TOP NEWS : बांदा की सात टॉप खबरों को पढ़ें


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारंभ
  • 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू

बांदा। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बांदा में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया गया। जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा जिला चिकित्सालय, बांदा में बने 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों हेतु कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी नगर वासियों से अपील की गयी कि 12 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करायें। इस दौरान मौके पर उपस्थित डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा द्वारा बताया गया कि इस आयु वर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन कोरबेवैक्स वैक्सीन से किया जायेगा। 

जिसकी द्वितीय डोज 28 दिन बाद दी जानी है। राज्य स्तर से जनपद बांदा के लिये 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का लक्ष्य 76223 निर्धारित किया गया है। जिन बच्चों का जन्म वर्ष 2008, 2009 एवं 2010 में हुआ हो अर्थात जो बच्चें 12 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हों उनका कोविड वैक्सीन किया जायेगा। इस दौरान डा0 एस0एन0 मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला पुरूष चिकित्सालय, बांदा, डा0 मीनाक्षी एस0एम0ओ0 डब्लू0एच0ओ0, डा0 अंजना पटेल वी0सी0सी0एम0 यू0एन0डी0पी0, राहुल सिंह डी0एम0सी0 यूनीसेफ, श्रीमती राधा शर्मा ए0आर0ओ0 आर0आई0 एवं जिला चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित रहें।


30 तक हर हाल में खराब हैण्डपम्पों को करायें दुरूस्तः डीएम

  • गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बांदा। आगामी गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए खराब हैंडपंपों को ठीक कराने एवं सूखे तालाबों को  नहरों एवं नलकूपों से भराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी अनुराग पटेल  की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा विकास खंडवार समीक्षा की गई समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि 30 मार्च तक समस्त रिबोर एवं खराब हैंडपंपों को ठीक करा लिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 37376 हैंडपंप हैं जो 10338 रिबोर योग्य हैं तथा 30158 सामान्य स्थिति में है 32880 चालू हालत में है। और जनपद में कुल तालाबों की संख्या 2290 है। तथा जनपद में 648 नलकूपों की संख्या है जिसमें 628 चालू की स्थिति में हैं तथा 20 खराब हैं जिनका 10 यांत्रिक दोष से खराब बताया गया तथा 10 विद्युत से खराब बताया गया और 03 न उर्जी करण का कारण बताया गया जिसमें जिलाधिकारी महोदय के द्वारा एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया गया कि 31 मार्च 2022तक तीनों नलकूपों का  उर्जीकरण कराना सुनिश्चित करें। 

इसी प्रकार पाइप पेयजल परियोजनाओं की भी समीक्षा बिंदुवार की गई जिसमें समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्र के लेखपालों से ब्लाक वाइज सूचना तालाबों की ले ली जाए इसके बाद जिलाधिकारी को अवगत कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर समस्त तालाबों को देख लिया जाए। जनपद में चल रहे विकास कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण करके जिलाधिकारी को रिपोर्टिंग की जाए उन्होंने कहा कि गर्मी मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल की समस्या होती है इसीलिए सभी लोग यह सुनिश्चित कर ले कि पानी से संबंधित सारी व्यवस्थाएं समय से पूर्व कर ली जाएं किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने विकास खंड क्षेत्र में यह देख लिया जाए कि कितने तालाब सरकारी एवं कितने  नहरों से तथा निजी नलकूपों से भरे गए हैं इसकी शीघ्र रिपोर्टिंग मुख्य विकास अधिकारी को की जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाकांत त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्त सहित समस्त  उप जिलाधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों द्वारा गावों में चलाया गया जागरूकता अभियान

बांदा। बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डा. नरेंद्र प्रताप सिंह की प्रेरणा से व अधिष्ठाता छात्र कल्याण के दिशा निर्देशन साथ ही अधिष्ठाता (कृषि महाविद्यालय) के मार्गदर्शन में आज दिनांक 15 व 16 मार्च 2022 को बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई प्रथम एवं चतुर्थ (कृषि महाविद्यालय)के स्वयंसेवको के द्वारा चयनित ग्राम क्रमशः टिकरी एवं कनवारा में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय सामान्य कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला शिक्षा,स्वास्थ, स्वछता तथा पर्यावरण सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के द्वौरान जहाँ इकाई प्रथम के स्वयंसेवक चयनित ग्राम टिकरी में रैली के माध्यम से  गांव के गलियों में घूम- घूमकर ग्रामवासियों को स्वास्थ एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया। बाद में स्वयंसेवको ने छोटे-छोटे समूहों में टोली बनाकर ग्रामवासियों के साथ संवाद स्थापित कर प्रकृति सुरक्षा में उनके उद्देश्यों के प्रति जागरूक किया तथा बेटियों को सुरक्षा एवं शिक्षा के लिए प्रेरित भी किया। स्वयंसेवको के द्वारा फेरी के द्वौरान मार्ग में अवस्थित मंदिरो एवं सार्वजनिक स्थानों में स्वक्षता अभियान चलाकर साफ- सफाई का कार्य भी निष्पादित किया गया।      

राष्ट्रीय सेवा योजना की चतुर्थ इकाई के स्वयंसेवको के द्वारा इकाई के माध्यम से गोद लिए ग्राम कनवारा में भी बृहद जागरूकता एवं स्वक्षता अभियान चलाकर ग्रामीणों को अपने आस- पास स्वस्थ वातावरण बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया। जहां राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवको ने पर्यावरण में वृक्ष की महत्ता एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर प्रभात फेरी  निकाली एवं छोटी-छोटी टोलियों  में विशेषकर ग्रामीण महिलाओं एवं बुजुर्गा के साथ संवाद स्थापित कर अपने आस-पास सफाई रखने एवं सवस्थ जीवन शैली  बनाये रखने के विभिन्न आयामों के बारे में बृहद चर्चा किया। साथ ही ग्राम में अवस्थित सार्वजनिक स्थलों की साफ -सफाई भी की गई। स्वयंसेवको के द्वारा ग्रामीणों को कृषि केनए आयामों व तकनीकियों की जानकारी भी दी गयी। 

कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में दोनों ही इकाइयों के स्वयंसेवको ने ग्राम पंचायत कनवारा के पूर्व माध्यमिक बालिका विद्यालय (मॉडल स्कूल) का भी भर्मण किया। जहाँ विद्यालय के रोल मॉडल प्रधानाध्यापक श्री आशुतोष त्रिपाठी एवं उनकी सहयोगी महिला अध्यापक ने विद्यालय को एक मॉडल के रूप में विकसित करने में अपने अनुभवों को स्वयंसेवको के साथ साझा किया। भ्रमण के दौरान स्वयंसेवको ने भी विद्यालय की छात्राओं के साथ संवाद स्थापित कर अपने अनुभव साझा किये एवं साथ ही भविष्य में सामुदायिक विज्ञान एवं कृषि विज्ञान में अभिरुचि बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान इकाई चतुर्थ के स्वयंसेवको का  नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी, डा० मयंक दुबे ने किया वहीं इकाई प्रथम के स्वयंसेवको का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी, डा० मुकेश कुमार मिश्र ने किया। शिविर के आरम्भ में स्वयंसेवको के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गीत एवं अंत में राष्ट्र गान गाया गया। अंत में सभ स्वयंसेवको को जलपान कराया गया एवं होली की अग्रिम बधाई बी दी गयी।


गांव के युवक का केंद्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला में हुआ चयन

अतर्रा/बांदा। किसी भी व्यक्ति में अगर कुछ कर गुजरने की समर्पण भाव से दृढ़ इच्छा शक्ति है तो निश्चित रूप से सफलता का मुकाम हासिल करता है। ऐसा ही एक मामला अतर्रा तहसील के एक छोटे से गांव के एक युवक ने तमाम समस्याओं अभाव की राह को पार करते हुए भारत सरकार की नवरत्न उपक्रम केंद्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला में सदस्य के रूप में चयन होने पर जहां अपने परिवार का नाम रोशन किया वही तहसील सहित जनपद को गौरवान्वित किया। अतर्रा तहसील क्षेत्र के छोटे गांव अनाथुवा रेलवे क्याटर के निवासी  साधारण छोटे से किसान श्याम बिहारी के 23 वर्षीय पुत्र धनंजय सिंह कुशवाहा ने सर्वप्रथम अतर्रा के हिंदू इंटर कॉलेज से हाई स्कूल 89ः एवं इंटरमीडिएट में 93ः अंक  हासिल करने के बाद जेईई मेंस में टॉप रैंक पाकर ट्रिपल आईटी मनीपुर से कंप्यूटर साइंस से बी टेक की डिग्री हासिल किया।

वहीं 2020 में ही गेट में अच्छी रैंक लेकर एनआईटी कुरुक्षेत्र में एम टेक में एडमिशन लिया जहां धना भाव एवं संसाधनों के कमी के चलते धनंजय ने पूरी शिक्षा अपनी कड़ी मेहनत व लगन से किया। इसी दौरान  लगभग 1 सप्ताह पूर्व धनंजय का भारत सरकार की नवरत्न उपक्रम  भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड में केंद्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला में अनुसंधान स्टॉप यानी सदस्य के लिए चयन हुआ है। जो गर्व की बात है बेटे की चयन की जैसे ही सूचना मिली तो परिवार व गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई गांव के लोग घर पहुंच धनंजय को बधाई दिया और उसका मुंह मीठा कराते हुए खुशी का इजहार किया उल्लेखनीय है कि धनंजय के पिता श्याम बिहारी कुशवाहा छोटे से किसान हैं खेती बाड़ी का काम कर घर परिवार का बोझ उठाते हैं।


खून देकर बचाई मरीज की जान

  • सेवर्स आफ लाईफ के सदस्यों ने किया रक्तदान

बांदा। शहर में संचालित सेवर्स आफ लाइफ ब्लड डोनर्स नेटवर्क बांदा के मेंबर 2 मेंबर विदित त्रिपाठी और प्रदीप राजपूत ने जिला अस्पताल में एडमिट शिवशरण जिसकी हालत गंभीर थी परिवार में कोई रक्तदान नही कर सकता था जिसमे संस्था के सदस्य विदित त्रिपाठी ने जिला अस्पताल में रक्तदान करके शिवशरण की जान बचाई और एक आरती नाम की महिला जिसकी डिलेवरी होनी थी ब्लड काफी कम था परिवार के लोगो ने चेक करवाया पर किसी का भी मैच नहीं हो रहा था।

जिसमे ग्रुप में डिमांड डाली और रक्तदाता ’प्रदीप राजपूत ने जिला अस्पताल आकर रक्तदान किया और हमारी  संस्था सेवर्स ऑफ लाइफ पिछले 3 सालो से रक्तदान करके लोगो का जीवन बचाने का काम कर रही है संस्था के प्रमुख सलमान खान से जब पूछा तो उन्होंने बताया की रक्तदान महादान जीवन दान होता है  हर स्वस्थ व्यक्ति 3 माह में रक्तदान कर सकते है आज रक्तदान में संस्था के सलमान खान, कृष्णा अवस्थी, अभय सिंह, रजत सक्सेना, अखिलेश सोनी मौजूद रहे।


बॉदा की बेटी ने जिले का गौरव बढाया

  • आरती सोनी को मिला बेस्ट मेकअप आरटिस्ट का अवार्ड

बांदा। सासा मिडिया सेल्युसन द्वारा एशियन एक्सीलेंस अवार्ड 2022 का आयोजन नोवोटल होटल मुम्बई में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अदाकारा माधुरी दिक्षित रहीं। माधुरी दिक्षित द्वारा बेस्ट मेकअप आरटिस्ट उ.प्र. का आवारड बॉदा की आरती सोनी को दिया गया, इस पुरुस्कार समारोह में देश के विभिन्न प्रान्तो के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें बॉदा जिले में महेश्वरी देवी रोड स्थित आरती ब्युटी र्पालर की संचालिका आरती सोनी को उतकृष्ट ब्युटिशियन का पुरुष्कार प्रदान किया गया, एक बार फिर बॉदा की बेटी ने जिले का गैरव बढाया है।


होली के गिफ्ट पाकर बच्चों के चेहरे खिले

  • अधिकारियों ने बच्चों के साथ साझा की होली की खुशी

बांदा। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता श्याम जी चौबे और जिला अस्पताल के डाक्टर हृदयेश पटेल ने नन्हे मुन्ने बच्चों को टीका लगाकर मिठाई और होली के रंग और पिचकारी के साथ साथ शिक्षा सामाग्री बांटी। बुधवार की दोपहर सिचाईवीभग के अधीक्षण अभियंता श्याम जी चौबे ने अपने कर्मचारियों और अधिरियों कि टीम के साथ लगभग आधा सैकड़ा नन्हे मुन्ने बच्चों को गुलाल अबीर का टीका लगाया और उन्हें गुजिया खिलाई साथ ही होली खेलने के लिए गिफ्ट दिए।

श्याम जी चौबे ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया और स्वच्छता के फायदे बताये इस कार्यक्रम में शोभाराम कश्यप और उनकी टीम मौजूद रही।इसी तरह काशीराम कालोनी हरदौली घाट में भी जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डाक्टर ह्दयेश पटेल ने कालोनी पहुंच कर बच्चों को ठीक लगाया मिठाई बांटी होली के रंग पिचकारी के साथ साथ शिक्षा सामग्री भी बच्चों को बांटी और खूब मन लगार पढ़ने के लिए बच्चों को प्रेरित किया डाक्टर हृदयेश पटेल के साथ वसीम और नीरज मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ