बांदा की नौ फटाफट खबरों को पढ़ें


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

लालची युवक ने सोने के लिए की थी दादी की हत्या

  • पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

बांदा। जिले एसपी अभिनंदन के दिशा निर्देशन पर अपराध उन्मूलन व अपराधियों की धड़पकड़ के लिए जनपद में चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के तहत बबेरू थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। बबेरू थाना प्रभारी बांके बिहारी सिंह हमराही सिपाही जितेंद्र सिंह व धर्मेंद्र कुशवाहा के साथ आपरेशन क्लीन के तहत गश्त पर थे, तभी क्षेत्राधिकारी के मार्ग दर्शन में थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदेहदू में पिछली 15 फरवरी की रात हुई महिला कौशल्या पत्नी स्व. कीरत पटेल की हत्या का पदार्फाश करते हुए हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि 15 फरवरी की रात महिला के पहने हुए जेवर लूटकर उसकी हत्या कर दी गई थी। 

इस संबंध में मृतका के चचेरे नाती को पुलिस ने हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूंछतांछ की तो उसने घटना को कारित करने का अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि रात्रि में वह खाना देने के बहाने दरवाजा खुलवाकर दादी कौशल्या के कान के टाप्स व पायल उतार लिए। उसने जब विरोध किया और पहचान उजागर होने पर पास में पड़े पत्थर से महिला के सिर पर हमलाकर उसकी हत्या कर दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि चचेरे नाती परशुराम उर्फ करिया पटेल पुत्र कमलेश पटेल निवासी ग्राम भदेहदू ने ही अपनी दादी की हत्या कर दी थी। अभियुक्त की निशानदेही पर पीली धातु के एक जोड़ी कान के टाप्स व सफेद धातु की पायल बरामद कर ली है।

बार और बेंच न्याय की गाड़ी के दो पहिएः जनपद न्यायाधीश

  • अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

अतर्रा/बांदा। बार और बेंच न्याय की गाड़ी के दो पहिए हैं दोनों के सामंजस्य से वादकारियों को न्याय मिलता है उक्त बातें अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण के दौरान जनपद न्यायाधीश गजेंद्र कुमार ने कही। अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मंडी परिसर स्थित टीन शेड में शुक्रवार को आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  जनपद न्यायाधीश गजेंद्र कुमार वा विशिष्ट अतिथि सीजीएम बांदा भारतेंदु प्रकाश गुप्ता उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र नग रहा सिविल जज जूनियर डिविजन नितिन सिंह ने सरस्वती में दीप प्रज्वलन कर किया। मुकेश म्यूजिकल ग्रुप के डॉक्टर मांडवी गुप्ता काजल गुप्ता बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा आरती व प्रियांशी तिवारी सरस्वती वंदना हुआ स्वागत गीत प्रस्तुत किया निर्वाचन अधिकारी छोटे लाल अवस्थी ने नई कार्यकारिणी के चुनाव का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। 

जनपद न्यायाधीश गजेंद्र कुमार ने नई कार्यकारिणी को निष्ठा व ईमानदारी से पदों के निर्वाहन की शपथ दिलाते हुए कहा कि बार और बेंच के आपसी सहयोग व सामंजस्य से वह अधिकारी को सस्ता व सुलभ न्याय मिलता है साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं द्वारा एसीजेएम न्यायालय में पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति में हर संभव मदद का भरोसा दिया। बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र लग रहा है भी अधिवक्ताओं के साथ हर कदम पर सहयोग करने की बात कही। अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने अधिवक्ताओं के हित मैं हर संभव संघर्ष करने की बात कही। 

इस दौरान बांदा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह महासचिव राकेश सिंह नरैनी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह पूर्व अध्यक्ष कामता प्रसाद पांडे बिल्डर्स कमेटी चेयरमैन राम किशोर तिवारी पूर्व अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव पूर्व महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर महासचिव मनोज द्विवेदी कोषाध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी राम नरेश यादव पुस्तकालय अध्यक्ष दिनेश कुमार कुशवाहा अमर बाबू सचदेवा अजय यादव अशोक कुमार द्विवेदी सूरज बाजपेई रजनीश मोहन श्रीवास्तव जय सिंह शिव मोहन कुशवाहा श्याम बाबू गुप्ता नंदकिशोर कुशवाहा धीरेंद्र सिंह विकास सिंह बीकू राघवेंद्र गुप्ता आशीष कुमार शुक्ला प्रमोद अवस्थी राजेंद्र जाट विवेक बिंद्र तिवारी चंद्रभान त्रिपाठी विनोद तिवारी छोटे लाल अवस्थी प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सूरज बाजपेई ने किया।

पांच दिवसीय योग और ध्यान शिविर का आयोजन 

जसपुरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पांच दिवसीय योग और ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। आज शुक्रवार को योग और ध्यान शिविर का पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया।जिसमें स्वामी आनंद भाग्यवान जी के द्वारा विद्यालय के स्टाप एवं छात्राओं को डायनेमिक क्रिया, नाद ब्रह्मा, कुंडलिनी ध्यान आदि की विधियां सिखाई गई। कस्तूरबा गांधी की वार्डन पूनम गुप्ता ने बताया कि बालिकाओं को स्वास्थ्य व मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए शासन की ओर से योग और ध्यान शिविरों का आयोजन किया जा रहा।

एनएसएस शिविर में हुआ मानसिक स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन

  • आज होगा सात दिवसीय शिविर का समापन

बांदा। शुक्रवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन स्वयंसेवी छात्राओं ने बस्ती में जाकर किशोरी स्वास्थ्य तथा मानसिक स्वास्थ्य जो कि आज का मुख्य विषय था उससे संबंधित बातचीत एवं सर्वेक्षण किया तीनों इकाइयों का संयोजन एवं निर्देशन डाक्टर सबीहा रहमानी कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई, ज्योति मिश्रा कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय इकाई  एवं डॉ अंकित तिवारी कार्यक्रम अधिकारी तृतीय इकाई के द्वारा किया गया।

सह प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना डाक्टर जयंती सिंह ने बराबर कैंप के आयोजन में सहयोग किया डाक्टर वीरेंद्र प्रताप चौरसिया, नीतू सिंह ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना की सदस्य के रूप में अपनी महत्व भूमिका का निर्वाहन किया। शिविर के छठवें दिन के दूसरे सत्र में संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी का विषय था जिसमे किशोरी स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ दीपाली गुप्ता द्वारा की गई संगोष्ठी की विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉक्टर अस्तुति वर्मा उपस्थित रही। उन्होंने किशोरी स्वास्थ्य के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए छात्राओं को स्वस्थ स्वच्छता एवं पोषण हेतु सजग रहने के टिप्स देते हुए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। 

दूसरी विशिष्ठ वक्ता के रूप में गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ सुधा तिवारी उपस्थित रही उन्होंने स्वयंसेवी छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर जानकारी दी। स्वयंसेवी छात्राओं में नायिका कुमारी अनुष्का द्विवेदी एवं महानायिका कुमारी स्वाति यादव ने सहयोग किया। टोली नायक आरजू, अंशिका, मेघा सविता, सुरेखा, सीता, स्वाति, मधु, प्रतीक्षा ने शिविर के प्रत्येक दिन अनुशासन और सर्वेक्षण मे सहयोग किया। डाक्टर सबीहा रहमानी और डाक्टर ज्योति मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कालीचरण सुरेश चंद्र मिश्रा, अनूप कुमार ने शिविर में सहयोग किया कल शनिवार समय प्रातः 11 बजे शिविर का समापन होगा।

भगवान कृष्ण की बाल लीला सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

  • श्रीमद भागवत कथा का पांचवा दिन

ओरन/बांदा। श्रीमद् भागवत कथा की पांचवे दिन में कथा व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण जन्म और बाल लीलाओं का वर्णन किया। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया। महिलाओं ने ढोलक की थाप पर सोहर गीत गाए। केक, मिठाई, टाफी आदि का वितरण किया। कथा व्यास ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मानव को कर्म का ज्ञान दिया था। कस्बा स्थित तिलहर देवी मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन शुक्रवार को कथा व्यास पंडित महेंद्र कृष्ण महाराज (वृंदावन) ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण हिंदू धर्म में विष्णु के अवतार हैं। 

सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु सर्वपापहारी पवित्र और समस्त मनुष्यों को भेग तथा मोक्ष प्रदान करने वाले प्रमुख देवता हैं। जब-जब इस पृथ्वी पर असुर एवं राक्षसों के पापों का आतंक व्याप्त होता है तब-तब भगवान विष्णु अवतरित होकर पृथ्वी के भार को कम करते हैं। वैसे तो भगवान विष्णु ने अभी तक 12 अवतारों को धारण किया। इन अवतारों में उनके सबसे महत्वपूर्ण अवतार श्रीराम और श्रीकृष्ण के ही माने जाते हैं। श्री कृष्ण का जन्म क्षत्रिय कुल में राजा यदु कुल के वंश में हुआ था। भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लेते ही कर्म का चयन किया। नन्हें कृष्ण द्वारा जन्म के छठे दिन ही शकटासुर का वध कर दिया, सातवें दिन पूतना को मौत की नींद सुला दिया। 

तीन महीने के थे तो कान्हा ने व्योमासुर को मार गिराया। प्रभु ने बाल्यकाल में ही कालिया वध किया और सात वर्ष की आयु में गोवर्धन पर्वत को उठा कर इंद्र के अभिमान को चूर-चूर किया। गोकुल में गोचरण किया तथा गीता का उपदेश देकर हमें कर्मयोग का ज्ञान सिखाया। प्रत्येक व्यक्ति को कर्म के माध्यम से जीवन में अग्रसर रहना चाहिए। इस मौके पर कथा यजमान मुन्ना प्रसाद गुप्ता व रमाकांती गुप्ता समेत रसिक बिहारी शिवहरे, साकेत बिहारी शिवहरे, रमाकांत त्रिपाठी, धीरज गुप्ता, शिव प्रसाद गुप्ता, शिवम शिवहरे, रोहित, श्रीकांत शिवहरे, आशू शिवहरे, राम शरन, सुरेश शिवहरे आदि उपस्थित रहे।

भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला हुआ वर्णन

  • भगवान बावन अवतार की कथा सुनाई

तिंदवारी/बांदा। श्री मद्भागवत कथा में भगवान के बावन अवतार की कथा सुनाई गई। कस्बे के काली देवी मंदिर में चल श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचक गोपाल दास जी महाराज ने बताया कि मांगने के लिए छोटा बनना पड़ता है। जब तक बड़े बने रहोगे कोई कुछ नहीं देगा। बोले कि भगवान को भी छोटा बनना पड़ा, जब दैत्यराज विरोचन के पुत्र ने 99 यज्ञ पूरे कर 100वें यज्ञ की तैयारी की। तब भगवान ने अदिति के यहां बावन रूप धारण कर अवतार लिया। कथावाचक ने बताया कि बावन रूप धारण कर भगवान राजा बलि के यहां एक भिखारी का रूप धारण कर भिक्षा के लिए पहुँच गए। यज्ञ कर रहे राजा बलि ने अपने यहाँ जब एक भिक्षुक को देखा तो उन्होंने बावन रूप धारी से भिक्षा मांगने को कहा। भगवान ने राजा बलि से वचन लिया जो हम मागेंगे, वहीं देना।

राजा बलि ने वचन दिया तो भगवान ने तीन पग पृथ्वी मांग कर उसमें कुटिया बनकर रहने को कहा। राजा बलि यह सुनकर हंसा और भगवान से कहा आपने यह तो कुछ नहीं मांगा, आपको तीन पग जमीन हम देने को तैयार हैं। तब तक दैत्यों के गुरु शुक्राचार्य आ जाते हैं। जब वह अपने तपोबल से भगवान को पहचान लेते हैं तो राजा बलि को दान देने से मना करते हैं, लेकिन राजा अपनी बात पर अडिग रहते हैं, तब शुक्राचार्य लोटे की छेंद में संकल्प का रास्ता रोकते हैं, जिससे सींक डालने से आंख फुट जाती, भगवान जी दो ही पगों से सारा ब्रह्मांड नाप लेते हैं, शेष एक पग के लिए राजा बलि अपने पीठ कर देते हैं।

जिससे भगवान जी खुश होकर राजा बलि को सुतल लोक या पाताल लोक का राजा बना देते हैं। खुद राजा बलि के द्वारपाल बन जाते। श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा का वर्णन किया। परीक्षित के रूप में दुर्गा प्रसाद शिवहरे व उनकी पत्नी मिथलेश ने कथा सुनी। भगवान बावन रूप की महिला भक्तों ने आरती उतारी। भजनों में भक्त जमकर झूमें। इस दौरान भोला शिवहरे, शिक्षक प्रमोद सिंह, प्रेमनारायण शर्मा, चुन्नीलाल आदि मौजूद रहे। चंदन, अजय, अमित, मोहन आदि ने यहां की व्यवस्था सम्हाली।

15 मार्च से शुरू एमएलसी चुनाव की प्रक्रिया

बांदा। जिलाधिकारी द्वारा बांदा-हमीरपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक विधानपरिषद सदस्य पद के चुनाव के संबंध में अधिसूचना 15 मार्च को जारी की जाएगी। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 मार्च को अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही नामांकन दाखिल करने से लेकर नाम वापसी के दिनांक 23 मार्च तक कीसभी कार्रवाई कलेक्ट्ररेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में संपादित होगी। उन्होंने नामांकन की प्रक्रिया को शांति पूर्वक सुनिश्चित किए जाने के लिए नामांकन स्थल के अंदर की व्यवस्था के वास्ते अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह को तथा नामांकन स्थल के बाहर की व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्त को नियुक्त किया है। 

निर्देशित किया है कि वह कलेक्ट्ररेट परिसर के अंदर और बाहर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करें। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बाँदा-हमीरपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य पद के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी जो 19 मार्च तक जारी रहेगी। 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 23 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 9 अप्रैल को सुबह 8 से सायं 4 बजे तक संपन्न होगा। मतगणना 12 अप्रैल को होगी और 16 अप्रैल तक चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।

अचानक गश खाकर नाले में गिरे युवक की हुई मौत

  • अचानक हुई युवक की मौत पर परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

बांदा। गुरूवार की शाम जहां एक तरफ जनपद बांदा में प्रत्याशियों में जीत की खुशी तो दुसरी तरफ एक युवा भाजपा नेता की मौत होने पर परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने बताया कि दुकान जाते समय नाले में गिर जाने से उसकी दम घुटने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शहर के गायत्री नगर आरसीसी रोड निवासी अंकित गुप्ता पुत्र वृंदावन गुप्ता जो की चमरौड़ी तिराहे में अपनी अमूल दूध डेयरी किराना में दुकान की मरम्मत करते समय अचानक उसके सर में चोंट लगने नाले में गिर गया आस पास के लोगो ने देखा तो उसको बाहर निकाल कर जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने चेक करते हुए उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

मृतक के बड़े भाई संजय गुप्ता ने बताया कि अंकित गुप्ता की पढ़ाई स्नातक पास और आईटीआई पास था एनसीसी बी सर्टिफिकेट भी किए था। वह पुलिस की तयारी करता था तयारी करने के साथ साथ आर्थिक स्थिति को देख कर एक छोटी सी मिल्क डेरी किराना चाय की  दुकान में भी समय देता था। उधर भाजपा नेता डा. रामराज गुप्ता उर्फ आनंद गुप्ता ने बताया कि अंकित गुप्ता बांदा भाजपा बूथ अध्यक्ष भी था वह दिन में बहुत खुश था साम की खुशी में दोस्तों ने पड़ाके खरीद रखें हुए,थे और दोपहर में ये आचनक हादसा हो गया। वह होनहार, सहनशील, समाजसेवी। 

सभी का मनमोहक, पढ़ाई क्षेत्र में भी काफी होनहार था अपने पुलिस, आर्मी की तयारी के साथ साथ अपना काम भी करता था। इस प्रकार की यह दिल दहला देने वाली घटना, सभी के दिल में शोक बनी गई 30 मिनट में ही एक परिवार में मातम छा गया डाक्टर ने बताया कि अंकित गुप्ता अपने घर में छोटा बेटा था बड़े भाई संजय की शादी हो चुकी थी, एक बड़ी बहन सीमित छोटा परिवार का हिस्सा था, इस प्रकार दिल दहला देने वाली खबर सुनते ही उसके सैकड़ों दोस्तों के मन में बहुत ही दुख साहस के साथ उनके परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही खबर सुनते जनपद बांदा के सदर भाजपा विधायक प्रकाश दिवेदी पहुंचे साथ कई भाजपा नेता भी शामिल हुए।

एफसीआई के ट्रक से राशन उतारते हुए एक वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल

पैलानी/बांदा। गरीबों का सरकारी राशन होटल में बेचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि एफसीआई बाँदा से ट्रक में गेहूं बबेरू जा रहा था।तिंदवारी थाना क्षेत्र के मुंगुस गांव के पास स्थित एक ढाबे में ट्रक चालक ने गेंहू भरे कई बोरे बेचे जो वायरल वीडियो में ट्रक से उतारते हुए देखा जा रहा है।हालांकि यह वीडियो 6 मार्च का बताया जा रहा है।उपजिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कराई जायगी।मामला सही होने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जायेगी।डिप्टी आरएमओ सीपी पांडे का कहना है कि जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

संदिग्धावस्था में युवा छात्र फांसी पर झूला

  • बबेरू थाना क्षेत्र के साधूथोक की घटना

बबेरू/बांदा। अज्ञात कारणों के चलते इंटर के छात्र ने सूने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर लौटे पिता ने शव फंदे पर लटकते हुए देखा तो चीख पड़ा। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के भदेहदू गांव निवासी सदाशिव पटेल रिटायर्ड शिक्षक है। वह गांव में ही रहता है। एक मकान उसका बबेरू कस्बे के साधू थोक में बना हुआ है। उस मकान में उसका छोटा पुत्र अखिलेश पटेल (17) रहता था। वह इंटर में पढ़ता था। इन दिनो परीक्षा नजदीक होने के कारण वह तैयारी कर रहा था। पिता ने सुबह चार बजे फोन किया तो अखिलेश पढ़ाई कर रहा था। 

सुबह जब वह अपने पुत्र के पास पहुंचा तो देखा कि दरवाजे बंद थे। उसने कुण्डी खटखटाई लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पिता ने खिड़की से झांककर देखा तो अखिलेश का शव कमरे के अंदर पंखे की हुक पर मफलर के सहारे फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया। पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई अर्जुन ने बताया कि अखिलेश दो भाइयों में छोटा था। उसका बड़ा भाई सत्यनारायण पटेल प्रयागराज में तैयारी करता है। फांसी लगाने का कारण अज्ञात है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ