बांदा की तीन फटाफट खबरों को पढ़ें


चेतन द्विवेदी अध्यक्ष व शिवदत्त बने मंत्री

  • उप्र पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की महुआ इकाई का गठन

बांदा। गुरूवार को उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद बांदा की क्षेत्र इकाई महुआ का निर्वाचन डिस्टिक टीचर्स सोसाइटी बांदा के परिसर में संपन्न हुआ। जिसमें क्षेत्र महुआ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट  के शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा अध्यक्ष व मंत्री तथा कोषाध्यक्ष का चयन किया। जिसमें तीनों पदों पर एकल नामांकन होने के कारण सर्व सहमति से निर्वाचन का कार्य संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर चेतन द्विवेदी सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट अर्जुनाह एवं मंत्री के पद पर डा शिव दत्त त्रिपाठी सहायक अध्या पक उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट जरर तथा कोषाध्यक्ष के पद पर नंदकुमार सिंह नामदेव सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ोखर बुजुर्ग को चुना गया।

आज के निर्वाचन के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र नेकी तथा निर्वाचन हेतु मांडलिक मंत्री केतराम पाल तथा जिला मंत्री राम नारायण त्रिपाठी के दिशा निर्देशन पर निर्वाचन प्रक्रिया की गई, तथा निर्वाचित अध्यक्ष, मंत्री तथा कोषाध्यक्ष को पुष्पमाला एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया उपस्थित शिक्षक साथियों में सुधीर कुमार त्रिपाठी प्रमोद कुमार राजेंद्र मिश्र एवं अंजलि, नीता रंजन द्विवेदी, चन्द्र मुखी,फूल सिंह, राहुल, लालाराम  भूपेन्द्रअन्य शिक्षक शिक्षिका बहनों ने अपनी उपस्थित दर्ज करायी।


उसरा डेरा की महिला का प्रसव एम्बुलेंस में ले जाते समय हुआ रास्ते में, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

पैलानी। पैलानी तहसील क्षेत्र के साड़ी गांव के मजरा उसरा डेरा की गर्भवती महिला को आज गुरुवार को 108 एम्बुलेंस से तिंदवारी के न्यू प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जा रहे थे। रास्ते में ही गर्भवती को पीड़ा शुरू हो गई और गाड़ी रोक प्रसव कराया गया। एंबुलेंस में मौजूद परिवार की महिलाओं की मदद से आशा व ईएमटी ने प्रसव कराया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जिनको बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसरा डेरा की निर्मला देवी पत्नी रामकिशोर उम्र 25 साल को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसके बाद स्वजन एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे। साथ में गांव की आशा निर्मला देवी भी थीं। 

एंबुलेंस से जाने के दौरान रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ गई। चालक नितेश कुमार व ईएमटी प्रमोद कुमार ने गाड़ी किनारे खड़ी कर दी। आशा निर्मला देवी व परिवार की महिला ने अपनी सूझबूझ से प्रसूता का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। एंबुलेंस के ईएमटी प्रमोद कुमार  ने बताया कि आज जानकारी मिली कि मरीज निर्मला देवी पत्नी रामकिशोर को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की जरूरत है। रास्ते में ही लड़के का जन्म हुआ। दोनों स्वस्थ हैं। प्रोग्राम मैनेजर रमेश चंद्र शुक्ला ने जीवन रक्षक दवा देकर पीएचसी में भर्ती कराया।

ग्राम प्रधान की शिकायत 

बांदा। महुआ ब्लाक ग्राम पंचायत शिवहद में कराए गए विकास कार्यों की जांच करवाने के लिए गांव के कुलदीप तिवारी ने जिला ग्राम विकास अभिकरन डीआरडीए को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। ग्रामीण कुलदीप तिवारी ने बताया है कि ग्राम पंचायत में खड़ंजे में लगे ईट को ग्राम प्रधान ने बेंच लिया है और उसी जगह डलवाई गई सीसी रोड इसकी जांच होनी चाहिए। वही ग्राम पंचायत में 100 लाइटें लगवाई गई थीं, जो कुछ ही दिन बाद खराब हो गई हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत में बनी अस्थाई गौशाला में गौवंशों की खाने पीने की नहीं है। रात में खुला मवेशी छोड़ दिए जाने से किसानों को नुकसान हो रहा है। कुलदीप ने ग्राम पंचायत के कार्यों की जांच कराने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ