बांदा जनपद की सात मुख्य खबरों को पढ़ें एक नजर में

 

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

मिशन के शक्ति के तहत छात्राओं को दी गई जानकारियां

बांदा। उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के अन्तर्गत जेपी शर्मा इण्टर कालेज बबेरु में आज एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे विद्यालय की छात्राओं को मिशन शक्ति के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही उनके अधिकार एवं कर्तव्यों की चर्चा भी की गई बालिकाओं को उनके प्रति होने वाले अपराधों के प्रति जागरुक किया गया तथा किसी भी प्रकार के अपराध के लिए बेहिंचक उनकी शिकायत मोबाइल सेल साइबर सेल एवं नजदीकी थानों में तथा हेल्प डेस्क पर करने के प्रति उन्हे प्रोत्साहित किया । जिससे सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के प्रति प्रारम्भ की गई मिशन शक्ति योजना को गति प्रदान की जा सके। साथ समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे दोयम दर्जे के व्यवहार तथा अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई जा सके। 

इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों एवं महिला शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग के साथ साथ संकल्प भी लिया कि ऐसे किसी भी अपराध के प्रति उनकी शिकायतों को थानों से लेकर माननीय मुख्यमन्त्री जी तक अवश्य करेंगे। प्रधानाचार्य जी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को साहस के साथ किसी भी परिस्थिति का सामना करने तथा किसी भी तरह के अपराध होने की स्थिति में कक्षाध्यापक सहित उन्हे अवगत कराने की बात कही साथ ही हर परिस्थिति मे उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन भी दिया। 

समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने भी छात्राओं को यह भरोसा दिलाया कि उनके साथ किसी भी तरह के होने वाले अपराध में उनके साथ खड़े ही नहीं वरन उन्हे न्याय दिलाने के लिए थाने से लेकर सरकार तक उनकी बात अवश्य पहुंचायेगें मौक़े में प्रधानाचार्य डा. श्याम मनोहर राव, नीरज मिश्र, राजेश तिवारी, प्रद्युम्न कुमार सिंह, शिक्षिका प्रभा सिंह, रमा तिवारी, किरन सिंह आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


टीम बनाकर करें थाना समाधान दिवस की शिकायतां का निस्तारणः डीएम

  • डीएम, एसपी ने थाने में सुनी फरियादियों की समस्याएं

बांदा। शनिवार को सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस कोतवाली नगर एवं कोतवाली देहात में जिलाधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा संयुक्त रूप से बैठक आने-वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राजेन्द्र सिंह सेखावत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात बृजेश चन्द्र यादव सहित कानूनगो, लेखपाल सहित व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस कोतवाली नगर में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों के रजिस्टर एवं उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में कुल 06 मांमले आये।

 जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त टीम गठित कर निस्तारित करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिये गये। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि जो भी शिकायतें/प्रार्थना पत्र प्राप्त होते है, उनका गुणवत्तायुक्त निस्तारण करते हुये पंजिका में स्पष्ट रूप से अंकित किया जाये। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये जिससे ज्यादा से ज्यादा जनसामान्य को जानकारी प्राप्त हो सके और उनकी शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस कोतवाली देहात में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों के रजिस्टर एवं उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में कुल 06 मांमले आये। जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त टीम गठित कर निस्तारित करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिये गये। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि जो भी शिकायतें/प्रार्थना पत्र प्राप्त होते है, उनका गुणवत्तायुक्त निस्तारण करते हुये पंजिका में स्पष्ट रूप से अंकित किया जाये। 

शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक हो यह सुनिश्चित किया जाये।सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के दौरान निधि सिंह, अध्यक्ष निर्माण कार्य समिति ग्राम पंचायत पचनेही द्वारा नवीन परती ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग की गई। जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली देहात व राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि संयुक्त रूप से जाकर तत्काल कब्जा हटवाना सुनिश्चित करें।

पुलिस पर जानलेवा हमले के मामले में दर्जनभर से ज्यादा पर मुकदमा

  • चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • अन्य गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश

बांदा। नोटिस तामिला कराने गए सिपाहियों पर जानलेवा हमला करने वाले 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस मामले में 3 महिलाओं सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के के बाद अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली क्षेत्र के सिमौनी पुलिस चौकी अंतर्गत पड़री गांव की है। शुक्रवार को सिमौनी चौकी के कांस्टेबल बृजेश कुमार (27), सुखबीर सिंह (27), सलमान खां (28) और प्रवेश (25) बलवा आदि की धाराओं में वांछित आरोपियों केशव प्रसाद यादव, धनरेश, जोगेंदर, फूलचंद्र, रामरूप आदि के घर नोटिस थमाने गए थे।उनके न मिलने पर पुलिस कर्मियों ने आरोपियों के दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर दिया। इस पर आरोपियों के परिजन और ग्रामीण आ गए और पुलिस कर्मियों से उलझने लगे।

पुलिस के मुताबिक कुछ ही देर में गांव के कई महिला-पुरुष लामबंद होकर लाठी-डंडों से लैस होकर आ गए और चारों पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस कर्मी लहूलुहान हो गए। कांस्टेबल सुखवीर ने आरोप लगाया कि मोबाइल छीन लिया। पुलिसकर्मियों ने बताया कि अचानक दबंगों के हमले से बचने के लिए सभी वहां से भागे और ग्राम प्रधान के घर पहुंचकर जान बचाई। फिर उनकी सूचना पर अन्य थानों की पुलिस भारी दलबल के साथ गांव आई। तबतक हमलावर फरार हो चुके थे।

घायल पुलिस कर्मियों से सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा, कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाठक भारी फोर्स लेकर गांव पहुंच गए और घायल सिपहियों को अस्पताल पहुंचाया।  इस बारे में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि नोटिस तमिला कराने गए सिपाहियों पर हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा कर लिया गया है तथा अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

दूसरे की लाईसेंसी बंदूक सहित एक गिरफ्तार

बांदा। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किसी अन्य का लाइसेंसी शस्त्र लेकर घटनास्थल पर पहुंचे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार अभियुक्त शिव शंकर यादव पुत्र स्वर्गीय भरोसा यादव निवासी गुमाई थाना अतर्रा को बीती रात सीएचसी गेट कस्बा अतर्रा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लाइसेंसी शस्त्र डीबीबीएल गन 12 बोर व एक कारतूस बेल्ट जिसमें 5 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व 12 अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।

पुलिस ने यह भी बताया कि बसपा की पूर्व जिलाध्यक्ष कल्ली रत्नाकर पत्नी शिवदयाल रत्नाकर निवासी ग्राम पुनाहुर थाना बिसंडा जनपद बांदा के नाम लाइसेंसी शस्त्र है। इस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 139/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या 140/22 धारा 30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पकड़े गए अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय भेजा गया।

जांच में अपात्र राशन कार्ड धारक पाये जाने पर होगी वसूली

बांदा। जिलाधकारी अनुराग पटेल ने राशन कार्ड धारकों से कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत जिनके पास मोटर कार, ट्रैक्टर, सौ वर्ग मीटर से अधिक प्लॉट अथवा मकान, एयर कंडीशन, हार्वेस्टर, पांच केवी या अधिक क्षमता का जनरेटर, 7.5 एकड़ से अधिक जमीन, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस, आयकर दाता, शहरी क्षेत्र में परिवार की आय तीन लाख, ग्रामीण क्षेत्र में पूरे परिवार की आय मिलाकर दो लाख प्रतिवर्ष, सरकारी कर्मचारी को इस योजना के लिए अपात्र घोषित किया गया है। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे जितने भी अपात्र राशन कार्ड धारक हैं 1 सप्ताह के अंदर संबंधित विभाग में कार्ड जमा कर दें अन्यथा की स्थिति में अपात्र राशन कार्ड धारकों से बाजार के दामों पर वसूली की जाएगी।

बावरा मन पुस्तक का हुआ विमोचन

बांदा। शनिवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा में शिक्षाशास्त्र एमए द्वितीय वर्ष की प्रतिभाशाली होनहार लेखिका छात्रा प्रियंका गुप्ता की स्वलिखित किताब बांवरा मन जो स्वनिम दर्पण पत्रिका प्रकाशन कि ओर से प्रकाशित करवाई गई है। उस पुस्तक बावरा मन का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके मुख्य अतिथि रहीं। प्राचार्या डा दीपाली गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में डा शशिभूषण मिश्र विभागाध्यक्ष हिंदी व अकील अहमद खान सह संरक्षक चिराग़ फाउंडेशन उपस्थित रहे। इस पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन डा सबीहा रहमानी जी के द्वारा किया गया। जिन्होंने कहा कि जो रचता है, वह बसता है।हमें लिखने की कोशिश करना चाहिए। डॉ अंकिता तिवारी ने कहा लेखन एक उत्कृष्ट कार्य है। विमोचन में उपस्थित सम्मानित विद्वत जनों डा जयंती सिंह, डा मो अफज़ल, डा अंकिता तिवारी ने भी प्रियंका गुप्ता की किताब बावरा मन पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

सफाई व्यवस्था में लारवाही के विरोध में समाजसेवियों ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन

अतर्रा/बांदा। कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के घुम्मा तालाब राम सरोवर में सफाई व्यवस्था में पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही के विरोध में समाजसेवी अधिवक्ता व राजनीतिक दलों के लोगों ने बुद्धि शुद्ध यज्ञ में प्रशासन को सद्बुद्धि के लिए आहुति दी। अधिशासी अधिकारी श्रीराम सिंह ने समाजसेवियों की पहल पर सफाई अभियान के दिए निर्देश। पालिका का चला झाडू। लंबे समय से कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के घुम्मा तालाब राम सरोवर पालिका प्रशासन की उपेक्षा का शिकार होने से कचरा वा गंदगी का ढेर बना हुआ है एक और जहां जिला अधिकारी तालाबों के सुंदरीकरण हुआ जल स्रोत बचाने की मुहिम छेड़े हुए हैं वही यह तालाब में लगा गंदगी का ढेर सवालिया निशान मुहिम में लगा रहा है। 

आस्था का केंद्र से जुड़े होने से उक्त तालाब में नगर पालिका प्रशासन वा जिला प्रशासन द्वारा सफाई व्यवस्था में की जा रही घोर उपेक्षा के विरोध में चलो मुक्तिधाम करे श्रमदान के संयोजक अधिवक्ता व समाजसेवी सूरज बाजपेई के नेतृत्व में प्रशासन के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ के आवाहन में नगर के समाजसेवी, अधिवक्ता व राजनीतिक दलों के लोगों के लोगों ने पहुंच कर सद्बुद्धि यज्ञ में प्रशासन के सद्बुद्धि के लिए अपनी अपनी आहुति दी। पंडित रामदयाल शास्त्री ने राम सरोवर में वैदिक रीति रिवाज से मंत्र उच्चारण के द्वारा हवन करवाया।

यजमान के रूप में श्री बाजपेई सहित कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता विक्की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अर्जुन मिश्रा पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव अधिवक्ता संघ महासचिव मनोज द्विवेदी समाजसेवी मोहम्मद नसीम कैलाश नाथ बाजपेई, राकेश गुप्ता, अविरल पांडेय, शशि भूषण बाजपेई, सोमचंद जाटव मुन्ना भैया, छोटू त्रिपाठी, पप्पू तिवारी आदि लोगों ने हवन में आहुति देकर तालाब के सुंदरीकरण व साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर पालिका प्रशासन को  सद्बुद्धि देने के लिए ईश्वर से कामना की।

वही अधिशासी अधिकारी अपनी सफाई टीम के साथ मौजूद रहकर सफाई की शुरुआत करते हुए जहां सफाई नायक  को रोज सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिए हैं वहीं पालिका की गंदगी फैलाने वाले लोगों को नोटिस व जुर्माने की चेतावनी दी है। उक्त कार्यक्रम अध्यक्ष श्री बाजपेई बताया कि एक सप्ताह पहले तहसील दिवस में तालाब के साफ-सफाई के लिए ज्ञापन दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई उन्होंने आगे नगर वासियों से वा सामाजिक संगठनों से श्रमदान की अपील करते कई दिनों तक अभियान जारी कर तालाब को साफ़ स्वच्छ बनाने की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ