BANDA NEWS : 'हादसे ही हादसे' की खबरों को मात्र दो मिनट में


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

कर्ज के मर्ज से परेशान किसान फांसी पर झूला

  • फसल चौपट हो जाने के चलते किसान ने उठाया आत्मघाती कदम

बांदा। बैंक के कर्ज की भर पाई न कर पाने व फसल चौपट हो जाने से परेशान किसान ने मवेशी बाड़ा में छप्पर की धन्नी में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। सुबह जब परजिनो की नीद खुली तो  देखा उसका शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

प्राप्त विवरण के अनुसार मटौध थाना क्षेत्र के दुरेड़ी गांव निवासी चुन्नू सिंह (50)पुत्र रंजीत सिंह शनिवार रात मवेशी बाड़ा में छप्पर की धन्नी मे रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। सुबह पत्नी मुन्नी की नीद खुली तो देखा वह चार पाई पर नही था। परिजन खेजबीन करते हुए मवेशी बाड़ा पहुचे देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही घरवालो में चीखपुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया।

मृतक के छोटे भाई मानसिंह ने बताया कि चुन्नू सिंह किसानी करता था। उसने तीन साल पहले बेटी की शादी के लिए सेंट्रल बैक शाखा मटौध से केसीसी के जरिए एक लाख 80 हजार रूपए कर्ज लिया था। इसके अलावा ढाई लाख रूपए रिस्तेदारो से भी लिया था। पैदावार न होने से वह कर्ज की भरपाई नही कर पा रहा था। कर्जदार भी तकादा कर रहे थे। चुन्नू ने इस वर्ष दस बीघा में मटर की बुआई कराई थी। वह यह सोच रहा था कि पैदावार अच्छी हो जाएगी तो वह कर्ज की भरपाई कर देगा। लेकिन कुछ दिन पहले हुई वे मौसम वारिस ने उसके मासूबो पर पानी फेर दिया। पूरी फसल चौपट हो गई। परेशान होकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।

करंट की चपेट में आकर मासूम की दर्दनाक मौत

बबेरू/बांदा। शनिवार की देर शाम घर के बाहर खेल रही बालिका बिजली के खम्भे में लगे सपोर्ट तार में उतरे करंट की चपेट में आ कर चिपक गई। उसकी मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोगो ने उसे तार में चिपका देखा तो बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। तत्काल आपूर्ति बंद कराकर उसे बाहर निकाला गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र के साथी गांव निवासी मीनू (5)पुत्री बीरेद्र सिंह शनिवार की शाम घर के पास खेल रही थी। बिजली के खंम्भा में लगे सपोर्ट तार को उसने पाकड़ लिया। 

करंट की चपेट में आकर मीनू चिपक गई। आसपास के लोगो ने देखा तो तत्काल आपूर्ति बंद कराकर उसे करंट से मुक्त कराया। देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। शव देखते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो से पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में  ले लिया। मृतका के ताऊ अर्जुन ने बताया कि पड़ोसी दुकानदार कटिया फसाकर बिजली जलाता है। कटी हुई केबिल सपोर्ट तार में छू रही थी। खेल खेल में मीनू ने सपोर्ट तार को पकड़ लिया। जिससे करंट की चपेट में आ कर उसकी मौत हो गई। मृतका दो बड़ी थी।

मार्ग हादसे में दो भाई घायल

बांदा। शनिवार की रात सड़क पर रखे ईट से बाइक टकरा ने से दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनो ने दोनो को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरो ने एक भाई को नाजुक हालत में लखनऊ रेफर कर दिया। शहर के मर्दन नाका निवासी फैजान (19)पुत्र नबी  अपने बडे भाई शारूख (20)के साथ शनिवार की रात बबेरू से बाइक में बैठकर घर आ रहे थे। तभी मुरवल के पास सड़क किनारे ट्रैक्टर खराब खड़ा था। नजदीक में ईटे लगी थी। बाइक ईटो से टकरा गिर पड़ी। जिससे दोनो भाई गंभीर  रूप से घायल हो गए। शारूख ने मोबाइल के जरिए घरवालो को सूचना दी। एंबुलेस लेकर मौके पर पहुंचे परिजनो ने दोनो को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरो ने फैजान की हालत देख उसे कानपुर रेफर कर दिया।

अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में हुआ महिला का प्रसव

  • जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

बांदा। तिंदवारी थाना क्षेत्र के जौहरपुर गांव के मजरा चारकुरा से एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर जाने के दौरान रास्ते में ही गर्भवती को पीड़ा शुरू हो गई और गाड़ी रोक प्रसव कराया गया। एंबुलेंस में मौजूद परिवार की महिलाओं की मदद से आशा व ईएमटी ने प्रसव कराया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जिनको बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।चारकुरा की मीना पत्नी बुद्धराज उम्र 30 साल को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसके बाद स्वजन एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे। साथ में गांव की आशा अर्चना सिंह भी थीं। एंबुलेंस से जाने के दौरान रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ गई। चालक दिनेश कुमार व ईएमटी सन्दीप यादव ने गाड़ी किनारे खड़ी कर दी। 

आशा अर्चना सिंह व परिवार की महिला ने अपनी सूझबूझ से प्रसूता का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया।एंबुलेंस ईएमटी सन्दीप यादव ने बताया कि आज जानकारी मिली कि मरीज मीना पत्नी बुद्धराज को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की जरूरत है। रास्ते में ही बच्चे का जन्म हुआ। दोनों स्वस्थ हैं। प्रोग्राम मैनेजर रमेश चंद्र शुक्ला ने जीवन रक्षक दवा देकर पीएचसी में भर्ती कराया।

लकड़ी काट रहेयुवक के पैर में लगी कुल्हाड़ी

  • परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया

पैलानी/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के गौरी कलाँ में अपने घर के बाहर लकड़ी काट रहे 40 वर्षीय युवक के पैर में लगी कुल्हाड़ी, परिजनों ने भर्ती कराया अस्पताल में।गौरी कलाँ का भूपत पुत्र बलीराम अपने घर के बाहर कुल्हाड़ी से लकड़ी काट रहा था अचानक से उसके पैर में कुल्हाड़ी लगाने से वह घायल हो गया।पास में खड़े परिजनों ने देखा तो तुरन्त ही उसको जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहाँ पर उसका उपचार किया गया।

बैठक में बनी चुनाव की रूपरेखा

बांदा। अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज की बैठक छोटीबाजार स्थित भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें समाज के आगामी 29 मार्च को होने वाले चार पदों के चुनाव पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष फूलचन्द्र सोनी ने बताया कि चार पदो के 10 से 15 मार्च तक नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न होगी।

परिवार परामर्श केन्द्र में एक मामले का निस्तारण

बबेरू/बांदा। कोतवाली बबेरू में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में कुल एक मामला आया जिसे पति पत्नी को बैठाकर आपस में सुलह कराया गया।परिवार परामर्श केंद्र में ग्राम ब्योजा निवासी रमेश प्रजापति ने अपनी पत्नी अंजू के विरुद्ध शिकायत किया की पत्नी अपने मायके में है लिवाने जाता हु तो नही जाती पत्नी अंजू को बुलाकर दोनो की बाते सुनी गई काफी प्रयास के बाद दोनो लोग एक साथ रहने को राजी हुए।इस मौके पर महिला चौकी प्रभारी रश्मि सिंह, महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह, सदस्य सुधीर अग्रहरि, सुनीता भारती, प्रीति चित्रांसी रही।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ