अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
केन नदी में गरज रहा है "बब्बू" का बुलडोजर
- अछरौड़ खदान से लेकर कनवारा की खदानों तक हो रहा अवैध खनन
- जेसीबी मशीनों से फाड़ी जा रही केन नदी की छाती
बांदा। अजब दल-बदलू की गजब माया है। जब से सपा को ठेंगे पर मारकर कैसरिया बाना में आये! दसो उंगलियां घी में और सिर कड़ाही में है। पहले खनन माफिया कहे जाते थे? अब वे नदी माफिया बन गये हैं। क्या मजाल! कोई अफसर, पत्रकार, किसान, जवान, उफ कर दे? खनन पट्टा, सिर्फ अछरौड़ खदान खंड-1 का है। खनन अछरौंड से लेकर आसपास केन नदी के कनवारा घाट तक कराया जा रहा है।
लोग कहते हैं कि बाबा का बुलडोजर अपराधियों पर गरज रहा है और बब्बू का बुलडोजर केन नदी की छाती पर गरज रहा है। अछरौंड़ खदान से कनवारा घाट तक केन नदी की जलधारा अवरुद्ध करके केन की कोख बड़ी बेदर्दी से फाड़ी जा रही है। केन नदी के निरंतर घटते पानी और नदी का स्वरूप बदलने से कनवारा, अछरौंड़, उजरेहटा आदि दर्जनों गांवों में हाहाकार के हालात बनते जा रहे हैं। गांव के ताल-तलैयों का पानी सूख गया है। कुआं और हैण्डपंप भी जवाब देते जा रहे हैं।
करेला! नीम चढ़ा
कभी सपा से भाजपा! कभी भाजपा से सपा! और अब एमएलसी चुनाव 2022 में सपा को दांव देकर फिर भाजपा में कूदे खनन माफिया आनंद त्रिपाठी ‘‘बब्बू’’ के मजे ही मजे हैं। अछरौंड़ और कनवारा में जबर्दस्त अवैध खनन देख कर लोग कहते है। कि सपा को दांव देकर भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध एमएलसी बनवाने वाले बब्बू त्रिपाठी को केन नदी उपहार में दे दी गयी है। तभी तो खुलेआम अछरौंड़ और कनवारा धाटों की जलधारा को पाटकर मोरंग भरे ट्रकों को बेधड़क निकाला जा रहा है। जिले का कोई जिम्मेदार अधिकारी चूं नहीं बोल रहा है।
सैकड़ों मोरंग भरे ओवरलोड ट्रक इस खदान से बिना रवन्ना दिन-रात पास हो रहे हैं। खदान में कैमरा, धर्मकांटा आदि व्यवस्थायें बेजान होकर एहतियातन धर्म निभा रही है। हकीकत में कहीं कुछ नहीं है। अछरौंड़ से लेकर कनवारा घाट तक जेसीबी मशीनें केन की छाती फाड़ने में जुटी पड़ी है। फिर भी अधिकारी अनजान बने हुये है। कोई सुनने वाला नहीं है।
मीडिया के नाम पर लूट रहा कलूटा
खनन माफिया बब्बू त्रिपाठी ने मीडिया को मैनेज करने के लिये एक ब्लैकी पाल रखा है। रिश्ते में दोनों एक-दूसरे के नातेदार कहे जाते हैं। यह ब्लैकी मीडिया वालों के नाम पर लाखों की रकम हर महीनें डकार रहा है। बदनाम मीडिया वाले हो रहे हैं। बताते हैं कि यह ब्लैकी कुछ साल पहले तक बिल्कुल बेसहारा था। देखते-देखते ऐसी हालत बदली कि कई गाड़ियों का मालिक बन कर खनन माफियाओं का सहारा बन गया। कल का ब्लैक ब्वाय आज गोल्डन ब्वाय बनकर महंगी गाड़ियों का आनंद ले रहा है।
कनवारा तक है हमारा पट्टा
अछरौंड़ खदान खंड-1 के पट्टाधारक आनंद त्रिपाठी उर्फ बब्बू का कहना है कि हम कहीं अवैध खनन नहीं कर रहें हमारे खदान का एरिया कनवारा खंड-1 तक है। इस पार से उस पार तक। हम अपने पट्टा क्षेत्र में ही खनन करा रहे हैं। एरिया कितना है? यह ठीक से याद नहीं है।
पाया गया था अवैध खनन
बांदा के खनिज इंस्पेक्टर ईश्वरचंद्र ने बताया कि कुछ महीने पहले की गयी जांच में अछरौंड़ खंड-1 में अवैध खनन पाया गया था। इस पर खनन पट्टाधारक को नोटिस दी गयी थी। तकरीबन 6 हजार घनमीटर मोरंग का अवैध खनन पाया गया था। इंस्पेक्टर के मुताबिक 900 रुपये घनमीटर के हिसाब से तकरीबन 54 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इसके बावजूद यह पट्टाधारक अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा।
रमदी मेमोरियल एकेडमी का बसपा नेता ने किया उद्घाटन
बांदा। बुधवार को सुन्दर नगर किलेदार के पुरवा बांदा में रमदी मेमोरियल एकेडमी स्कूल का उद्घाटन समारोह हुआ। जिसमे मुख्यअतिथि के रुप मे बसपा के तिंदवारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जयराम सिंह बछेउरा रहे। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर नई शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को बढ़ावा देने हेतु मार्गदर्शन दिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय सिंह खेंगार, डी.आर. यादव, एड. राकेश यादव, गोपाल साहू,अर्जुन सिंह शिक्षक, कुलदीप गुप्ता, राकेश कुमार, कमलेश फौजी साहब, आबिद खान आदि सम्मानित अभिभावक गणों की उपस्थिति रही। जिसमे लोधेश्वर नगर, धीरज नगर, रुद्रनगर, चौधरी नगर, राजपूत नगर, सुन्दर नगर आदि मुहल्लों के गार्जियंस अपने बच्चों के साथ उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
क्षय रोगी खोज अभियान में सीएचओ बने मददगार
- अभियान में 2470 की जांच, मिले 36 मरीज
- जिले में 85 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ तैनात
- 24 मार्च से 13 अप्रैल तक चला अभियान
बांदा। जनपद में विश्व क्षय रोग दिवस (24 मार्च) से चलाया जा रहा विशेष क्षय रोगी खोज अभियान बुधवार (13 अप्रैल) को पूरा हो गया। इसमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) की भागीदारी अहम रही। यहां पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को टीबी के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग का जिम्मा सौंपा गया था। इस अभियान में 2700 लक्ष्य के सापेक्ष 2470 लोगों की जांच की गई, जिसमें 36 टीबी मरीज मिले हैं। इनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. पीएन यादव ने बताया कि जिले में 85 आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ऐसे हैं, जहां पर सीएचओ की तैनाती है।
इन केंद्रों को क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से जोड़ दिया गया है। यहां पर तैनात सीएचओ को निर्देश दिए गए थे कि अगर उनके यहां कोई संभावित टीबी का मरीज आता है तो उसका नाम व पता दर्ज करने के साथ ही उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल या जिला क्षय रोग अस्पताल में स्थित टीबी क्लीनिक में भेजें। इसके बाद बलगम की जांच कराई जाएगी। आवश्यकता होने पर सीबीनाट या ट्रूनेट जांच भी कराई जाएगी। जांच में अगर मरीज पाजिटिव पाया जाता है तो उसका पंजीकरण कर नियमित इलाज कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सीएचओ द्वारा अपने क्षेत्र में कैंप लगाकर संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग गई। अभियान में कैंप के माध्यम से 2470 लोगों जांच की गई। इसमें टीबी के 36 मरीज मिले। इन सभी का इलाज भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक देश से टीबी को समाप्त करने की मुहिम में ऐसे आयोजन काफी मददगार साबित हो रहे हैं।
23 केंद्रों पर मिल रही जांच की सुविधा
जनपद में जिला अस्पताल, जिला टीबी क्लीनिक सीएचसी नरैनी, अतर्रा, बबेरू, बहेरी, कमासिन सहित 23 अस्पतालों में बलगम जांच की सुविधा है। कार्यक्रम के जिला समन्वयक प्रदीप वर्मा ने बताया कि अगर बलगम की जांच पाजिटिव आती है तो आवश्यकतानुसार सीबीनाट व ट्रूनेट जांच भी कराई जाती है। सभी ब्लाक स्तरीय अस्पताल व टीबी क्लीनिक में पंजीकरण व इलाज की सुविधा है। जांच से लेकर इलाज तक सभी निःशुल्क है।
अगर किसी को एक सप्ताह से ज्यादा समय से खांसी आ रही है, शाम के समय बुखार रहता है तथा शरीर का वजन कम हो रहा है तो टीबी की जांच जरूर कराएं। जांच कराकर खुद और अपने परिवार को सुरक्षित बनाएं। टीबी के इलाज के दौरान सही पोषण के लिए निक्षय पोषण योजना के तहत हर माह 500 रूपए भी दिए जाते हैं।
शांतिधाम स्कूल की कार्यकारिणी का गठन
अतर्रा/बांदा। शांति धाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल के कार्यकारिणी का गठन करके शपथ ग्रहण करा कर शिक्षकों द्वारा पदाधिकारियों को कर्तव्य की जानकारी दी गई। कस्बे के बदौसा रोड स्थित शांति धाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नए सत्र के कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें स्कूल हेड बॉय हेड हेड गर्ल प्राइमरी हेड बॉय प्राइमरी हेड गर्ल की नियुक्ति कर सभी पदाधिकारियों को स्कूल के प्रधानाचार्य टी अरुल राज वा उप प्रधानाचार्य सिस्टर जि शन द्वारा शपथ ग्रहण कराकर उनके कर्तव्यों का बोध कराया गया इसके साथ ही प्रधानाचार्य ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.