बांदा की सात फटाफट खबरों को पढ़ें


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर चलाया गया सफाई अभियान

बांदा। आगामी रमज़ान माह व नवरात्रि के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए वार्ड नंबर 25 मर्दन नाका बांदा के सभासद प्रतिनिधि व एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष वाजिद अली के नेतृत्व में मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ बांदा अभियान के संकल्पों को सफल बनाने एवं जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल के निर्देशानुसार संचारी रोग के रोकथाम अभियान के तहत वार्ड नं 25 मर्दन नाका बांदा में जिला परिषद पत्थर फोड़ बाबा से मर्दन नाका पुलिस चौकी के पास तक धूल मुक्त बांदा अभियान चलाकर मर्दन नाका की मुख्य सड़क को धूल मुक्त किया गया। 

इस मौके पर सफाई निरीक्षक हेमंत प्रसाद, डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन अभिषेक खरे, सफाई नायक राजेश कुमार, राहुल साहू, सहित नगर पालिका परिषद बांदा के सफाई कर्मचारियों ने अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

प्रधानाचार्य के सेवानिवृत्त होने पर स्टाफ के लोगों ने किया विदाई 

  • नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने संभाला कार्यभार

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के सेवानिवृत्त होने पर आज कॉलेज के प्रबंधक, शिक्षक, पूरा स्टाफ के साथ फूल माला पहनाकर उपहार भेंट कर विदाई किया है। इस मौके पर बबेरू जेपी शर्मा इंटर कॉलेज के शिक्षक स्टाफ कर्मचारी मौजूद रहे। बबेरू कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज पर प्रधानाचार्य डॉ अनिल सिंह गौर के सेवानिवृत्त होने पर आज विद्यालय परिसर में ही कालेज के प्रबंधक राजेश कुमार गुप्त एवं कॉलेज के स्टाफ के द्वारा उपहार देकर फूल माला पहनाकर विदाई किया है। वही नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ श्याम मनोहर राव ने आज कार्यभार संभाल लिया है। 

वही सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ अनिल सिंह गौर के द्वारा बताया गया कि मैं जेपी शर्मा इंटर कॉलेज पर 8 अगस्त 2006 में प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति हुई थी, मैं इस इंटर कॉलेज को कभी इंटर कॉलेज नहीं माना, मैं इसको एक मठ मानकर सेवक के रूप में चलाया है। जो आज निरंतर 2012 से अभी तक यहां के हाई स्कूल इंटरमीडिएट के छात्र हमेशा जिले की टॉप टेन सूची में यहां तक कि प्रदेश में भी नाम दर्ज किया है। यहां का स्वच्छ वातावरण बहुत ही अच्छा रहा हैं, और मेरे जाने के बाद प्रबंध समिति के द्वारा यहां पर योग्य शिक्षक डॉ श्याम मनोहर राव को प्रधानाचार्य का कार्यभार संभाला है।

इस मौके पर प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता, डॉ श्याम मनोहर राव नवनियुक्त प्रधानाचार्य, शिक्षक विजय कुमार, विवेक यादव, मंजीव विश्वकर्मा,  यतिन मिश्रा ,राजेश तिवारी, प्रदुम सिंह ,बृजेश शुक्ला, संजीव गौतम, इंतजार अली, लिपिक दिनेश कुमार , शिवप्रसाद धुरिया,धर्मेश कुमार, नीरज कुमार, अवधेश धुरिया, सहित समस्त स्टाफ व शिक्षक मौजूद रहे।

सामुदायिक विज्ञान विषय में अध्ययन छात्राओं के लिए विशेष अवसरः प्रो. नरेन्द्र प्रताप सिंह

  • कुलपति ने दी पाठ्यक्रम और प्रवेश परीक्षा की जानकारी

बांदा। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा 2022 उत्तर प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश की छात्राओ के लिए यह सुनहरा मौका इसलिए है क्योंकि वे अपने क्षेत्र में ही रहकर उच्चशिक्षा प्राप्त कर देश के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के साथ-साथ अच्छे नौकरी के अवसर भी प्राप्त कर सकती है, साथ ही अपना व्यवसाय शुरू करने की क्षमता को भी विकसित कर सकती है।

यूपीकैटेट की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में प्रवेश के लिए विशेषकर कला वर्ग से इण्टरमीडिएट कर रही एवं कर चुकी छात्राओं हेतु बी0एस0सी0 (ऑनर्स) सामुदायिक विज्ञान में प्रवेश के लिए विशेष अवसर है। इस विषय में प्रवेश के लिए गणित/विज्ञान वर्ग से इण्टरमीडिएट कर रही एवं कर चुकी छात्राए भी सामान रूप से अर्हं है। कुलपति महोदय ने बताया कि सामुदायिक विज्ञान शिक्षा व्यक्ति, परिवार एवं समाज कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान देता है। यह वैज्ञानिक एवं रचनात्मक दोनों कार्यों को शामिल करता है जो न केवल बेहतर घर एवं परिवार के लिए बल्कि शिक्षण, समाज सेवा, व्यवसाय, अनुसन्धान में कैरियर का बेहतर अवसर प्रदान करता है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 एस0के0 सिंह ने बताया कि इस वर्ष इस परीक्षा का आयोजन बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा द्वारा किया जा रहा है। अतः प्रदेश के हर क्षेत्र के हर वर्ग के छात्र-छात्राएं जो भी उच्च शिक्षा लेने के इच्छुक है, वे अपने ही क्षेत्र में घर के निकटतम रह कर बी0एस0सी0 (ऑनर्स) कृषि, बी0एस0सी0 (ऑनर्स) उद्यान, बी0एस0सी0 (ऑनर्स) वानिकी व बी0एस0सी0 (ऑनर्स) सामुदायिक विज्ञान की उपाधि प्राप्त कर परास्नातक व पी0एच0डी0 की डिग्री के लिए भी आगे प्रवेश ले सकते है। प्रायः देखा जाता है कि बहुत सारे प्रतिभाशाली छात्र एवं विशेष रूप से छात्राएं परिवारिक परिस्थितियों के चलतें घर से दूर जाकर अच्छे उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाती है। छात्र-छात्राओं यहॉ से गुणवत्तायुक्त एवं रोजगारपरक शिक्षा प्राप्त कर देश/विदेश में अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। 

कुलसचिव ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों के लिये दिनांक 16 जून 2022 को परीक्षा सम्पन्न होगी। परीक्षा हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी  वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन/लॉगिन कर आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01 मार्च, 2022 से 30 अप्रैल, 2022 तक किये जा सकते है। आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी परीक्षा अर्हता, शुल्क, सीटों की संख्या एवं अन्य विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना विवरणिका को डाउनलोड कर देख सकते हैं। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डा0 सौरभ ने पाठ्यक्रम की महत्ता के बारे में बताया कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित कर उनको विभिन्न विधाओं में स्वरोजगार हेतु कौशल विकास के साथ-साथ विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट संस्थानों, बैंकों, प्रबन्धन संस्थानों, गैर-सरकारी संगठनों इत्यादि में उच्च शिक्षा एवं रोजगार के अवसर प्रदान करता है। 

सामुदायिक विज्ञान विषय में अध्ययनरत छात्र/छात्रायें रोजगार/ स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस विषय के छात्र/छात्रायें रोजगार हेतु टीचर/ लेक्चरर/ प्रोफेसर, क्रेच/डे केयर सेंटर मैनेजर, डायटीशियन/ न्यूट्रीशनिस्ट, बेकिंग एंड कन्फेक्शनरी यूनिट, इंटीरियर डेकोरेटर/डिजाइनर, फैशन डिजाइनर, डायर/पिं्रटर, बुटीक, जनसंपर्क अधिकारी/ मीडिया प्रबंधक/ फोटोग्राफर/ वीडियो संपादक, काउंसलर/ फैमिली काउंसलर बनकर रोजगार सृजित कर सकते हैं और समाज की सेवा कर सकते हैं।

हिंदी शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन

बांदा। परमहंस रणछोड़ दास इंटर कालेज खपटिहाकला में हिंदी शिक्षक अशोक कुमार त्रिवेदी का कार्यकाल 31 मार्च को पूर्ण होने के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार ने माल्यार्पण करने के बाद अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया वहीं स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी ने भी माल्यार्पण कर स्वागत किया। बता दें कि शिक्षक अशोक कुमार त्रिवेदी 8 जुलाई 1985 को परमहंस रणछोड़ दास इंटर कॉलेज खपटिहाकला में कार्यभार ग्रहण किया था और 21 मार्च को कार्यकाल पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त हो गए।

उन्होंने अपने विषय हिंदी में छात्र छात्राओं को शत प्रतिशत अंक लाने का भी कार्य किया करो ना काल में भी ऑनलाइन क्लास कराकर छात्र छात्राओं को आगामी बोर्ड परीक्षा में विषय पर मजबूत पकड़ बनाए जाने को लेकर धार दी है कार्यक्रम के दौरान उप प्रधानाचार्य श्री प्रकाश द्विवेदी प्रवक्ता शिवदत्त गुप्ता लक्ष्मण दास असीम कुमार ज्ञानचंद अंकिता द्विवेदी प्रियंका श्रीवास्तव रहे वही संचालन सुरेंद्र सिंह ने किया।


आदर्श इण्टर कालेज में परीक्षा परिणाम घोषित

बांदा। गुरूवार आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज पुलिस लाइन तिराहा बांदा में प्राइमरी,जूनियर एवं कक्षा 9 व 11 के समस्त छात्र छात्राओं को अंकपत्र वितरीत किये गए। जिनमें से कक्षा मे प्रथम,द्वितीय ,तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को स्मृति पुरस्कार के माध्यम से सम्मानित किया गया एवं कक्षा में अन्य स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार के माध्यम से सम्मानित किया गया। 

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वनमाला चौहान जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं प्रधानाचार्य द्वारा 1 अप्रैल से सत्र की शुरुआत से ही बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के प्रदेश महासचिव प्रवीण चौहान के द्वारा बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई स कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक एड.प्रशांत सिंह विद्यालय स्टाफ जयप्रकाश त्रिपाठी, निशा श्रीवास्तव, संतोष तिवारी, मोहनी पाल, कौस्तुभ मणि दीक्षित इत्यादि अध्यापक गण उपस्थित रहे।

वार्षिक परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं ने परीक्षा फल पाकर खिले चेहरे

बांदा। परमहंस रणछोड़ दास इंटर कॉलेज खपटिहाकला में वार्षिक परीक्षा फल का वितरण विद्यालय परिसर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को परीक्षा फल देकर उत्साहवर्धन किया, वही प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि अगली कक्षा में प्रवेश करने वाले छात्र छात्राओं को अभी से तैयारी में जुट जाना चाहिए जिससे समय रहते विषय पर मजबूत पकड़ बन सके। बता दें कि वार्षिक ग्रह परीक्षा में कक्षा 6, 7 ,8, 9 व 11 कक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को एक पत्र वितरण किया गया इनमें। अच्छा-अच्छा में प्रथम स्थान प्राप्त अंशिका सिंह द्वितीय स्थान प्राप्त मोना तिवारी तृतीय स्थान प्राप्त पूजा तिवारी रहे।

वही कक्षा 7 में प्रथम स्थान प्राप्त राधा यादव द्वितीय स्थान प्राप्त कन्हैया तृतीय स्थान प्राप्त प्रदुम यादव तथा कक्षा 8 में प्रथम स्थान प्राप्त हंसराज द्वितीय स्थान प्राप्त आशु तृतीय स्थान प्राप्त जया सोनी तथा कक्षा 9जी में प्रथम स्थान प्राप्त शिवानी द्वितीय स्थान प्राप्त प्रियंका तृतीय स्थान प्राप्त ऋषि त्रिपाठी तथा कक्षा 9 में प्रथम स्थान प्राप्त कृतिका सिंह द्वितीय स्थान प्राप्त तुलसी कश्यप तथा तृतीय स्थान प्राप्त पूजा कक्षा 9 जीवन में प्रथम स्थान प्राप्त अंबिका प्रसाद द्वितीय स्थान प्राप्त मोहम्मद रेहान तृतीय स्थान प्राप्त धीरू रहे कक्षा 11 में प्रथम स्थान प्राप्त पूजा द्वितीय स्थान प्राप्त वंदना तृतीय स्थान प्राप्त श्रद्धा रही वहीं कक्षा 11 में प्रथम स्थान प्राप्त मनसा गुप्ता द्वितीय स्थान प्राप्त सलोनी और तृतीय स्थान प्राप्त शत्रुघ्न तिवारी रहे।


सोनी समाज के अध्यक्ष बने हरिशंकर सोनी

बांदा। गुरूवार को अयोध्या वासी सोनी समाज में चुनाव हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर हरिशंकर सोनी महामंत्री रामप्रकाश सोनी उर्फ पप्पू सोनी प्रबंधक अनिल सोनी एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजकिशोर सोनी चुने गए पहली बार अयोध्या वाशी सोनी समाज में चुनाव प्रक्रिया वैलेट पेपर की माध्यम से हुई कुल 4 पदों पर चुनाव हुए चुनाव छोटी बाजार स्थित जैन धर्मशाला में  मंगलबार को सम्पन्न हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ