TOP FIVE NEWS : ठेकेदार की लापरवाही से गहराया पेयजल संकट; सीएमओ ने जमालपुर की परखी हकीकत




अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

ठेकेदार की लापरवाही से गहराया पेयजल संकट

नरैनी/बांदा। बेतहासा गर्मी में ग्रामीण लगातार पेयजल के लिए परेसान हैं। गांव में जलापूर्ति के लिए पांच लाख लीटर की पानी की टँकी भी लगी हैं। लेकिन ठेकेदार के लापरवाही से गांव में जल की आपूर्ति नही हो पा रही। पूर्व में ग्रामीणों द्वारा उच्चधिकारियों को समस्या समाधान की मांग करने के बावजूद समस्या लगातार बरकरार हैं। पनगरा गांव में ग्रामीणों को  पेयजल समस्या से छूटकारा दिलाने के लिए गांव के बाहर पांच लाख लीटर छमता की पानी टँकी निर्मित कराई गई। निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद टँकी के संचालन की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को दे दी गयी थी। कार्य शेष रह जाने के चलते बीते वर्ष जल निगम द्वारा गांव में पाइप लाइन बिछाने सहित घर घर कनेक्शन देने का काम किया गया।

लेकिन कार्य में मानक विहीन मैटेरियल लगवा ठेकेदार द्वारा प्रति कनेक्शन के हिसाब से विभाग के अधिकारियों के रहमोकरम से भुगतान करवा लिया। टँकी के संभालने के जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को दे ठेकेदार अपना माल मैटेरियल लेकर चला गया। ग्राम पंचायत के मौजूदा प्रधान द्वारा टँकी का संचालन शुरू कराया गया। लेकिन पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हो जाने के बावजूद गांव के ऊँचाई के इलाकों में मौजूद लोगों को पानी नहीं मिला।जिसकी शिकायत लोगो ने अधिकारियों के यहां दर्ज कराई। अभी वर्तमान में पाइप लाइन कई जगह छत विछत हो जाने व मुख्य जगहों में वाल न लगने से कई मुहल्लों में पानी की सप्लाई का कार्य बाधित है।

इधर ग्राम पंचायत के द्वारा टँकी का रखरखाव सही तरीके से न करा पाने की स्थिति में करोड़ो रूपये की लागत से बनकर तैयार पेयजल व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं। ग्रामीण लगातार पेयजलापूर्ति के लिए परेसान हैं। ग्राम सभा की बाइस हजार की आबादी के लिए सिर्फ दो पानी के टैंकरों द्वारा दिन के समय कुछ मोहल्लों को पानी उपलब्ध कराए जाने का कार्य ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा हैं।इस बारे में कई बार सहायक अभियंता राजेन्द्र से जानकारी लेने का प्रयास किया लेकिन फोन नही रिसीव किया।

साइंटिस्ट बने प्रभात ओझा, रोशन किया क्षेत्र का नाम

  • देश में 44 वी रैंक किया हासिल

बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत छोटे से गांव तिलौसा का रहने वाला छात्र राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा साइंटिस्ट के पद पर चयनित हुआ है। जो पूरे देश में 44 वी रैंक हासिल किया है, जिससे अपने गृह जनपद व मामा के घर पहुंचने पर फूल माला पहनाकर बैंड बाजा के साथ स्वागत किया। और उज्जवल भविष्य की कामना किया हैं। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत तिलौसा गांव के रहने वाले छात्र प्रभात ओझा पुत्र प्रेम किशोर जो लखनऊ में रहकर पढ़ाई करता था। जिसमें राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा साइंटिस्ट के 44 वी रैंक लाकर बांदा जनपद के बबेरू तहसील का नाम रोशन किया है। और आज शुक्रवार को अपने ननिहाल बबेरू कस्बे के आगमन पर छात्र को फूल माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कराकर छात्र का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर ननिहाल पहुंचने व साथ-साथ अन्य रिश्तेदार एवं कस्बे के गणमान्य लोग पहुंचकर फूल माला पहनाकर उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

वहीं छात्र प्रभात ओझा ने मीडिया से बात करते हुए कहा की मेहनत करने से सफलता जरूर हासिल होती है। और आज मैंने मेहनत करके यह जो 44 वी रैंक मिली है। यह मैं अपने माता-पिता एवं गुरुजनों श्री देता हूं, कि जो समय समय पर मुझे मार्गदर्शन मिलता रहा। जिससे आज मैं यह मुकाम हासिल किया, वहीं छात्र प्रभात ओझा के मामा गजेंद्र द्विवेदी के द्वारा बताया गया, की क्षेत्र के छात्रों एवं युवाओं को एक सीख मिलेगी। की एक छोटे से गांव का रहने वाला छात्र साइंटिस्ट बना है। और पूरे गांव और तहसील का नाम रोशन किया है। और मैं अन्य युवाओं से कहना चाहूंगा कि अगर मेहनत करके पढ़ा लिखा जा सकता है।

दस्तक अभियानः सीएमओ ने जमालपुर की परखी हकीकत 

  • जिले में 30 अप्रैल तक चलेगा दस्तक अभियान

बांदा। जिले में 15 अप्रैल से शुरू हुआ दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने शुक्रवार को जमालपुर गांव में अभियान का जायजा लिया है। अभियान के दौरान उन्होंने पाया कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर दस्तक दे रही हैं। घरों के बाहर स्टीकर लगाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नागरिकों को अपने आसपास गंदे पानी को न एकत्रित होने देने की भी सलाह दी जा रही है। 

सीएमओ ने स्वास्थ्य टीम को निर्देशित किया कि टीबी, बुखार, कोविड व कुपोषण के संभावित रोगी मिलते ही आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उनके घर के बाहर स्टीकर लगाएं। मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही तत्काल उपचार के लिए ले जाया जाए। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि जिले में टीबी, कुपोषण और मौसमी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की तलाश की जाए। इलाज के साथ उनके आसपास बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाई जाए। 

आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मुख्य जिम्मेदारी

जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार ने बताया कि दस्तक अभियान में मुख्य जिम्मेदारी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सौंपी गई है। प्रशिक्षित फ्रंटलाइन वर्कर्स घर-घर भ्रमण कर रोग नियंत्रण व उपचार के लिए नागरिकों को जागरूक कर रहे हैं। अभियान के अंतर्गत कुपोषित बच्चों व विभिन्न रोगों के लक्षण युक्त व्यक्तियों का चिन्हीकरण कर सूचीबद्ध भी किया जाएगा। 

मुख्य रूप से बुखार, इंफ्लुएंजा लाइकइलनेस, टीबी व कुपोषित बच्चों पर विशेष फोकस है। एक हफ्ते से ज्यादा बुखार या खांसी वाले लोगों, कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुपोषित बच्चों की सूची बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को सौंपी जाएगी। इसके माध्यम से बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में रेफर किया जा सकेगा। इसी तरह टीबी के मरीजों की सूची क्षय रोग विभाग को भेजी जाएगी।

भाजपा प्रत्याशी ने यूक्रेन देश में फंसे हुए छात्र के घर तक पक्का सड़क बनवाने की मांग

  • जिला पंचायत अध्यक्ष को लिखा पत्र

बबेरु/बांदा। बबेरू विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी से रहे, प्रत्याशी के द्वारा मरका थाना क्षेत्र के समगरा गांव के कोटेदार के पुरवा के रहने वाले छात्र जो यूक्रेन देश में फंसा हुआ था। जो नहर के पास से उसके मकान तक पूरा कच्चा रास्ता है, जिससे बरसात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उसको पक्का बनवाने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष को पत्र लिखकर पक्का सड़क बनवाई जाने की मांग किया है।

 बबेरू विधानसभा क्षेत्र के मरका थाना क्षेत्र अंतर्गत समगरा गांव पर कोटेदार के पुरवा का रहने वाला आलोक चंद्र जो यूक्रेन देश में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से अपने गांव पहुंचा है। जिसमें यूक्रेन के छात्र आलोक चंद्र के घर का संपर्क मार्ग कच्चा एवं जर्जर है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे, अजय सिंह पटेल के द्वारा रास्ता को पक्का बनवाए जाने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल को पत्र लिखा है। और कच्चे रास्ते को पक्का रास्ता बनवाए जाने की मांग किया है।

पूर्व विधायक के भाई समेत चार पर हत्या का मुकदमा

  • मृतक युवक के पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
  • रामनवमी रात को रेलवे ट्रैक पर मिला था युवक का शव

अतर्रा/बांदा। बांदा कस्बे में तीन दिन पहले मिली रात में युवक अतुल गुप्ता उर्फ शुभम पुत्र जगदीश गुप्ता निवासी नरैनी रोड अतर्रा का सव रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ जिस पर पूर्व विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी के भाई समेत चार लोगों के खिलाफ पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया पुलिस मामले की जांच कर रही है बताते चलें कि कस्बे के नरैनी रोड निवासी अतुल गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता का शव रामनवमी की रात रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ था। किस पर स्वजन ने पूर्व विधायक के भाई पूर्व प्रधान मॉडल्स शाप संचालक राजा द्विवेदी  अतर्रा सौरभ उर्फ हनुवा पुत्र श्रीकांत  मोहल्ला शास्त्री नगर, महिंद्र एजेंसी के मैनेजर राजेंद्र द्विवेदी कर्वी जनपद बांदा चित्रकूट व बउरा के विरुद्ध हत्या कर शव रेलवे ट्रैक में फेंकने का आरोप लगा रहा था जिस पर गुरुवार रात पुलिस ने पिता जगदीश की तहरीर में चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के मुकदमा दर्ज किया है।

थाना प्रभारी हरि शरण सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी बताते चलें की रामनवमी के पर्व पर घर से जुलूस के लिए निकला मृतक अतुल के पिता ने घटना के बाद पुलिस को तहरीर दी थी की मृतक ट्रेन के द्वारा बांदा से अतर्रा रहा था उसी समय घटना हो गई लेकिन अब हत्या की तहरीर वा दर्ज हुए मुकदमा व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक को आई चोटें घटना को आत्महत्या से हत्या की ओर लिए जा रही है थाना पुलिस भी मॉडल शॉप के मालिक सहित वहां के कर्मचारियों के इर्द-गिर्द जांच की सुई घूम रही है हालांकि थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है किसी भी हालत में दोषी लोग बक्से नहीं जाएंगे। खाना पुलिस ली पिता की तहरीर पर आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ