CRIME NEWS : पुलिस ने टॉप 10 अपराधी को तमंचा सहित किया गिरफ्तार; युवक ने जहरीला पदार्थ का किया सेवन


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


पुलिस ने टॉप 10 अपराधी को तमंचा सहित किया गिरफ्तार

  • आपरेशन क्लीन के तहत पुलिस को मिली एक और सफलता

बांदा। जिले में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा टाप टेन अपराधी को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त पर पूर्व में भी हत्या,मादकों पदार्थों की तस्करी व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेत चलाये जा रहे।

आपरेशन क्लीन के तहत क्षेत्राधिकारी बबेरु के निकट पर्यवेक्षण में थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा आज चेकिंग के दौरान एक टाप टेन अभियुक्त को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गौरतलब हो कि अभियुक्त पर पूर्व में भी हत्या, मादकों पदार्थों की तस्करी व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रामराज सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी बिलगांव थाना बिसण्डा बताया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आनन्द कुमार व कांस्टेबल चन्द्रपाल सिंह मौजूद रहे।

मारपीट में परिवार के पांच लोग घायल पुलिस ने करवाया मेडिकल

बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भाटी गांव पर एक ही परिवार के पांच सदस्यों को शराब के नशे में मारपीट कर घायल कर दिया है। सभी घायलों के द्वारा बबेरू कोतवाली पर दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है, वही बबेरू कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेते हुए सभी घायलों का मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भाटी गांव का है। जहां मंगलवार की शाम को दीपक कुमार पुत्र राम रूप उम्र 20 वर्ष, को गांव के ही दबंग शराब के नशे में गाली-गलौच कर रहा था। 

विरोध करने पर दबंग ने दीपक कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया, तभी घायल अवस्था पर अपने परिजनों को जाकर सूचना दिया। वही शराब के नशे पर दबंग घर के पास भी पहुंच गए, जिसमें दीपक के भाई व चचेरा भाई वीरेंद्र कुमार पुत्र राम रूप उम्र 28 वर्ष अभिषेक पुत्र बुधराज उम्र 18 वर्ष, बहन सुनैना पुत्र राम रूप उम्र 15 वर्ष, अंजना पुत्र बुधराज उम्र 7 वर्ष को 6 दबंगों ने मिलकर लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया है। 

सभी घायलों के द्वारा बबेरू कोतवाली पर सभी छह दबंगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दिया है। कोतवाली पुलिस में तहरीर लेते हुए सभी घायलों का उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर देर रात सभी का मेडिकल करवाया गया हैं। घायलों ने बताया कि शराब के नशे में पहले मारपीट की है, उसके बाद हम सभी 5 लोगों को 5 से 6 दबंग आकर मारपीट किया, इसमें लाठी-डंडों से हमला किया। और हाथ में तमंचा लिए थे और मारने की धमकी दे रहे थे। जिसकी शिकायत हमने कोतवाली पर किया है, कोतवाली पुलिस के द्वारा इलाज व मेडिकल के लिए  अस्पताल लेकर आए हैं।

युवक ने जहरीला पदार्थ का किया सेवन

  • गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रिफर

बबेरु/बांदा। जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत घनसौल गांव में एक 18 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते घर में रखा जहरीला पदार्थ का सेवन किया है। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर द्वारा उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के घनसौल गांव का है। जहां के रहने वाले विनोद कुमार पुत्र कुंजीलाल उम्र 18 वर्ष ने अपने घर में अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो गंभीर हालत में बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।

जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है। वहीं परिजनों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि, यह जानकारी नहीं हो रही कि, यह  किस कारण से जहरीला पदार्थ खाया है। जैसे हमको जानकारी हुई और हालत बिगड़ रही थी। तो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

सड़क हादसे में दो की दर्दनाक मौत

  • हादसे में एक गंभीर रूप से हुआ घायल

बांदा। बबेरू क्षेत्र के अंतर्गत अनवान व थरथुवा गांव के बीचो बीच चार पहिया वाहन ने तीन बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायल अवस्था पर एंबुलेंस के माध्यम से बबेरू अस्पताल में भर्ती करवाया। जिससे दो लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया वही रास्ते पर दो युवकों की मौत हो गई। जबकि हादसे में तीसरे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। 

प्राप्त विवरण के अनुसार बबेरू कस्बा के गिरधर कालोनी रहने वाले राममिलन विश्वकर्मा पुत्र कन्हैया उम्र 28 वर्ष व निहाल उर्फ चिंटू बाजपेई पुत्र स्वर्गीय पप्पू बाजपेई उम्र 33 वर्ष वह दोनों एक ही मोटरसाइकिल से गुजैनी गांव निमंत्रण करने जा रहे थे तभी अनवान व थरथुवा  गांव के बीचो-बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वही सुंदर गुप्ता पुत्र स्वर्गीय नत्थू प्रसाद गुप्ता 28 वर्ष निवासी अधाव बबेरू से अपने गांव अधाव जा रहा था तभी इसको भी टक्कर मार दिया। 

जिससे इसकी मोटरसाइकिल खाई पर जा गिरी जिससे तीनों को राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस के द्वारा बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर  डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद राममिलन पुत्र कन्हैया, एवं निहाल( चिंटू) बाजपेई पुत्र स्वर्गीय पप्पू बाजपेई को गंभीर हालत पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया वही बांदा ले जाते समय रास्ते में राममिलन पुत्र कन्हैया की मौत हो गई। 

मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था एक भाई की पहले बिजली से मौत हो चुकी थी, परिवार में मां-बाप का रो-रोकर हुआ बुरा हाल। वही निहाल(चिंटू ) बाजपेई पुत्र स्वर्गी पप्पू बाजपेई को कानपुर ले जाते समय फतेहपुर के पास रास्ते में मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था, मृतक अपने पीछे एक बच्चा डेढ़ वर्ष का व पत्नी अर्चना 30 वर्ष, एवं मां उषा बाजपेई का रो रो कर बुरा हाल। परिवार में छाया मातम छाया हुआ है।

 एक महीना बीते दो हत्यारे पुलिस पकड़ से दूर

  • सराय अकिल कस्बे से युवक का अपहरण कर आरोपियों ने किया था युवक की हत्या

कौशांबी सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखन्दा गांव निवासी अनिल कुमार सिंह पुत्र अर्जुन सिंह का सराय अकिल कस्बे से दिनदहाड़े अपहरण करने के बाद हत्यारों ने हत्या करके लाश भखन्दा गांव के पेड़ में टांग दी थी और युवक की हत्या को आत्महत्या का रूप देने का भरसक प्रयास किया था थाना पुलिस ने अनिल की हत्या के मामले को आत्महत्या बनाने में पूरी ऊर्जा लगा दी थी लेकिन जब पुलिस आला अधिकारियों ने सराय अकिल थाना पुलिस को कर्रा किया तो पुलिस ने आनन-फानन में पांच हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन अनिल सिंह के हत्या के दो मुख्य अभियुक्त एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

सूत्रों की माने तो अनिल सिंह की हत्या के दो मुख्य अभियुक्त जो अभी पुलिस की पकड़ से दूर है वह जेल में बंद लोगों के जमानत की पैरवी कर रहे हैं यदि फरार लोगों की गिरफ्तारी में पुलिस ने तनिक भी प्रयास किया होता तो अनिल सिंह की हत्या के मुख्य दोनों अभियुक्त पुलिस की हिरासत में होते। 

इस चर्चित अपहरण हत्या की घटना में शुरू से थाना पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में रही है पीड़ित परिजनों ने थाना पुलिस से न्याय की उम्मीद छोड़ दिया था आला अधिकारियों के मामला संज्ञान लेने के बाद पांच अभियुक्त जेल भेजे गए हैं लेकिन दो हत्या अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होना सराय अकिल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ