिए ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ