- खप्टिहा के खंड 100/3 में बंद ओटीपी के बावजूद हो रहा था खनन
- खनिज अधिकारी ने माफियाओं के विरुद्ध पैलानी थाने में दी तहरीर
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। जिले में बहने वाली नदियों की कोख खाली कर दोनों हाथों से धन समेटने वाले माफिया जहां एक ओर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं वहीं पुल बनाकर जलधारा रोकने से भी बाज नहीं आ रहे। एक बार की कार्यवाही के बाद भी माफियाओं के हौसले पस्त नहीं हुए। पैलानी तहसील के ग्राम खप्टिहाकलां स्थित खंड संख्या 100/3 में शुक्रवार को एसडीएम पैलानी और जिला खनिज अधिकारी ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारकर जहां अवैध पुल को ध्वस्त करा दिया वहीं बंद ओटीपी के बावजूद खनन का कार्य होते मिला। जिस पर अफसरों ने कड़ी नाराजगी जताई है। माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही के लिए खनिज अधिकारी ने पैलानी थाने में तहरीर दी है।
पैलानी तहसील के ग्राम खप्टिहाकलां में जेएस इंटरप्राइजेज द्वारा खंड संख्या 100/3 का संचालन किया जा रहा है। करीब ढाई माह पहले इस फर्म के संचालकों ने केन नदी पर अवैध पुल बनाकर जब वाहनों का आवागमन शुरू किया तो मीडिया की पहल पर अफसरों ने इस खंड में छापा मारकर न केवल पुल को ध्वस्त करा दिया बल्कि खदान पर भी लाखों रुपये का जुर्माना किया था। इस कार्यवाही के बाद भी माफियाओं की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा। जल्दी से जल्दी धन समेटने के चक्कर में इन माफियाओं ने एक बार फिर से दुस्साहस दिखाते हुए केन नदी पर अवैध पुल बनाते हुए वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया।
ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार को एसडीएम पैलानी सुरभि शर्मा और जिला खनिज अधिकारी सौरभ गुप्ता भारी पुलिस बल के साथ खंड संख्या 100/3 पहुंचे और जलधारा के बीच बनाए गए पुल को पूरी तरह से ध्वस्त करा दिया। बताते हैं कि बंद ओटीपी के बावजूद खदान से ओवरलोड ट्रक निकाले जा रहे हैं। इनमें इतनी बालू भरी जाती है कि रोड तक पहुंचाने के लिए ट्रकों में पीछे से जेसीबी के जरिए धक्का लगवाया जाता है। प्रशासन की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि खंड संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए पैलानी थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस ने मौके से कांटे के पीछे से कई ओवरलोड ट्रक भी पकड़े हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.