राष्ट्र के सम्मान और उत्थान के लिए सदैव खड़ा है यदुकुल
विशेष संवाददाता
गोरखपुर। आज श्री कृष्णा धर्म ट्रस्ट के द्वारा गोकुल अतिथि भवन में यदुकुल शिरोमणि समागम व श्रीकृष्ण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि परमवीर चक्र से सम्मानित योगेंद्र सिंह यादव ने कहा की अहिर रेजीमेंट हक है हमारा और हमें गर्व है कि यादव समुदाय देश हित में अपने आप को बलिदान करने के लिए तत्पर है। पूरे राष्ट्र में हम एक महा अभियान चलाने जा रहे हैं अहिर रेजीमेंट स्थापना के लिए। कार्यक्रम को सेवानिवृत्त न्यायाधीश महेंद्र प्रताप यादव ने यदुकुल के चौमुखी विकास के लिए सर्जनात्मक प्रयास के लिए आवाहन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कृष्ण धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक काली शंकर ने कहा कि यदुकुल के लोग राष्ट्रवादी सोच के लोग हैं और राष्ट्र के विकास में उनका अहम योगदान है परंतु दुर्भाग्य की बात है कि वर्तमान नेताओं ने यदुकुल के लोगों का केवल उपयोग कर उन्हें वोट बैंक में तब्दील कर दिया अब यह नहीं होगा। हम सभी जाति धर्मों का सम्मान करते हुए यदुकुल के उत्थान के लिए समर्पित और संकल्पित हैं।
यदुकुल शिरोमणि समागम में संकल्प लेकर निम्नलिखित प्रस्ताव पास किए गए-
- अहीर रेजिमेंट की स्थापना किया जाए।
- श्रीमद्भागवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कर शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।
- ग्वाला भाइयों और उनके परिवारों को सरकार नि:शुल्क हेल्थ कार्ड व बीमा दे तथा उन्हें मिनी डेरी खोलने हेतु ब्याज मुक्त ऋण व अनुदान दिया जाए।
- जब भी हम यादव समाज के लोग एक दूसरे से मिले "जय श्रीकृष्ण" बोलकर एक दूसरे का अभिवादन करें।
- यदुकुल के ऐतिहासिक व स्वर्णिम इतिहास को व्यवस्थित व प्रमाणित ढंग से विश्व पटल पर प्रस्तुत करने हेतु एक शोध कमेटी का गठन करना।
- कुरुक्षेत्र में जहां वीर अभिमन्यु वीरगति को प्राप्त हुए थे वहां पर वीर अभिमन्यु की प्रतिमा स्थापित कराना।
- यदुकुल समाज में आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व खिलाड़ियों तथा आर्थिक रूप से कमजोर वह विभिन्न गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों और आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों की बच्चियों के विवाह में सहयोग व सहायता हेतु "श्रीकृष्ण सहायता कोष" की स्थापना करना।
- यादव समाज के मसीहा यादव गांधी स्वर्गीय चौधरी राजित सिंह यादव जिन्होंने आजीवन यदुकुल के हित में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया उस महान व्यक्तित्व को "यादव पितामह" की संख्या देने का प्रस्ताव करते हैं।
- प्रत्येक जिले में एक नारायणी सेना का गठन होगा जो अपने यादव समाज के हक अधिकारों व प्रत्येक यादव परिवार के सुख दुख में सहायता के लिए खड़ी रहेगी।
- यादव समाज के हक अधिकार और हितों के लिए किसी भी जाति धर्म के लोग, कोई भी सरकार, कोई भी पार्टी या संगठन आवाज उठाएगी अथवा कार्य करेगी हम यादव समाज के लोग भी उनकी मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे।
- यादव समाज की ऑनलाइन डायरेक्टरी, राष्ट्रीय सोशल नेटवर्किंग व वैवाहिक पोर्टल Yadukul. com तथा यादव समाज की विभिन्न गतिविधियों और समाचारों के लिए YadavTv. com तथा शुद्ध दूध, दही व घी उपलब्ध कराने हेतु DoodhDahi .in लांच करने का प्रस्ताव।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय पहलवान रामाश्रय यादव ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में चौधरी मोहित यादव नेपाल के सांसद प्रमोद यादव दूरदर्शन केंद्र गोरखपुर के कार्यक्रम प्रमुख विजेंद्र नारायण सेवानिवृत्त न्यायाधीश महेंद्र प्रताप यादव, अशोक यादव महाराजगंज, योगेंद्र जिज्ञासु, राजेंद्र यादव, आकाश यादव, श्रीराम यादव आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.