जिला प्रिंटर कल्याण संघ उद्घाटन समारोह मदुरै मेडिकल कॉलेज के मैदान में हुआ आयोजित


विशेष संवाददाता

कर्नाटक। मदुरै में मंगलवार को जिला प्रिंटर कल्याण संघ उद्घाटन समारोह मदुरै मेडिकल कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य रूप से उपमहापौर टी नागराजन, वरिष्ठ पत्रकार मानवसम संपादक पी थिरुमलाई, अवर डेली जयस डेली के प्रकाशक एके भास्कर, मदुरै नगर निगम के उपमहापौर नागराजन, वरिष्ठ पत्रकार पीके तिरुमलाई उपस्थित हुए। अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार थिरुमलाई ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने शुरुआती अनुभव के बारे में बताया। प्रारंभिक मुद्रण उद्योग के साथ आने वाली कठिनाइयों और वर्तमान में विकसित हो रही प्रौद्योगिकी के विकास के बारे में बताया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों से आगे आने की अपील की। 

उन्होंने कहां कि संघ की ओर से सभी यूनियन कार्यकाल को को मिलकर काम करना चाहिए। ताकि तमिलनाडु सरकार से प्रिंटिंग श्रमिकों के लिए लाभ और तमिलनाडु सरकार से मेडिकल इंश्योरेंस वेलफेयर बोर्ड जैसे पूंजीगत सामान की सब्सिडी प्राप्त की जा सकें। उन्होंने यह भी कहां कि जो पहले साल के उद्घाटन समारोह में होगा सभी जिलों में शाखाएं शुरू कर के बड़े पैमाने पर त्यौहार आयोजित करके अगले साल के त्यौहार को पूरे तमिलनाडु में बड़े पैमाने पर लाने का उनका मिशन होना चाहिए। इसके पश्चात डिप्टी मेयर टी नागराजन ने कहा कि वह प्रिंटिंग वर्कर और मेरे करीब हैं। 

संवाद किया और गर्व से कहा कि मैं आप में से एक हूं। उन्होंने इस कार्यक्रम में अपना अनुभव भी साझा किया कि मैं भी प्रिंटिंग उद्योग से जुड़ा हूं। मौके पर कानूनी सलाहकार पूर्व सांसद मुबारक मंत्री के. जयसीलन, इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष के शक्तिमुरुगन, 91 वार्ड परिषद सदस्य ए. वासु, संगठन अध्यक्ष पंडियाराजन, सचिव केशवन, कोषाध्यक्ष इमाम अली, एसोसिएशन के पदाधिकारी व 200 से अधिक सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ