बांदा की छह खास खबरों को पढ़ें फटाफट


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

रिश्ता कलंकितः ससुर पर बहू ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

    • पीड़ित महिला का जिला अस्पताल में हुआ मेडिकल परीक्षण

    बांदा। कलयुगी चचिया ससुर ने सूने घर में बहू को गलत इरादे से बोच लिया। इतना ही नहीं चचिया ससुर बहू के साथ दुष्कर्म का प्रयास भी करने लगा। वहीं बहू ने भागने का प्रयास किया तो उसे मारा-पीटा। किसी तरह वह जान बचाकर कमरे से बाहर निकल आयी। महिला की चीखें सुनकर मुहल्ले पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। आरोपी उसे धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पीड़िता की मां भी मौके पर पहुंच गई। उसे लेकर थाने आई और मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। 

    प्राप्त विवरण के अनुसार मटौंध थाने के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय महिला शनिवार की दोपहर अपने घर में अकेली थी। उसका पति गांव में चला गया था। इसी बीच सूना मौका पाकर उसका चचिया ससुर नशे की झोंक में घर के अंदर घुस आया और बहू को दबोच लिया। उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बहू चीखती हुई कमरे से बाहर भागी। ससुर ने उसे दबोच लिया। विरोध करने पर मारा-पीटा। किसी तरह आरोपी चचिया ससुर के चंगुल से बहू छूटकर बाहर भागी। उसने शोर मचाया। 

    शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने मायके में दी। खबर पाकर मां भी मौके पर आ गई। आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया। परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने रविवार को उसका मेडिकल परीक्षण कराया। पीड़िता का कहना है कि घर में केई नहीं था। उसका पति गांव में गया हुआ था। इसी बीच मौका पाकर चचिया ससुर घर में घुस आया और काफी दिनों से ताकझांक कर रहा था, मौके की तलाश में था।

    तीन लोगों ने जहरीला पदार्थ खाया 

    बांदा। अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों ने विभिन्न कारणों से जहर खाकर जान देने का प्रयास किया।परिजनां ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर सभी का उपचार जारी है। प्राप्त विवरण के अनुसार कमासिन थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी जनार्दन (30) ने रविवार की सुबह घरेलू किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हो सकी। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी तरह देहात कोतवाली क्षेत्र के चटचटगन गांव निवासी रधिया (20) ने मां की डांट से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टी होने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। तब घरवालों के पता चला। इसी तरह तिंदवारी थाना क्षेत्र के जसईंपुर गांव निवासी नीतू (28) ने शनिवार की दोपहर पारिवारिक कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टी होने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    युवती ने फांसी लगाकर दी जान

    • घरेलु विवाद के चलते उठाया आत्मघाती कदम
    • पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा

    बांदा। रविवार की सुबह घरेलु विवाद के चलते युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर बाद परिजन पहुंचे तो कमरे के अंदर झांककर देखा तो उनकी आंखें फटी रह गईं। बेटी का शव फंदे पर लटक रहा था। परिवारीजनों में कोहराम मच गया। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मटौंध थाने के मोहनपुरवा गांव निवासी रजनी (21) पुत्री शिवप्रसाद वर्मा ने रविवार की दोपहर कमरे के अंदर सीलिंग फैन की हुक पर दुपट्टे से फांसी लगा ली। काफी देर बाद जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो मौके पर पहुंचे पिता ने दरवाजे की कुंडी खटखटाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। किसी तरह दरवाजा तोड़कर परिजन कमरे के अंदर पहुंचे। 

    देखा तो रजनी का शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। शोरगुल सुनकर मुहल्ले पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को फंदे से नीचे उतार लिया। पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि घरेलू कामकाज को लेकर मां से उसका विवाद हो गया था। मां ने उसे डांट दिया था। इसी के चलते उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

    पूजा रैकवार जी जोकि महिला पुलिस थाने बांदा में महिला कांस्टेबल के पद कर कार्यकृत है कल उनके भाई जितेंद्र रैकवार का जन्मदिन था उन्होंने अपना जन्मदिन कल रक्तदान करके मनाया जितेंद्र जी ने बताया की आज यानी 7 मार्च 2022 को उनका जन्मदिन है और वो अपने जन्मदिन रक्तदान करके मानना चाहते थे इसलिए उन्होंने जिला अस्पताल बांदा में आकर रक्तदान किया ये उनका पहला रक्तदान था जब मैने उनसे पूछा की आपको रक्तदान के लिए किसने प्ररित किया तो उन्होंने बताया की उनकी दीदी महिला थाने में कोस्टाबेल पद पर है और समय समय पे वो भी रक्तदान करती रहती है।

    उन्होंने ही मुझे रक्तदान के लिए प्रेरित किया हालाकि मैं बहुत डरता था लेकिन आज मैने जब ब्लड डोनेट किया तो मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हुआ और अब से मैं भी हर 3 माह में रक्तदान करूगा इसके साथ उन्होंने सभी बांदा नगर वासियों से अपील की है की सभी लोग अपना जन्मदिन रक्तदान करके ही मनाए इस मौके पे सलमान खान (अध्यक्ष सेवर्स ऑफ लाइफ) प्रमोद दिवेदी (पीआरओ) नौशाद खान (लैब टेक्नीशियन) जिला अस्पताल बांदा भी मौजूद रहे।

    चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उठाया लाखों का माल

    • कपड़े की दुकान में दिया घटना को अंजाम

    बांदा/बदौसा। कस्बे फिर से चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। शनिवार की रात थाने के समीप स्थित कपड़ा दुकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए। वहां पर रखे नगदी समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए। सुबह मौके पर पहुंचे मालिक ने देखा तो ताला टूटा पड़ा हुआ था। अंदर रखा सामान गायब था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। दूसरी घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव में हुई। चोर दिनदहाड़े दीवार फांदकर घर में घुस गए। नगदी समेत करीब दो लाख के जेवर आदि लेकर फरार हो गए। शाम को खेत से घर लौटे गृहस्वामी ने देखा तो उसका सारा सामान गायब था। उसने भी घटना की सूचना पुलिस को दी है। 

    जानकारी के अनुसार बदौसा कस्बा निवासी अनिल गुप्ता थाने के समीप कपड़े की दुकान किए है। वह शनिवार की रात दुकान बंद करके घर चला गया। रात को सूना मौका पाकर चोर दुकान का ताला तोड़कर कमरे के अंदर घुस गए। गुल्लक में रखे 15 हजार रुपए नगद समेत कोट, पैंट, शर्ट, साड़ी समेत लगभग दो लाख का सामान लेकर फरार हो गए। सुबह दुकान खोलने पहुंचे अनिल ने देखा तो उसकी दुकान का ताला टूटा पड़ा हुआ था। किसी तरह वह दुकान खोलकर अंदर पहुंचा। गुल्लक में रखे रुपए भी गायब थे। इसके अलावा अन्य सामान भी गायब मिला। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। बताया जाता है कि अभी एक पखवारा पहले चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों का सामान ले गए थे। पुलिस ने आज तक उस घटना का खुलासा नहीं किया। शनिवार की रात फिर यह घटना हो गई। बदौसा व्यापार मंडल ने चोरी की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि दुकानदारों की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। 

    दूसरी घटना में देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव के सैरी पुरवा निवासी रोहित कुशवाहा शनिवार की दोपहर अपने परिवार के साथ खेत मसूर उखाड़ने गए थे। घर में कोई नहीं था। इसी बीच सूना मौका पाकर चोर दीवार फांदकर कमरे के अंदर घुस गए। दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे पांच हजार रुपए नगद समेत सोने-चांदी के करीब दो लाख के जेवर लेकर फरार हो गए। शाम को खेत से घर पहुंचे गृह स्वामी ने देखा तो कमरे के अंदर का ताला टूटा पड़ा हुआ था। अलमारी में रखा सारा सामान गायब था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। रोहित ने बताया कि इसके पहले भी एक बार इसी घर में चोरी हो चुकी है। पुलिस ने अभी तक घटना का खुलासा नहीं किया है, दोबारा फिर से चोरी हो गई।

    जसईपुर में अज्ञात कारणों के चलते 28 वर्षीय विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाया,परिजनों ने  भर्ती कराया जिला अस्पताल में

    तिंदवारी। तिंदवारी थाना क्षेत्र के जसईपुर गांव में एक 28 वर्षीय विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते घर में रखा हुआ कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत गंभीर होने पर परिजनों ने तुरन्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर उसका उपचार किया गया।बता दे कि जसईपुर की मीनू पत्नी रामप्रसाद उम्र 28 साल ने घर मे अज्ञात कारणों के चलते कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। उसको गम्भीर हालातों में देखकर परिजनों ने तुरन्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर उसका उपचार किया गया।

    पूजा रैकवार के भाई ने अपने जन्मदिन पर किया रक्तदान 

    बांदा। पूजा रैकवार जी जोकि महिला पुलिस थाने बांदा में महिला कांस्टेबल के पद कर कार्यकृत है कल उनके भाई जितेंद्र रैकवार का जन्मदिन था उन्होंने अपना जन्मदिन कल रक्तदान करके मनाया जितेंद्र जी ने बताया की आज उनका जन्मदिन है और वो अपने जन्मदिन रक्तदान करके मानना चाहते थे इसलिए उन्होंने आज जिला अस्पताल बांदा में आकर रक्तदान किया ये उनका पहला रक्तदान था जब मैने उनसे पूछा की आपको रक्तदान के लिए किसने प्ररित किया तो उन्होंने बताया की उनकी दीदी महिला थाने में कोस्टाबेल पद पर है और समय समय पे वो भी रक्तदान करती रहती है। 

    उन्होंने ही मुझे रक्तदान के लिए प्रेरित किया हालाकि मैं बहुत डरता था लेकिन आज मैने जब ब्लड डोनेट किया तो मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हुआ और अब से मैं भी हर 3 माह में रक्तदान करूगा इसके साथ उन्होंने सभी बांदा नगर वासियों से अपील की है की सभी लोग अपना जन्मदिन रक्तदान करके ही मनाए इस मौके पे सलमान खान (अध्यक्ष सेवर्स ऑफ लाइफ) प्रमोद दिवेदी (पीआरओ) नौशाद खान (लैब टेक्नीशियन) जिला अस्पताल बांदा भी मौजूद रहे।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ