बांदा की तीन फटाफट खबरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में

काले शहीद बाबा के उर्स में जवाबी कव्वालियों का हुआ आयोजन

  • धूमधाम से मनाया गया 43वां उर्स

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

तिंदवारी/बांदा। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक काले शहीद बाबा में 43 वां उर्स बड़े ही हर्षाल्लास के साथ मनाया गया।  कोरोना के कारण विगत दो वर्षों से यह कार्यक्रम स्थगित चल रहा था। काले शहीद बाबा के प्रांगण में आयोजित जवाबी कव्वाली में कस्बे समेत आस- पास के गांवों के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। उर्स में कानपुर के कव्वाल टीवी व रेडियो सिंगर शरीफ़ परवाज़ और बरेली की कव्वाला टीवी व रेडियो सिंगर शीबा साबरी के बीच हुई जवाबी कव्वाली एवं शेरों शायरियों ने रात भर लोगों बांधे रखा। 

काले शहीद बाबा की मजार समेत पूरे प्रांगण को रंग बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद साबिर, अय्यूब कुरैशी, इस्माइल, याकूब खान, बुल्लू बाबा, गाड़ भाई भिक्खू, सलीम, रामबाबू सोनी, चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी, पूर्व चेयरमैन ब्रजेश पटेल, शिवपूजन साहू, कमलाकांत त्रिवेदी, सज्जाद हाफ़िज़ जी, कल्लू शाह आदि मौजूद रहे। 

गोवंश को आजाद करने पर प्रधान के भाई ने धमकाया

बांदा। नरैनी तहसील क्षेत्र के ग्राम गढ़ा के शिवशंकर पुत्र अष्टमी प्रसाद ने नरैनी कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कोतवाली प्रभारी को दिये ज्ञापन में बताया कि ग्राम प्रधन द्वारा 4 आवारा गांयों को बांध लिया गया है। जिनको ना तो भूसा दिया जाता है और ना ही पानी। प्रधान की मनमानी से गोवंशों की हालत बिगड़ती जा रही थी। जिस पर उसने गोवंश को आजाद कर दिया। इस बात पर प्रधान भाई सहित कई लोगों ने उसके घर आकर जान-माल की धमकी देकर चले गए। पीड़ित जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

अपर एसपी ने आवास परिसर में की पक्षियों के दाने-पानी की व्यवस्था

बांदा। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ तिरंगा समिति के पक्षी बचाओ अभियान में उत्साह जनक सहभागिता करते हुए अपने आवास परिसर के पेड़ पर लकड़ी के घोंसले में दाना तथा मिट्टी के बर्तनों में पानी भरकर बांधा और जनपद के लोगों से पक्षियों को बचाने के लिए भी अपील की। इस आयोजन में अभियान संयोजक शोभा राम कश्यप एवं बलबीर कश्यप मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ