श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। जिले के बनीकोडर शिक्षा क्षेत्र के जेंडर इक्विटी कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला के निर्देशन में सरस्वती शिशु मंदिर रामसनेहीघाट परिसर में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बनीकोडर ब्लॉक प्रमुख उर्मिला वर्मा उपस्थित रही । नारी शक्ति के रोल मॉडल के रूप में नायब तहसीलदार रामसनेहीघाट प्रज्ञा द्विवेदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही है और दृढ़ता से कामकर रही है।
खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला ने कहा कि हमारे खण्ड शिक्षा क्षेत्र में शिक्षिकाओं ने नए आयाम स्थापित किये है।बच्चो को कान्वेंट आधारित शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाएं शिक्षिकाओं ने महिला दिवस के अवसर पर चार्ट पोस्टर बैनर इत्यादि का मॉडल बना कर प्रदर्शन किया।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 5 महिला शिक्षकों को उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सुरभि शुक्ला, आरती साहू,लक्ष्मी मिश्रा, कनक खरे, तथा पूर्णिमा सिंह रही। इस अवसर पर डॉ नरेन्द्र प्रकाश मिश्र, दिग्विजय पाण्डेय, एआरपी अखिल सिंह यादव ,ए आर पी अतुल गुप्ता, और ए आर पी इन्द्र कुमार ने अपने विचार रखा। कार्यक्रम में विकासखंड की समस्त शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
फटाफट पढ़ें बांदा की छह संक्षिप्त समाचार https://t.co/jbYKeIuCCB pic.twitter.com/GVZHv34mNh
— ईस्ट न्यूज़ 24X7 (@eastnews24x7) March 8, 2022
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.