Good News : बांदा की छह खास खबरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


कृषि विश्वविद्यालय बांदा करेगा यूपी कैटेट परीक्षा का आयोजनः कुलपति

बांदा। प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु यूपीकैटेट-2022 प्रवेश परीक्षा का आयोजन बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा द्वारा किया जायेगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 एस0के0 सिंह ने यह अवगत कराया कि वर्तमान में प्रदेश के चार कृषि विश्वविद्यालय क्रमशः- बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर तथा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ में विभिन्न प्रकार के स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी पाठ्यक्रम संचालित है।

कुलसचिव ने यह अवगत कराया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा प्रत्येक वर्ष चारों विश्वविद्यालयों में से एक द्वारा चक्रिय क्रम में आयोजित की जाती है। इस वर्ष शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु यूपीकैटेट-2022 प्रवेश परीक्षा का आयोजन बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा द्वारा किया जायेगा। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिये दिनांक 16 जून 2022 को तथा मास्टर्स एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिये दिनांक 17 जून 2022 को परीक्षा सम्पन्न होगी। परीक्षा हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन/लागिन कर आवेदन कर सकते है। आनलाइन आवेदन दिनांक 01 मार्च, 2022 से 30 अप्रैल, 2022 तक किये जा सकते है। आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी परीक्षा अर्हता, शुल्क, सीटों की संख्या एवं अन्य विवरण पर उपलब्ध सूचना विवरणिका को डाउनलोड कर देख सकते हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा छात्र-छात्राओं ने सड़कों एवं गलियों में स्वच्छता कार्यक्रम किया

  • राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संख्या 1 एवं 2 के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ

बांदा। महाविद्यालय अतर्रा द्वारा संचालित एवं क्रियान्वित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संख्या 01 एवं 02 का सामूहिक रूप से सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शिविर स्थल प्राथमिक विद्यालय महोतरा प्रथम, क्षेत्र नरैनी, जिला- बांदा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ ए0 के0 श्रीवास्तव (पूर्व प्राचार्य अतर्रा महाविद्यालय अतर्रा) विशिष्ट अतिथि आर द्विवेदी एवं डॉ० राजेश श्रीवास्तव तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रेनू श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय महोतरा ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की तदोपरांत स्वयंसेवक एवं सेविकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एव वैज अलंकरण द्वारा किया गया।तथा लक्षय गीत का सस्वर वाचन कराया गया। इसके पश्चात प्रथम दिन के लिए निर्धारित कार्यक्रम शीर्षक जल संरक्षण पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए इकाई संख्या 02 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सतीश श्रीवास्तव  ने जल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। 

इकाई संख्या एक के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मोहम्मद हलीम खान ने राष्ट्रीय सेवा योजना की पृष्ठभूमि तथा विशेष शिविर में 7 दिनों तक किए जाने वाले सभी निर्धारित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। तकनीकी सत्र की अगली कड़ी में वक्ता के रूप में पधारी डॉ ० प्रीति जायसवाल (विभाग अध्यक्ष भूगोल) ने जल संरक्षण के विभिन्न उपायों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। तदोपरांत स्वल्पाहार के बाद छात्र छात्राओं के मध्य जल संरक्षण से संबंधित स्लोगन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसके पश्चात महोतरा  ग्राम की सड़कों एवं गलियों में स्वच्छता कार्यक्रम भी किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ पी पी पुरवार एसोसिएट प्रोफेसर वाणिज्य डा. पंकज शर्मा विभाग अध्यक्ष जंतु विज्ञान विभाग डॉ अनीता शर्मा विभाग अध्यक्ष शिक्षा संकाय डॉ अतुल द्विवेदी तथा छात्र-छात्राओं में प्रमुख रूप से अभय प्रताप, रोहित कुशवाहा, अमित भारती, उमाशंकर, शिवेन्द्र, अमित कुमार, अमर कचेर आदि एक सैकड़ा लगभग छात्र उपस्थित रहे।

देशहित में एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्राएंः संगीता सिंह

  • राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय की ओर से एनएसएस शिविर का आयोजन

बांदा। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम द्वितीती एवं तृतीय इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। सात दिवसीय विशेष शिविर नगर बंदा कि 3 दलित बस्तियों दरी मोहाल , बारी मुहाल , ऊंट मुहाल में संरक्षक डा दीपाली गुप्ता की संरक्षता और कार्यक्रम अधिकारी डा रहमानी डाक्टर अंकित तिवारी डाक्टर ज्योति मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संगीता सिंह महिला थानाध्यक्ष बांदा एवं विशिष्ट अतिथि यस शिवहरे प्रबंधक संत कृपाल विधि महाविद्यालय एवं प्राचार्य डॉ दीपाली गुप्ता के करकमलों से हुआ। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। 

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता सिंह ने प्रत्येक युवा को राष्ट्रीय सेवा योजना जैसी समाजसेवी एवं देश हित में रत कार्यक्रमों से जुड़ने का आवाहन किया।  उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि यश शिवहरे ने छात्राओं को आगामी 7 दिनों तक चलने वाले विशेष शिविर में पूर्ण तन्मयता से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आप समाज की नीव हैं यदि आप चाहें तो ना केवल समाज अपितु संपूर्ण राष्ट्र में एक नई चेतना का संचार कर सकती हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना की तृती; इकाई की प्रभारी डॉ अंकित तिवारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवं समाज में उसकी भूमिका पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इकाई प्रथम की प्रभारी डॉ सबीहा रहमानी ने सात दिवसीय विशेष शिविर की विषयवस्तु एवं विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं उद्घाटन समारोह का संचालन किया। 

इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी डा. ज्योति मिश्रा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समन्वयन एवं संचालन किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ दीपाली गुप्ता ने शिविरार्थी छात्राओं सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रतिभागिता हेतु शुभाशीष देते हुए कहा कि आप समाज का आदर्श हैं और आपका यह दायित्व है कि आप समाज के वंचित वर्ग को आप शिक्षा, स्वास्थ्य आदि उनके अधिकारों के विषय में उन्हें जागरूक एवं सबल बनाएं और इसी से आप अपने सामाजिक ऋण हो चुका सकती हैं। इस अवसर पर शिप्रा बीए प्रथम ने सरस्वती वंदना नृत्य एवं शिवानी ने रेलिया बैरन एवं श्रेयांशी ने सैया मिले लरकाइ;ा लोक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त अंशू ने शास्त्रीय नृत्य एवं रिचा ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इस महाविद्यालय के डा जितेंद्र शर्मा, डा जयंती सिंह एवं डॉ सपना सिंह उपस्थित रहीं।

आज ही राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गठित क्यू क्लब/यूथ फ्रेंडली क्लब जो शिफ्पसा के सयुंक्त तत्वाधान में विस्थापित है उसके अंदर इस पत्र से प्रारंभ गतिविधियों के लिए सर्वप्रथम प्रथम कार्यशाला पियर एजुकेटर प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। जिसमें क्यों क्लब प्रभारी डा सबीहा रेहमानी डॉक्टर अंकित तिवारी और डॉक्टर ज्योति मिश्रा एवं डॉक्टर जयंती सिंह द्वारा कार्यशाला के प्रथम दिन पियर एजुकेटर का प्रशिक्षित किया। इस ऑफर पर कार्यशाला की मुख्य मुख्यातिथि एवं अध्यक्ष के रूप में डॉ दीपाली गुप्ता मौजूद रहीं।

स्वच्छ भारत अभियान संगोष्ठी एवं रैली के माध्यम से ग्रामीणों को किया गया जागरूक

अतर्रा/बांदा। महाविद्यालय  की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संख्या 01 एवं 02 के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। दीप प्रज्वलन का कार्य संयुक्त रूप से इकाई संख्या 01 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोहम्मद हलीम खान, इकाई संख्या 02 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतीश कुमार श्रीवास्तव एवं वाणिज्य विभाग के डॉ. अतुल कुमार द्विवेदी ने किया। तत्पश्चात कुमारी प्रतिभा एवं कुमारी राधा रानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत बैच अलंकरण के द्वारा किया गया,जिसमें डॉ. सतीश श्रीवास्तव का बैच अलंकरण ज्ञानू गौतम, डॉ. मोहम्मद हलीम खान का बैच अलंकरण श्रवण मिश्रा द्वारा किया गया तथा स्वागत गीत निर्भय विश्वकर्मा एवं सुशील यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया इसके बाद प्रतिदिन की भांति लक्ष्य गीत का शस्वर वाचन किया गया।

इसके पश्चात तकनीकी सत्र के द्वितीय दिन के लिए निर्धारित कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान पर संगोष्ठी एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।संगोष्ठी में इकाई संख्या 01 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोहम्मद हलीम खान ने स्वच्छ भारत अभियान में समुदायों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए इस को सफल बनाने का सभी से आह्वान किया। इकाई संख्या 02 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतीश कुमार श्रीवास्तव ने स्वच्छ भारत अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता हेतु ग्रामीण स्तर पर खुले में शौच के खिलाफ अभियान, आवश्यक रूप से शौचालयों का उपयोग, मृत पशुओं के शरीर के निस्तारण की उचित व्यवस्था की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. अतुल द्विवेदी ने तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में ग्रामीण स्तर पर कूड़ा करकट के निस्तारण हेतु खाद के गड्ढों का निर्माण नालियों की नियमित सफाई के बाद उचित रूप से कीटनाशक के प्रयोग को आवश्यक बताया। 

तकनीकी सत्र में आधा सैकड़ा छात्र छात्राओं ने अपने-अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए प्रतिभागियों में रोहित कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कुलदीप द्वितीय एवं श्रवण मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। भोजन अवकाश के बाद दोनो कार्यक्रम अधिकारियों के संयुक्त निर्देशन में स्वच्छ भारत अभियान जागरूकता की रैली निकालकर एवं स्वच्छता कार्य को करते हुए विभिन्न प्रकार के नारों, स्लोगन पट्टीया आदि के माध्यम से जागरूक करने का सफल प्रयास किया गया। जिसकी ग्रामीणों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। संपूर्ण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. हलीम खान, डा. सतीश श्रीवास्तव जी एवं डॉ अतुल द्विवेदी एवं ग्राम प्रधान प्रधान प्रतिनिधि धीरज अवस्थी तथा श्री प्रभात चंद्र अवस्थी एवं उनके साथ अभय प्रताप, रोहित कुशवाहा, अमित भारती,अमित कुमार , श्रवण मिश्रा, शिवेंद्र, राधा, प्रतिभा, अंतिमा आदि। सैकड़ा सेवक सेविकाऐं और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

स्वामी देवानंद की कथा सुन भावविभोर हुए श्रोता

  • तिंदवारी के रामनगर में चल रहे श्री विष्णु महापुराण का छठवां दिन

तिंदवारी (बांदा)। कस्बे के रामनगर में आयोजित 11 दिवसीय श्री विष्णु महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा के छठवें दिन कथा व्यास स्वामी विष्णु देवानंद सरस्वती ने संगीतमय जीवंत कथा श्रवण कराते हुए सभी को भावविभोर कर दिया। कस्बे के रामनगर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजक मंडल द्वारा आयोजित 11 दिवसीय श्री विष्णु महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा व्यास स्वामी विष्णु देवानंद सरस्वती ने कहा कि 18 पुराणों में अत्यंत महत्वपूर्ण तथा प्राचीन इस श्री विष्णु महापुराण के भगवान विष्णु प्रतिपाद्य हैं। जो श्रृष्टि के आदिकारण हैं, नित्य, अक्षय,अव्यय तथा एक रस है। इस पुराण में आकाश आदि भूतों का परिमाण, समुद्र, सूर्य आदि का परिमाण, पर्वत, देवतादि उत्पत्ति, मन्वंतर, कल्प विभाग, संपूर्ण धर्म एवं देवर्षि तथा राजर्षियों के चरित्र का विशद वर्णन है सुनाते हुए कहा कि ज्ञान के बिना मुक्ति नहीं यह बात यथार्थ है। 

केवल उपदेशों से ज्ञान का नीरस लगने वाला विषय आज के युग में जबकि हर व्यक्ति प्रातः से संध्या तक दौड़ भाग कर अर्थ संयम में लगा है। उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु प्रधान होने के बाद भी यह पुराण विष्णु और शिव के अभिन्नता का प्रतिपादक है। यह विष्णु महापुराण है, इसमें सब शास्त्रों के सिद्धांतों का संग्रह है। इसको भक्ति और आदर के साथ पढ़ने तथा सुनने से मनोवांछित भोग भोग कर मनुष्य विष्णु लोक को जाता है। आर्गन में दीपू मिश्रा तथा तबला की संगत में हरि नरायण सिंधनकला ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी शिवदत्त द्विवेदी अतुल दीक्षित, शिव सागर विश्वकर्मा, बबलू यादव, पट्टीदार, सुनील द्विवेदी, रजनीश गुप्ता, सुशील विश्वकर्मा, बबलू शुक्ला, छोटू गुप्ता, बुधराज द्विवेदी, भग्गू श्रीमाली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

परिवार परामर्श केन्द्र में तीन मामलों का निस्तारण

बांदा। रविवार को परिवार परामर्श कमेटी की बैठक में पुलिस लाईन्स में सम्पन्न हुई।जिसमें कुल तीन आये हुये मामलों में तीनों मामलों का आपसी सुलह-सुमझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। पहले मामले में नगीना खातून बांदा का विवाद उसके पति मो. अफजल से था। जिसको सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार दिवस गुप्ता और उनकी पत्नी आकांक्षा व संतोषी देवी व उनके पति अजय कुमार के विवाद को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अतर्रा, प्रभारी महिला थाना संगीता सिंह, जेएन कालेज की मनोरमा अग्रवाल, सुमन सिंह एडवोकेट, समाजसेविका आशा सहित महिला आरक्षी कल्पना शुक्ला मौजूद रहीं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ