जेएसआई स्कूल के प्रबन्धक ने अनाथ बच्चों को निः शुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाने की घोषणा



ईस्ट न्यूज 24X7

बलरामपुर। विभिन्न समाजसेवी, शैक्षणिक व खेलकूद संगठनों से जुड़े स्वतंत्र पत्रकार व जेएसआई स्कूल पचपेड़वा, बलरामपुर के फाउंडर प्रबन्धक सग़ीर ए खाकसार को सर्व शिक्षा समिति दुआरा रविवार को आयोजित प्रतिभा खोज सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया। उन्हें यह यह सम्मान डॉ एसएफएच रिज़वी रिटायर्ड मुख्य विकास अधिकारी कासगंज ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया है। खाकसार फिलवक्त शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी यूपी के अध्यक्ष है और समिति के आग्रह पर एक गरीब छात्र को अपने पचपेड़वा स्थित जेएसआई विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने अनाथ बच्चों को निः शुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की है। पिछले वर्ष उन्हें जुबली पोस्ट मीडिया समूह दुआरा श्रेष्ठ संवाददाता डिजिटल का भी पुरस्कार प्रदान किया गया था।

डॉ एसएफएच रिज़वी साहब के द्वारा खाकसार को बलरामपुर के गैंसड़ी में सम्मानित किया गया

वो फिलवक्त जागृति स्पोर्टिंग क्लब के सह संयोजक व जिला ओलम्पिक संघ सिद्धार्थ नगर के संयुक्त सचिव हैं।वीमेन पावर फाउंडेशन सिद्धार्थनगर के को ऑर्डिनेटर भी हैं। ख़ाकसार ने करीब ढाई दशक पहले पत्रकारिता की शुरुआत नेशनल हेराल्ड ग्रुप के नवजीवन अखबार से की थी। जिसकी स्थापना जवाहर लाल नेहरू व नामकरण महात्मा गांधी ने किया था।वो फिलवक्त इण्डो नेपाल पोस्ट नाम से एक वेबपोर्टल का भी संचालन कर रहे हैं।आकाशवाणी व दूरदर्शन पर बतौर वार्ताकार आमंत्रित किये जाते हैं। देश के राष्ट्रीय समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में समसामयिक विषयों पर उनके लेख प्रायः प्रकाशित होते रहते हैं।

आपको बता दें कि प्रतिभा खोज एवं पुरस्कार सम्मान समारोह में पूर्व मुख्य विकास अधिकारी डॉ एसएफएच रिज़वी साहब के द्वारा खाकसार को बलरामपुर के गैंसड़ी में सम्मानित किया गया। इस सम्मान कें लिए सगीर खासकर ने कहा कि शुक्रिया, सर्व शिक्षा समिति। आपकी पूरी टीम का आभारी हूँ।

अन्य खबर : WORLD SPARROW DAY : सुबह-शाम चहचाहने वाली गौरैया कहां गई? इसके बारे में पढें और बचाने का उपाय सोचे 

उन्हें सम्मान दिए जाने पर चीफ डिप्टी लेबर कमिश्नर शमीम अख्तर,डॉ वसीम अख्तर, हिसामुद्दीन, निहाल अहमद, कनीज़ फातिमा, महाराष्ट्र के अनस, अफ़रोज़ मलिक, झारखंड के खालिद इकबाल, मध्यप्रदेश के खालिद मंसूरी, बिहार के इसहाक अंसारी, अख्तर हुसैन, दिल्ली की हुमा शाह, डॉ जावेद आलम खान, उत्तराखंड के इमरान खान, शाहिदा खान, डॉ राबिया खान, नजमा इकबाल, यूपी के मु जमील सिद्दीकी, इमामुद्दीन, दिनेश मिश्रा, अवधेश गुप्ता, किशन श्रीवास्तव, शाहिद खान, रविन्द्र वर्मा, सचिन सोनी, मु इब्राहिम, निज़ाम अहमद, जमाल अहमद, राहुल मोदनवाल, जावेद अशरफ, एहसान खान आदि ने बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ