आदर्श बजरंग इंटर कालेज में योग शिविर का आयोजन
बांदा। आदर्श बजरंग इंटर कालेज बांदा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के क्रम में योग गुरु श्री बिंद कुमार सिंह अवकाश प्राप्त सूबेदार ने योगाभ्यास कराया एनसीसी कैडेटों का उत्साहवर्धन ने अपनी उपस्थिति देकर किया आज के योगाभ्यास में 98 एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे विद्यालय की तरफ से प्रधानाचार्य मेज़र मिथलेश कुमार पाण्डेय द्वारा सभी को स्वल्पाहार कराया गया । मंगल प्रसाद चीफ आफिसर एनसीसी कैडेट्स पीयूष मिश्रा रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।
आयुर्वेद चिकित्सालय में योग शिविर का आयोजन
बांदा। प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी के मिशन निदेशक,आयुष सचिव श्री सुखलाल भारती ,एवं आयुर्वेद निदेशक प्रो.एस.एन.सिंह व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.नीरेन्द्र बहादुर सिंह व प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सुनील दत्त द्विवेदी के मार्गदर्शन में संचालित योग आयुर्वेद चिकित्सालय गौरी कला द्वारा योगाभ्यास के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु स्थानीएं मुख्य विकास खंड अधिकारी सेविकाएं,आंगनवाडी कार्यकत्री,वा सहायिका एवं अन्य महिलाओं को प्राणायाम का अभ्यास कर उसकी उपयोगिता,और योग करने से शारीरिक एवं मानसिक स्तर पर होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया।। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त गांव जसपुरा के निवासी एवं हमारे पत्रकार शिवम सर राकेश सिंह एवं विनोद कुमार सिंह श्रीमती मंजुला शालू जी मधु सोनी निर्मला देवी विजय रानी गुड़िया एवं अन्य गांव वासी साथ में ब्लॉक उपस्थित कर्मचारी रहे।
अटल भूजल योजनांतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
पैलानी/बांदा। विकास खंड जसपुरा के ग्राम पंचायत सिकहुला में आज रविवार को अटल भूजल योजनांतर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण में अटल भूजल योजना के उद्देश्य जल सुरक्षा च्रक एवं कन्वर्जन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।कार्यक्रम में आई ई जी एक्सपर्ट अटल भूजल अखिलेश पांडे,सत्र प्रभारी जिला ग्राम्य विकास संस्थान बाँदा चन्द्र किशोर एवं मास्टर ट्रेनर कमल मिश्रा सहित ग्राम सिकहुला के ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.