TOP 5 NEWS : कहीं खुशी तो कहीं गम



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


प्रदेश के सभी विद्यालयों में हो रहा शिक्षा का आधुनिकीकरणः रामकेष निषाद

  • जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत हुआ आयोजन
  • कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनवारा में जलशक्ति मंत्री सहित अधिकारियों ने की शिर्कत

बांदा। स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत 06 से 14 वर्ष आयु के शत-प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराए जाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में वृहद स्तर पर संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस महा अभियान का आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्रावस्ती से शुभारम्भ किया गया। स्कूल चलो अभियान के तहत जनपद के सभी 1725 परिषदीय विद्यालयों में बच्चों व शिक्षकों द्वारा स्कूल चलो कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। उक्त के अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनवारा विकास खण्ड बडोखर खुर्द बांदा में स्कूल चलो अभियान का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनवारा विकास खण्ड बडोखर खुर्द बांदा में मुख्य अतिथि जलशक्ति राज्यमंत्री उप्र रामकेश निषाद, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू सहित जिलाधिकारी अनुराग पटेल, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल आदि अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों तथा स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

मुख्य अतिथि जलशक्ति राज्यमंत्री उ0प्र0 रामकेश निषाद ने कहा कि हमारी सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ  की प्रेरणा से पूरे प्रदेश में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ आज प्रदेश के पिछडे जिले श्रावस्ती से किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विद्यालयों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। ताकि गॉव में भी शिक्षा के स्तर पर सुधार हो सके और हर तबके का बच्चा शिक्षित होकर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार ने यह चिंता करते हुए विद्यालयों का आधुनिकीकरण कराने के उद्देश्य से सब पढें, सब बढें की थीम के तहत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को नजदीकी शिक्षण संस्थान में दाखिला करवाने का कार्य अवश्य करें। इस अभियान में सभी को एकजुट होकर अपने-अपने बच्चों का दाखिला करवाकर शिक्षा क्षेत्र में विकास पथ की ओर अग्रसर हों।

विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान की इस मुहिम में हम लोंगो को संकल्प लेना है कि कोई बच्चा छूटने न पाये। हमारी भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रिय सरकार ने हर क्षेत्र में शिक्षा को मजबूत करने का प्रयास किया है। सरकार की मंशा है कि कोई बच्चा छूटने न पाये। पूरे प्रदेश में स्कूल चलो अभियान के तहत मा0 विधायक जी ने अभिभावकों से अपील किया कि अपने-अपने बच्चों के साथ-साथ पडोस, नाते-रिश्तेदार के बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जरूर सफल बनायें तथा इस अभियान को एक आन्दोलन के रूप लें। उन्होंने मंच से शिक्षा विभाग को आश्वस्त किया कि जहां हमारी जरूरत हो, हम वहां खडे मिलेंगे और हर सम्भव मदद के लिए कटिबद्ध हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने कहा कहा कि आज उ0प्र0 सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज द्वारा गतवर्ष की भांति 2022-23 में स्कूल चलो अभियान कार्यकम का श्रावस्ती से शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने शिक्षा विभाग से आग्रह किया कि ये बच्चे देश के भविष्य एवं नीव के पत्थर हैं। कहते हैं कि जब घर की नीव मजबूत होती है तो चाहे कितना बडा माकान बनाकर कर तैयार कर लें। आज हमारा भारत इन्ही बच्चों के माध्यम से विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। श्री अध्यक्ष ने आग्रह किया कि हमें भी कार्य करने का मौका दिया जाए, जिला पंचायत हमेशा अग्रसर रहेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने बच्चों को ’स्कूल चलो अभियान’ से जोड़ें तथा इस अभियान में शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन कराएं। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के न तो गांव विकसित होगा और न ही शहर और न ही देश का विकास सम्भव है। 

उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराएं। इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आज जनपद के 1725 परिषदीय/कम्पोजिट विद्यालयों में यह कार्यर्क्रम भव्यता के साथ किया गया है और प्रशासन, पोषण, पाठन अभियान के 101 अधिकारियों के द्वारा गोद लिए गये 202 स्कूलों में कार्यक्रम को सफल बनाया गया तथा प्रभात फेरी निकालकर जनसामान्य को स्कूल चलो अभियान के तहत प्रेरित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश हैं कि जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों को एक-एक विद्यालय गोद दिया जायेगा और ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों को मॉडल बनाने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में 238000 प्रवेश की दर शासन से प्राप्त हुई है, लेकिन हमारा लक्ष्य है 3 लाख बच्चों का दाखिला कराना है। 

जिलाधिकारी के द्वारा गोद लिए गये प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही में प्रभात फेरी कर गॉव में स्कूल चलो अभियान के तहत ग्राम वासियों को अपने-अपने बच्चों का दाखिला करवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्लोगन के माध्यम से कहा कि लडका-लडकी एक समान, यही संकल्प यही अभियान, मम्मी-पापा हमें पढाओं स्कूल में चलकर नाम लिखाओ,  शिक्षा ऐसी सीढी है, चलती जिससे पीढी है, पापा सुनलो विनय हमारी बढने की है उम्र हमारी, अब न करो अज्ञानता की भूल हर बच्चे को भेजो स्कूल, पढेंगे पढायेंगे उन्नत देश बनायेंगे, इक्कीसवीं सदी की यही पुकार शिक्षा है सबका अधिकारी सहित इत्यादि प्रेरणादायक नारे लगवाये।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जलशक्ति राज्यमंत्री उ0प्र0 रामकेश निषाद, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों का बेसिक शिक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन की तरफ से स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शारदे की वन्दना एवं स्वागत गीत से उपरोक्त विद्यालय की बच्चियों की द्वारा प्रस्तुती कर की गयी। मंत्री ने बच्चियों को पुरस्कार स्वरूप 2500 रू0 जिला पंचायत अध्यक्ष ने 1100 रूपये, 200 रूपये सुघर सिंह जिला स्काउट मास्टर तथा ग्राम प्रधान आशीष यादव ने 500 रूपये देकर सम्मानित किया।

मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या ने जनपद के समस्त अध्यापकों से आग्रह किया कि स्कूल चलो अभियान की मुहिम को घर-घर जाकर अभिभावकों से आग्रह कर बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने का कार्य करें क्योंकि शिक्षा ही व्यक्ति के व्यक्तित्व को पूर्णतः बदल देती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के महत्व को घर-घर जाकर बतायें और एक नई दिशा दी जाये। शिक्षा ज्ञान का माध्यम है, शिक्षित व्यक्ति में हीरे जैसी चमक होती है। आज सभी लोग यहां से संकल्प लेके जायें कि सभी लोग बच्चों का दाखिला अवश्य करायें। जिसके पास मंजिले हैं उसी के पास रास्ता है।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्री रामपाल ने उपस्थित मुख्य अतिथि एवं जन प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोंगो ने अपना अमूल समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया है। इसी तरह एक-एक विद्यालय गोद लिये जाने का आवाहन भी किया। आज कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा-6 की छात्राओं को नैन्सी, आकांक्षा, कूर्ती को प्रशस्ति पत्र देकर मा0 मंत्री जी एवं मा0 विधायक जी एवं जिलाधिकारी महोदय ने सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित बबेरू विधानसभा सदस्य अजय कुमार, दिलीप, खण्ड शिक्षाधिकारी, कार्यक्रम संचालक विभूकान्त त्रिपाठी, इन्द्रवीर सिंह सहित गणमान्य नागरिक एवं नन्हे, मुन्हे बच्चे उपस्थित रहे।

स्मार्ट फोन पाकर खुशी से झूम उठे आईटीआई के छात्र

  • आईटीआई छात्र-छात्राओं को विधायक ने बांटे गए टैबलेट और स्मार्ट फोन

बांदा। सोमवार को शासन के निर्देश पर युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण का सिलसिला लगातार जारी है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में समारोह के बीच सदर विधायक ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किए। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में सोमवार को आयोजित भव्य समारोह में बांदा और पैलानी के प्रशिक्षार्थी छात्र-छात्राओं को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण किया। इसके पूर्व विधायक समेत प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

सदर विधायक ने कहा कि विधान सभा चुनाव के दौरान प्रदेश के युवाओं से किए गए वादे के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण किया जा रहा है। सदर विधायक ने सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि इसका सदुपयोग ऑनलाइन पढ़ाई में करें। इसके अलावा छात्रों को नौकरी की पढ़ाई के साथ जीवन के मूल्य समझने वाली पढ़ाई भी करनी चाहिए। बिना मूल्यों का जीवन व्यर्थ है।

कहा कि जिस सरकार ने दूरदर्शी सोच रखते हुए छात्रों को टैबलेट उपलब्ध कराए है, उस सोच को युवा वर्ग साकार करें और देश निर्माण में सकारात्मक योगदान दें। सदर विधायक ने योगी सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभान्वित होने का आह्वान किया। मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने प्रशिक्षार्थी छात्र-छात्राओं को आधुनिक युग में स्मार्ट फोन और टैबलेट की उपयोगिता बताई। इस मौके पर संयुक्त निदेशक एमके कुलश्रेष्ठ, नोडल प्रधानाचार्य आरके मौर्य, दयाराम, प्रेम कुमार, कमाक्षी सिंह, रेनू निगम, मंजू यादव समेत तमाम छात्र-छात्राएं व स्टाफ उपस्थित रहा।

कृषि महाविद्यालय के छात्रों को राज्यमंत्री ने बांटे स्मार्टफोन और टेबलेट

सोमवार को कैप्टन बद्री प्रसाद सभागार जिला पंचायत परिसर बांदा में जिला परिषद कृषि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन टेबलेट वितरण के अंतर्गत समस्त छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन टेबलेट वितरित किए गए कार्यक्रम अध्यक्ष जिला पंचायत/प्रबंधक जिला परिषद कृषि महाविद्यालय बांदा सुनील सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में रामकेश निषाद  राज्यमंत्री जल शक्ति उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रकाश द्विवेदी सदर विधायक बाँदा उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में माननीय अतिथियों एवं जनप्रतिनिधि गणों के द्वारा अपने संबोधन में सभी छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताया कि शिक्षा के दृष्टिकोण से योजना तकनीकी शिक्षा में कितने सहायक तथा महत्वपूर्ण है इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य संतोष गुप्ता, अजय सिंह पटेल, विवेकानंद गुप्ता, दीपक सिंह गौर, दिलीप सिंह, ब्लाक प्रमुख बड़ोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती मंजू देवी श्रीमती रेखा देवी मीराबाई पटेल इंद्रजीत राजाराम विश्वकर्मा भरत सिंह सदाशिव अनुरागी तथा कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र गुप्ता और समस्त शिक्षण शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


जिला अस्पताल के काटकर मनाया गया नन्ही बच्चियों का जन्मदिवस

बांदा। सोमवार को नवेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम महिला जिला महिला चिकित्सालय में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू सहित जिला चिकित्सालय स्टाफ ने केक काटकर चार नन्ही, मुन्ही बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जन्म प्रमाण पत्र वितरित किये गये तथा भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की लाभार्थी परक योजनाओं से संतृप्त भी कराया। कार्यक्रम में अधीक्षक जिला चिकित्सालय पुरूष डॉ0एस0 एन0मिश्रा, डॉ0 चारू गौतम, तहसीलदार सदर पुष्पक सहित सम्बन्धित मेडिकल विभाग उपस्थित रहा।

प्रतापगढ़ के तहसीलकर्मी की हत्या के विरोध में कर्मचारियों ने दिया धरना

अतर्रा/बांदा। प्रतापगढ़ जनपद के तहसील लालगंज में उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव द्वारा वरिष्ठ सहायक तहसीलदार सुनील कुमार शर्मा की हत्या किए जाने की घटना के विरोध में उत्तर प्रदेशीय मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर धरना देते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। बीते दिनों प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील के उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह यादव द्वारा वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार शर्मा की पीट-पीटकर 2 अप्रैल की शाम चिकित्सालय में हत्या किए जाने की घटना के विरोध में उत्तर प्रदेशीय मिनिस्ट्रियल कलेक्टर कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी के आवाहन पर तहसील के कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए तहसील प्रांगण में धरने पर बैठकर विरोध जताया।

इसके अलावा कामकाज ठप कर घटनाओं की जोरदार निंदा करते हुए उन्होंने आरोपी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव की तत्काल गिरफ्तारी व बर्खास्त किए जाने सहित मृतक सुनील कुमार शर्मा के आश्रितों को 10000000 मुआवजे आदि की मांग की उप जिला अधिकारी वीरेंद्र कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपकर 1 सप्ताह के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आगे आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी इस अवसर पर नायब नाजिर महिषी देवी, माल बाबू कामता प्रसाद, सहायक राजस्व लेखाकार शिखा मिश्रा, उप जिलाधिकारी पेशकार प्रशांत तिवारी, सहायक राजस्व लेखाकार राजेश पांडे, तहसीलदार पेशकार अनुराग शुक्ला, प्रभारी लालाराम पांडे आदि मौजूद रहे।

लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस जोरदार प्रदर्शन

  • राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

बांदा। पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ रहे पेट्रोलियम के दाम और बढ़ती महंगाई के विरोध में सोमवार को राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन करते अपनी मांगों का राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा कर कहा कि महंगाई से आम आदमी त्रस्त है और केंद्र सरकार सुनने के लिए तैयार नहीं है। कांग्रेस का प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक पेट्रोलियम पदार्था के दामों पर अंकुश नहीं लग जाता है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे ‘लालू’ की अगुवाई में कांग्रेसियों का जत्था नारेबाजी करता हुआ कलक्ट्रेट पहुंचा। यहां धरना देकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। जोरदार नारेबाजी के बीच राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे जिलाध्यक्ष ने कहा कि पेट्रोल की कीमतें सौ को पार कर गई हैं।

महंगाई से आम आदमी त्रस्त है और केंद्र सरकार सुनने के लिए तैयार नहीं है। कांग्रेस का प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक पेट्रोलियम पदार्था के दामों पर अंकुश नहीं लग जाता है। कहा कि देश में लगातार बढ़ती महंगाई के साथ चुनावी नतीजों के बाद भाजपा सरकार का आए दिन पेट्रोल-डीजल की दरों में बढ़ोतरी करने के निर्णय के खिलाफ कांग्रेस का महंगाई मुक्त भारत अभियान तब तक चलता रहेगा, जब तक सरकार तेल का खेल बंद नहीं कर देती। कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई से आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ रहा है। कोरोना काल के दौरान कारोबार पर असर पड़ा था और लोगों को नौकरी तक गंवानी पड़ी थी। कर्ज के बोझ तले पहले ही आम आदमी दबा हुआ है और ऐसे में सरकार की मनमानी चल रही है। महंगाई बढ़ाकर आम आदमी का शोषण किया जा रहा है।

वरिष्ठ कांग्रेसी संकटा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 26 प्रतिशत तक घट चुके हैं, लेकिन मोदी सरकार पिछले 8 दिनों में 7 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा चुकी है। सरकार द्वारा जनता को बताना चाहिए कि आखिर चुनाव में दाम क्यों नहीं बढ़ते और चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल व अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ाकर जनता से वसूली क्यों चालू हो जाती है। इस मौके पर बी.लाल, कैलाश बाजपेई, बल्देव प्रसाद वर्मा, गोविंद त्रिपाठी, राजेश गुप्त पप्पू, केशव पाल, सनी पटेल, धीरेंद्र सिंह, रफत खां, डा.केपी सेन, अशरफ उल्ला रंपा, जिलानी दुर्रानी, अशोक वर्धन कर्ण,  राजकुमार गर्ग, अफसाना बेगम, रेखा वर्मा, चंदा देवी, नाथूराम सेन, छेदीलाल धुरिया, सुखदेव गांधी, शब्बीर सौदागर, मुन्नू देवी, शिवभूषण विश्वकर्मा,  उवैद उल्ला आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ