अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
डीएम के औचक निरीक्षण में नदारत मिले अफसर
- जिलाधिकारी ने अधिकारियों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
बाँदा। प्रदेश के मुख्यमंत्री का फरमान जिले के अधिकारियों पर कोई खास असर नहीं छोड़ पा रहा है। जनता से मिलने के समय पर ही ज्यादातर अधिकारी नदारत रहते हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने सुबह 10.30 बजे ही कलेक्ट्रेट परिसर सहित कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान कई प्रशासनिक अधिकारियों के कमरों में ताले लटकते मिले। ऐसे में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बताते चलें कि मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी के अधीनस्थ अधिकारियों के कार्यालय हैं। जिस समय जनता की समस्याओं की सुनवाई का समय होता है। उस समय सारे अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों से गायब थे और सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय में 10.30 बजे तक ताला लटकता रहा। निरीक्षण करने पहुंचे डीएम अनुराग पटेल यह नजारा देखकर अचंभित रह गए। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। दीवार को शुक्रवार को जिला अधिकारी अनुराग पटेल सुबह 10.15 बजे कलेक्ट्रेट परिषद के कार्यालय, कोषागार एवं चकबंदी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।
नगर मजिस्ट्रेट के कक्ष में 10.30 बजे तक ताला लगा हुआ पाया गया। निरीक्षण के दौरान उमाकांत त्रिपाठी अपर जिला अधिकारी (वित्त व राजस्व) अमिताभ यादव अपर जिला अधिकारी (न्यायिक) एमपी सिंह अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) केशव नाथ गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट, पीके शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दिनेश बाबू, मुख्य कोषाधिकारी अजीत सिंह, सहायक कोषाधिकारी, विनोद कुमार वर्मा बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी एवं मंजू अग्रवाल प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट अनुपस्थित पाए गए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा।
साथ ही निर्देशित किया कि प्रतिदिन अपने-अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित होकर शासकीय कार्यों का संपादन करें। बताते चलें कि सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों के कार्यालयों में समस्या लेकर लोग पहुंचते हैं। शासन के भी निर्देश है कि इस अवधि में जनता की समस्याओं को सुनकर अधिकारी उनका निस्तारण करें लेकिन जो समय जनसमस्याओं के निस्तारण का होता है।उस समय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में अनुपस्थित रहते हैं। जिससे जन समस्या लेकर आने वाले लोग निराश होकर लौट जाते हैं।
परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में तैनात करें पुलिस बलः एसपी
- नरैनी थाने का एसपी ने किया वार्षिक निरीक्षण
- अराजकतत्वों व हिस्ट्रीशीटरों पर दिए कार्यवाही के निर्देश
बांदा। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा नरैनी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, थाना मालखाना, मेस व बैरिक आदि का जायजा लिया। इस दौराना एसपी अभिनंदन ने थाना अभिलेखों का अद्यावधिक करने तथा विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश। इसके अलावा एसपी ने अराजक तत्वों, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा अवैध शस्त्रों का संग्रहण करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देश भी दिऐ। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने नरैनी थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया।
प्रभारी निरीक्षक नरैनी को निर्देशित किया गया कि सारे अभिलेखों को अद्यावधिक कर लिया जाए । पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया गया तथा महिला हेल्प पर आये प्रार्थना पत्रों तथा उनके निस्तारण के बारे में जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा मालखाना, मेस, बैरिक तथा थाना परिसर आदि का भी निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना नरैनी को निर्देशित किया गया कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक बुलाकर बातचीत की जाए ताकि त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके तथा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्दों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए। साथ ही अराजक तत्वों, हिस्ट्रीशीटर व टॉपटेन अपराधियों, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा अवैध शस्त्रों का संग्रहण करने वाले अभियुक्तों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
- लंदन में सहभागिता प्रमाण पत्र से किया गया सम्मानित
बांदा। सेवर्स आफ लाइफ संस्था को इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड तथा वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड लंदन में सहभागिता प्रमाण पत्र से सम्मनित किया गया। यह सम्मान लखनऊ में आयोजित समारोह में के संस्था के प्रबंधक सलमान खान को प्रदान किया गया। जनपद की सेवर्स आफ लाइफ संस्था समाज के प्रति पूरी तरह से आत्मसमर्पित होकर सेवारत है। संस्था से जुड़े सदस्य गंभीर रूप से रक्त की कमी से पीड़ित मरीजों की जान बचाने में अपना सतत योगदान रक्तदान करके कर रहे हैं।
इन्ही उल्लेखनीय सेवाओं को ध्यान में रखते हुए लखनऊ के गोमती नगर स्थित बौद्ध शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सेवर्स आफ लाइफ संस्था के प्रबंधक सलमान खान को एडीजीपी उत्तर प्रदेश पुलिस विनोद कुमार सिंह ने इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड तथा वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड लंदन का प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।
इस दौरान श्री खान ने इसका श्रेय समाज के प्रति सेवारत सभी सक्रिय सदस्यों को दिया। कहा कि भविष्य में भी यह संस्था अपने उत्कृष्ट कार्यों से असहायों की सेवा करती रहेंगी। इस कार्यक्रम में निफा के सचिव गुरमीत सचदेवा, अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह पुन्नू व सेवर्स आफ लाइफ के अभय सिंह, कृष्ण कुमार अवस्थी, आदित्य मिश्रा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
डीआर पब्लिक स्कूल में बच्चों को बांटे गये अंकपत्र
- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को दिये गये पुरस्कार
बांदा। शुक्रवार को डीआर पब्लिक इण्टर कालेज, तिन्दवारी रोड़, बाँदा में अंकपत्र वितरण समारोह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबन्धक श्रीमती श्रुति भारद्वाज, प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी रहे। इसके अलावा मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती गीता सिंह तथा समस्त अध्यापकगण व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्रीमती गीता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा प्रधानाचार्य ने सरस्वती माता की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ायी। प्रबन्धक ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्रीमती गीता सिंह ने अपने भाषण में कहा कि समाज निर्माण के लिए एक शिक्षक का महत्व सबसे अधिक होता है। एक शिक्षक ही है जो विद्यार्थी के जीवन में सही मार्गदर्शन करता है। उन्होंने विद्यार्थी की सफलता में शिक्षक के योगदान को श्रेष्ठ कहा।
कार्यक्रम में आगे कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को ट्राफी तथा प्रमाण पत्र प्रदान करके विद्यार्थियों को उत्साहवर्द्धन किया गया। अन्त में प्रबन्धक महोदया ने वृक्षारोपण किया तथा छात्र/छात्राओं को पर्यावरण की सुरक्षा की शपथ दिलायी। कार्यक्रम के दौरान पीयूष द्विवेदी अनुप तिवारी शरद तिपाठी कुलदीप त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.