छात्रा छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट किया गया वितरित

श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण डॉ. अवधेश प्रकाश शर्मा स्मारक पीजी कालेज नसीपुर मंसारा परिसर में रामखेलावन महाविद्यालय शेषपुर व गंगा देवी महाविद्यालय कोठी का संयुक्त रूप से स्मार्ट फोन व टेबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत रहे जिनका स्वागत महाविद्यालय के प्रशासक श्री विवेक प्रताप सिंह ने माल्यार्पण कर किया। श्री रावत ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी दौर में महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की थी जिसमें लगभग एक करोड़ छात्र-छात्राओ को स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण किया जाना था जिसको धरातल पर उतारने का कार्य तेजी से चल रहा है।

संस्था के प्रबंधक राजकुमार शर्मा ने कहा कि स्मार्टफोन व टेबलेट का दुरुपयोग नही करके सदुपयोग करे। जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल एवं गौरवमय हो उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गरीब किसानो व छात्र छात्राओं के हित के लिए तमाम सारी जनकल्याण कारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका सीधा लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है। जिला कार्यवाह वीरेंद्र सिंह जी ने कहा कि  आप लोगो को सरकार के द्वारा स्मार्ट फोन व टेबलेट निशुल्क दिया गया है इसका उचित उपयोग कर देश व प्रदेश के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी आपकी है।

देश दुनिया से जुड़कर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए उचित माध्यम है।करीब 1000 स्मार्टफोन व टेबलेट का निःशुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर हैदरगढ़ तहसीलदार, कालेज प्रबंधक राजकुमार शर्मा, प्रशासक विवेक प्रताप सिंह, मण्डल अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला, रजनीश शर्मा, फार्मेसी विभागाध्यक्ष अरुण, सत्यप्रकाश शर्मा , सीताराम समेत समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ