Seth Ramkumar khetaan Girls Inter College : मतदाता जागरूकता अभियान पर छात्रा साजिया खान ने कहा कि मतदान प्रतिशत तभी बढ़ेगा, 'जब सभी लोग जागरूक होंगे'


राजैश कुमार शास्त्री, ब्यूरो चीफ 

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढृ में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार को सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में प्रबंधक वकार मोईज खान के निर्देश पर शोहरतगढ़ स्थित सेठ रामकुमार खेतान बालिका इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। लोकतंत्र मजबूती के लिए यहां अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने पर जोर दिया गया। 

वहीं, छात्राओं ने खुद भी मतदान में आगे रहने के लिए शपथ ली। छात्रा साजिया खान ने कहा कि मतदान प्रतिशत तभी बढ़ेगा, जब सभी लोग जागरूक होंगे। छात्राओं की भी जिम्मेदारी है कि हम लोग इस दिशा में गंभीर हों और मतदाताओं को जगाने का कार्य करें। एक अन्य छात्रा नाजिया खान ने भी बताया कि आज के कार्यक्रम को लेकर वह जागरूक हुईं है। अब परिवार एवं जानने वाले वोटरों को जगाने का काम करेंगे, जिससे अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदान फीसद बेहतर हो सके। 

प्रधानाचार्य अंजू मिश्रा ने कहा कि सभी को अपने मत के महत्व को समझना चाहिए। एक-एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जो मतदाता बन चुके हैं, वह वोट के दिन न केवल स्वयं बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग करें, बल्कि सभी सदस्यों एवं हित-मित्रों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर साजिया मोइज खान, नाजिया मोइज खान, प्रीति, काजल पाण्डेय, चांदनी चौधरी, ममता यादव, तृप्ति गुप्ता, शिवांगी, रुचि मिश्रा आदि छात्राएं मौजूद रही।

अन्य खबर : मेडिकल कालेज में कैंसर का हुआ दूरबीन विधि से आपरेशन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ