दबंगों ने अपहरण होने की पुलिस को फर्जी सूचना दी



  • पुलिस ने छानबीन कर एक घंटे में किया खुलासा

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

पैलानी/बांदा। प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने दावे करें कि उत्तर प्रदेश से गुंडों का खात्मा हो गया है लेकिन आज भी ऐसे गुंडे हैं जो पुलिस को फर्जी तरह से अपहरण का मुकदमा दिखा कर परेशान करते हैं और पुलिस से ही बदतमीजी करते हैं आपको बता दें कि पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैलानी डेरा का है। जहां के रहने वाले लकी यादव पुत्र जय करण यादव आरोप लगाते हुए पैलानी थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही दबंग लालमन यादव पुत्र निहाल सिंह जो सेना में सेवारत है जब भी वह छुट्टी में गांव आता है तो पीड़ित के परिजनों को आकर गाली-गलौज तथा अपमानित करता है तथा फर्जी मनगढ़ंत मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देते रहते है लालमन यादव का सगा भाई लाल किशोर पुत्र नेहाल यादव जो रोडवेज बस का ड्राइवर है जो कि सड़क पर मिलने पर बस चढ़ाने की धमकी देता है उक्त लालमन यादव , लाल बहादुर अभिषेक उर्फ मन्नू पुत्रगण निहाल यादव और लाल किशोर उर्फ राम रूप ने कल की रात समय लगभग 11ः 00 बजे एक राय होकर पीड़ित व पीड़ित के परिजन के विरुद्ध अपहरण किए जाने की फर्जी सूचना पैलानी पुलिस व उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी।

जिसमें पैलानी थाना पुलिस द्वारा पीड़ित व अन्य परिजनों के घर में पूछताछ की पीड़ित ने घटना से दूर रहने की पूरी बात बताई तथा पुलिस का सहयोग भी किया पुलिस द्वारा जांच की गई जिसमें अपहरण की घटना फर्जी पाई गई तथा जिसका अपहरण होने की सूचना उक्त लोगों द्वारा पुलिस और उच्च अधिकारियों को दी गई थी वह ग्राम भाथा में अपने मौसी के घर में शराब पीते हुए बरामद हुआ जिसमें पीड़ित का संबंध कोई भी नहीं पाया गया था उक्त लोगों द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाने व लाल किशोर उर्फ राम रूप द्वारा सरकारी बस से घटना करके मार डालने की धमकी दी गई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर षड्यंत्र रचने वाले तथा अपहरण करने की फर्जी सूचना देने व जान से मारने की धमकी देने वाले भाइयों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा अपनी सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। वही जब पूरे मामले की जानकारी पैलानी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त लोगों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी जिनके द्वारा फर्जी सूचना दी गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ