विशेष संवाददाता
बांदा। डा० सादिक ज़मा, डा० हर्ष भार्गव के संरक्षण में पिछले चार वर्षों से सेवर्स ऑफ लाइफ नाम से संचालित ब्लड डोनर ग्रुप के अध्यक्ष सलमान खान को डाक्टर हर्ष भागव की पुत्री डाक्टर मेघना भार्गव ने एक लैपटॉप भेंट किया। डाक्टर मेघना भार्गव ने कहा की सेवर्स ऑफ लाइफ बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है आज के दौर के हिसाब से ये ग्रुफ आधुनिक संसाधनों के साथ आगे बढ़ सके इस लिए ये लैपटॉप भेंट किया गया है।
इस अवसर पर पर सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान ने बताया कि सेवर्स ऑफ लाइफ ब्लड डोनर ग्रुप में लगभग 800 आठ सौ युवा जुड़े हैं जो पिछले चार वर्षों से लगातार रक्तदान कर के मरीजों की जान बचाने का कार्य कर रहे है इस ग्रुप के सदस्यों के द्वारा अब तक लगभग एक हज़ार लोगों की जान बचाई जा चुकी है।
डाक्टर मेघना भार्गव के द्वारा संस्था को लैप टॉप भेंट किये जाने पर संस्था ने उनका आभारी व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डाक्टर सऊद उज़ ज़मा (सादी भाई) डाक्टर हर्ष भार्गव, संस्था के अध्यक्ष सलमान खान, ज्वाइंट सैक्रेटरी अभय सिंह, आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.