जैनियों ने घूमधाम से मनाई महावीर स्वामी की जयंती


  • शहर में निकली भव्य शोभा यात्रा  

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। गुरूवार को जैन धर्म के तीर्थांकर भगवान महावीर की जयंती जैन धर्मावलंबियों ने धूमधाम से मनाई। बैलगाड़ी पर चांदी की पालकी में विराजमान भगवान महावीर के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। शोभा यात्रा में युवक-युवतियां जमकर थिरके। मंदिर में महावीर प्रतिमा का पंच द्रव्यों से अभिषेक किया गया। 

भजन और गीत पूरे समय गूंजते रहे। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मदिन पर गुरुवार को छोटी बाजार स्थित मुनिसुब्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सुबह से ही जैन अनुयायियों का जमघट लग गया। पुजारियों ने महावीर प्रतिमा का पंच द्रव्यों से अभिषेक किया। इसी के बाद शोभा यात्रा शुरू हुई। बैलगाड़ी पर सवार चांदी के रथ में अहिंसा की प्रेरणा देने वाले भगवान महावीर की प्रतिमा रखी हुई थी। शोभा यात्रा बाजे-गाजे के साथ निकली।

भजन और गीतों के बीच युवक-युवतियां लगातार झूमते और थिरकते रहे। महिलाएं भजन और जयकारे लगाती रहीं। कटरा स्थित जैन मंदिर में शोभा यात्रा पहुंचने पर महावीर प्रतिमा का पुनरू अभिषेक किया गया। महेश्वरी देवी चौक पर भी भजनों की धुन पर युवक-युवतियां और महिला-पुरुष सामूहिक रूप से थिरके। कई स्थानों पर शोभा यात्रा का स्वागत हुआ और आरती उतारी गई। फूल भी बरसाए गए। अनुयायियों ने शोभा यात्रा वाले मार्गों पर कई जगह स्वागत द्वार बनाए थे। 


‘अहिंसा धर्म की जय’ और ‘जिओ और जीने दो’ के नारे गूंजते रहे। शोभा यात्रा का समापन छोटी बाजार जैन मंदिर में ही हुआ। प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन, संरक्षक नरेंद्र जैन, महामंत्री सनत जैन, योगेश जैन, मुकेश जैन, प्रकाशचंद्र जैन, मनोज जैन, राकेश जैन, दिलीप जैन समेत सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, नगर पालिका पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, अमित सेठ भेलू आदि शामिल रहे। समिति मंत्री शैलेंद्र जैन ने सभी का आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ