TWO CRIME NEWS : दो सगे भाइयों के घर में लाखों की चोरी, युवती फांसी पर झूली


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

चोरों के हौसले बुलंद दो सगे भाइयों के घर में लाखों की चोरी

  • चोरों ने नगदी व जेवरात किया पार

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे में सगे दो भाइयों के घर पर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को देर रात अंजाम दिया है। जिसमें घर में रखा सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए, जब परिजनों की सुबह नींद खुली तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था। यह नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए, तभी पुलिस को सूचना दिया। मामला बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कस्बा शास्त्री नगर का है। जहां के रहने वाले अरविंद यादव एवं विनोद यादव पुत्र कल्याण यादव के मकान में रात्रि को अज्ञात चोरों ने खपरैल से चढ़कर घर के अंदर प्रवेश हुए, और चोरी की घटना को अंजाम दिया।

वहीं मकान मालिक अरविंद यादव ने बताया कि मेरे छोटे भाई विनोद यादव बाहर रहकर मजदूरी करता है उसकी पत्नी बच्चे ही घर मे रहते है रात्रि में अज्ञात चोर घर के अंदर खपरैल से चढ़कर  घर से बक्सा को छत पर ले गए, कुंडी तोड़कर नगदी 15 हजार रुपया व सोने-चांदी के जेवरात व मेरे मकान में जेवरात गेहूं की टंकी में रखा था, वही 5000 रूपया नगद निकाल कर  चोर ले गए। जब सुबह मेरी नींद खुली तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था। तभी छत पर गया तो विनोद की छत पर उसका बक्सा भी खुला पड़ा था। यह नजारा देखकर पूरे परिजनों के होश उड़ गए।

वही मोहल्ले के लोगो को  जानकारी हुई तो मोहल्ले के लोग पहुंचे और नजारा देखा तो लोग दंग रह गए, तभी मकान मालिक अरविंद यादव ने बबेरू कोतवाली पर चोरी की घटना की सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर बबेरू चौकी प्रभारी कस्बा इंचार्ज अरविंद कुमार हमराही फोर्स के साथ पहुंच कर चोरी की घटना का जायजा लिया हैं। वहीं पुलिस चोरी की घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक कस्बा इंचार्ज अरविंद कुमार के द्वारा बताया गया कि, तहरीर मिली है, तहरीर के आधार पर चोरी की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

अज्ञात कारणों के चलते युवती फांसी पर झूली, मौत

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • जसपुरा थाना क्षेत्र के अमारा गांव की घटना

जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के अमारा गांव में आज सोमवार को 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अमारा के सूरज पाल वर्मा की 18 वर्षीय पुत्री मंजू ने घर में लगी टीन के पाईप में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर फांसी में झूल गई। काफी देर बाद जब परिजनों ने फांसी में लटकते हुए देखा तो कोहराम मच गया। मृतका के पिता सूरज पाल वर्मा से जानकारी मिलने पर जसपुरा थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ मे पहुँचकर शव को फांसी के फंदे से उतार कर अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका 6 बहनों में से 5 वे नम्बर की थी। मृतका के पिता सूरज पाल वर्मा ने बताया कि मंजू के लिए लड़का ढूढ रहे थे, फांसी क्यो लगाई है वजह नही पता है। मृतका गांव में ही कक्षा 8 तक कि पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी हैं। मृतका की मौत से मां राजेश्वरी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जब इस सम्बंध में जसपुरा के कार्यवाहक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार यादव से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ