मोहनलालगंज, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विधानसभा क्षेत्र मोहनलाल गंज में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की पावन जयंती पर विशेष भीम शोभा यात्रा निकाल कर जयंती मनाई गई। शोभा यात्रा सुबह 9 बजे से एचसीएल चौराहे से निकल कर गोसाईं गंज होते हुवे गंगा गंज से होकर गोसाईं गंज में मोहनलाल गंज रोड पर स्थित आशीर्वाद लॉन में पहुंची। आशीर्वाद लॉन में आयोजित अम्बेडकर जयंती समारोह में अनेकों राजनैतिक, अराजनैतिक संगठन के लोगों ने सम्मिलित होकर श्री भंतो द्वारा संविधान प्रस्तावना पड़ कर संकल्प लिया की वह सभी संविधान की रक्षा के लिए हमेशा आगे आयेंगे और समाज में बाबा साहब के विचारो का संचार करते रहेंगे शोभा यात्रा में क्षेत्र के हजारों लोगों ने अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर शोभा यात्रा व समारोह को सफल बनाया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री आर के चौधरी, पूर्व आईएएस राम बहादुर, पूर्व विधायक अंब्रीश सिंह पुस्कर, भवनाथ पासवान व अन्य कई शीर्ष जनप्रतिनिधि शोभा यात्रा में सम्मिलित हुवे। भीम शोभा यात्रा में विशेष अगुवाई आप पार्टी विधायक प्रत्यासी प्रधान सूरज रावत, भीम राव अम्बेडकर युवा फाऊंडेशन अध्यक्ष सर्वेश कुमार, दुर्गेश अम्बेडकर, राष्ट्रीय कल्याण मंच अध्यक्ष अनोद रावत, प्रधान राम सिंह, राकेश रावत, प्रधान संघ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, कमल किशोर, ललित रावत, सुनील रावत, प्रवीण हरिराम रावत, सुनील सिंह व अनेकों जन प्रतिनिधियों अपना योगदान दिया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.